सर्दियों की हल्की धूप भले ही शरीर को गर्माहट और सुकून देती हो, लेकिन यह त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकती है। लंबे समय तक धूप में रहने से त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, जिससे चेहरा रूखा और बेजान लगने लगता है। ऐसे में गुलाब और चावल से बना स्क्रब एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है, जो टैनिंग को कम करके त्वचा को निखारने में मदद करता है। गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक देते हैं और उसे हाइड्रेट रखते हैं। गुलाब की पंखुड़ियां डेड स्किन हटाने और स्किन टोन को समान बनाने में मदद करती हैं। वहीं, चावल में मौजूद विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स और अमिनो एसिड त्वचा को पोषण देकर उसे चमकदार बनाते हैं। चावल का आटा एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो डेड स्किन हटाकर स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाता है। अगर आप सर्दियों में टैनिंग से छुटकारा पाना चाहते हैं और त्वचा की खोई हुई चमक वापस लाना चाहते हैं, तो गुलाब-चावल स्क्रब को अपनी स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं इस स्क्रब को बनाने और लगाने का तरीका और साथ ही आपको बताएंगे त्वचा के लिए इसके फायदे।
गुलाब और चावल से बने स्क्रब के फायदे- Rose Rice Scrub Benefits
- गुलाब और चावल के प्राकृतिक गुण त्वचा से टैनिंग हटाने का अच्छा उपाय है। इससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है।
- यह स्क्रब त्वचा से डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
- गुलाब त्वचा को हाइड्रेट रखता है और उसे मुलायम बनाता है।
- सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए यह स्क्रब फायदेमंद है।
- गुलाब और चावल दोनों ही त्वचा को पोषण देकर उसे नेचुरल ग्लो देते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा
टॉप स्टोरीज़
गुलाब और चावल का स्क्रब बनाने का तरीका- How to Make Rose Rice Scrub
सामग्री:
- 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब की सूखी पंखुड़ियों का पाउडर
- 1 चम्मच शहद
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
बनाने की विधि:
- चावल को बारीक पीसकर उसका आटा बना लें।
- गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को भी पाउडर बना लें।
- एक कटोरी में चावल का आटा और गुलाब पाउडर मिलाएं।
- इसमें शहद और गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
गुलाब और चावल के स्क्रब को लगाने का तरीका- How to Apply Rose Rice Scrub
- सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर 2-3 मिनट तक मसाज करें।
- 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इसके पोषक तत्व त्वचा में अच्छे से समा जाएं।
- इसके बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें और त्वचा को मॉइश्चराइजर से हाइड्रेट करें।
त्वचा को स्क्रब करने से पहले इन बातों का ख्याल रखें- Precautions Before Applying Scrub
स्क्रबिंग से त्वचा को साफ और मुलायम बनाया जा सकता है, लेकिन अगर सही तरीके से न किया जाए, तो यह त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। स्क्रब करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
- ड्राई स्किन के लिए क्रीमी और हाइड्रेटिंग स्क्रब बनाएं, जबकि ऑयली स्किन के लिए हल्का और जेल-बेस्ड स्क्रब बेहतर होता है।
- स्क्रब लगाने से पहले चेहरा धो लें ताकि धूल-मिट्टी हट जाए और स्क्रब अच्छे से असर करे।
- स्क्रब को लगाने से पहले हाथों को हल्का गीला रखें ताकि त्वचा पर ज्यादा रगड़ न लगे।
- तेज रगड़ने से त्वचा में जलन और रेडनेस हो सकती है, इसलिए स्क्रब को हल्के हाथों से गोल घुमाते हुए लगाएं।
- स्क्रबिंग के बाद त्वचा ड्राई हो सकती है, इसलिए स्क्रब के बाद मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है।
सर्दियों में धूप से होने वाली टैनिंग को दूर करने के लिए गुलाब-चावल स्क्रब एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को कोमल, चमकदार और टैन-फ्री बनाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।