सर्दियों में रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए लगाएं मलाई और शहद, जानें उपयोग का तरीका

Benefits Of Honey and Milk Cream For Dry Skin: चेहरे पर शहद और मलाई लगाने से आपको ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। जानें सर्दियों में कैसे करें इस्तेमाल।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के लिए लगाएं मलाई और शहद, जानें उपयोग का तरीका


Honey and Milk Cream For Dry Skin: सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। सर्दियों में लोगों की त्वचा पर रूखापन होना सबसे आम समस्या मानी जाती है। दरअसल, सर्दियों में ठंडी हवाएं और नमी की कमी से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। जब आप इस पर ध्यान नहीं देते है तो यह पहले खुरदरी होती है और फिर बाद में कटने-फटने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह की कॉस्मेटिक क्रीम उपलब्ध हैं। लेकिन, आप आसान और बेहद सरल घरेलू उपायों को अपनाकर भी सर्दियों में त्वचा के रूखेपन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप दूध से तैयार मलाई और शहद का उपयोग कर सकते हैं। इन दोनों का कॉम्बिनेशन हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और तेजी से रिपेयर होती है। मलाई और शहद को त्वचा पर लगाने से स्किन में निखार (Honey and Milk Cream For Dry Skin In Hindi) आता है। साथ ही, सर्दियों से जुड़ी अन्य समस्याओं में भी आराम मिलता है।

रूखी त्वचा के लिए क्रीम और शहद के फायदे - Rukhi Skin Ke Liye Gharelu Nuskhe

स्किन को मॉइस्चराइज करें

सर्दियों में त्वचा का रूखा होना एक आम समस्या मानी जाती है। दूध से प्राप्त मलाई में नेचुरल फैट होता है, जो मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है। वहीं, शहद त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है।

cream-and-honey-for-dry-skin-in 

डेड स्किन सेल्स को हटाएं

शहद में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं जो त्वचा से डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। क्रीम और शहद का मिश्रण त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करने में सहायक होता है।

जलन को कम करें

शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को चमकदार और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। क्रीम त्वचा को मुलायम बनाने का कार्य करती है। इससे रूखेपन के कारण ब्रेक यानी फटी त्वचा की जलन कम होती है।

सर्दियों के रूखेपन को दूर करने के लिए मलाई और शहद का उपयोग कैसे करें?

  • इसके लिए आप एक चम्मच ताजा मलाई ले लें।
  • इस मलाई करीब आधा चम्मच शहद मिलाएं।
  • तैयार पेस्ट को आप अपनी रूखी त्वचा पर लगा सकते हैं।
  • इसको करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद किसी मुलायम कपड़े हल्के गुनगुने पानी में भिगोकर पेस्ट को साफ कर लें।
  • कुछ ही दिनों में आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

Benefits Of Cream And Honey To Reduce Skin Dryness During Winters In Hindi: मलाई और शहद सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए एक बेस्ट उपाय माना जाता है। यह रूखी और बेजान त्वचा को फिर से चमकदार और स्वस्थ बनाता है। नियमित उपयोग से त्वचा सॉफ्ट बनती है। यदि, आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या या रोग है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस उपाय को आजमाएं।

Read Next

सर्दियों में फटी कोहनी पर लगाएं ये 5 तेल, रोज इस्‍तेमाल करने से मुलायम रहेगी त्‍वचा

Disclaimer