Doctor Verified

क्या बच्चे की त्वचा पर मलाई लगाना सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट से

Is malai good for baby skin: अक्सर बच्चों की त्वचा को मुलायम और नमी युक्त रखने के लिए भारतीय घरो में मलाई का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या ये सुरक्षित है, आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बच्चे की त्वचा पर मलाई लगाना सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट से


Is malai good for baby skin : भारतीय घरों में जब बच्चों की त्वचा की देखभाल की बात आती है, तो दादी-नानी सबसे पहले दूध और मलाई का जिक्र करती हैं। दादी-नानी का कहना होता है कि बच्चों की त्वचा पर मलाई लगाई जाए, तो यह रंगत को निखारने, त्वचा को कोमल, मुलायम और चमकदार (Malai Benefits for Skin) बनाती हैं। जब मेरे बेटे का जन्म हुआ था, तब मेरी बड़ी मामी ने भी मुझसे उसके चेहरे पर मलाई को घिस-घिसकर लगाने को कहा था।

हालांकि मैंने उनकी बात नहीं मानी, लेकिन उस समय मेरे दिमाग में पहला ख्याल ही यही आया था कि बच्चे के चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करना वाकई सुरक्षित होता है? (Is malai good for baby skin) मेरी तरह अगर आप भी न्यू मॉम हैं और आपके दिमाग में ये सवाल घूम रहा है, तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं।

 इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

क्या बच्चों के चेहरे पर मलाई लगाना सुरक्षित है- Is it safe to apply cream on children's faces

नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) के अनुसार, बच्चों की त्वचा पर मलाई लगाना भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है।लेकिन बच्चों की त्वचा वयस्कों की तुलना में बहुत नाजुक होती है। इसलिए घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज बच्चे की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं होती। एक्सपर्ट की मानें, तो जिन बच्चों की त्वचा जन्म से ही ड्राई होती है, उनके लिए मलाई फायदेमंद होती है। वहीं, ऑयली और सेंसेटिव स्किन वाले बच्चों के लिए मलाई नुकसानदायक होती है। मलाई में प्राकृतिक रूप से चिकनाई होती है, जो त्वचा पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ाकर कई स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकती है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

1 (69)

बच्चे की चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे- Benefits of Applying Cream on Baby's face

डॉ. चांदनी जैन गुप्ता की मानें तो, बच्चों की ड्राई स्किन पर मलाई लगाने से कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। मलाई त्वचा में नमी को लॉक करके पपड़ीदार स्किन से छुटकारा दिलाती है। आइए आगे जानते हैं बच्चों के चेहरे पर मलाई लगाने के अन्य फायदों के बारे में।

- मलाई में नैचुरल रूप से फैटी एसिड पाया जाता है। यह गहराई से त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जिससे वह नरम और कोमल बनी रहती है। विशेषकर सर्दियों में ड्राई होने वाली चेहरे के लिए मलाई बहुत फायदेमंद होती है।

- मलाई चेहरे के ऊपर मौजूद डेड सेल्स को हटाती है। बच्चे की चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करने से वह हेल्दी और चमकदार बनती है।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान 

- जिन बच्चों की स्किन ड्राई होती है। उनमें चेहरे पर खुजली, जलन और लालिमा की परेशानी भी देखी जाती है। इस तरह की परेशानियों से राहत दिलाने में भी मलाई बहुत फायदेमंद होती है। मलाई के पोषक तत्व त्वचा में नमी को लॉक करते हैं, जिससे खुजली और जलन की समस्या दूर होती है।

- कई बार धूप, धूल और मिट्टी में खेलने-कूदने के कारण छोटे बच्चों के गालों पर लालपन या रैशेज हो जाते हैं। इस स्थिति में भी मलाई बहुत फायदेमंद होती है। मलाई में मौजूद प्रोटीन और विटामिन त्वचा को ठंडक देते हैं और सूजन को कम करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह

बच्चों के चेहरे पर मलाई लगाते समय सावधानियां- Precautions while applying cream on children’s face

बच्चे के चेहरे पर मलाई लगाने के कई फायदे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इसलिए बच्चों के चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी होता है।

- अगर आप पहली बार बच्चे के चेहरे पर मलाई लगाने जा रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर लें। मलाई लगाने के बाद बच्चे के चेहरे पर 24 घंटे तक रिएक्शन देखें। अगर कोई लालपन, खुजली, या जलन हो तो इसका प्रयोग न करें।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए मोटा अनाज, सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

- बच्चों के चेहरे पर हमेशा ताजे दूध से निकाल ही मलाई लगाएं। फ्रीज में रखा हुई और बासी मलाई में बैक्टीरिया होते हैं, जो शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

- चेहरे पर मलाई लगाने के 2 घंटे बाद तक बच्चे को सीधे सूरज की रोशनी और धूल-मिट्टी में जाने न दें। इससे टैनिंग या जलन हो सकती है।

5-reasons-one-should-read-ingredients-in-baby-soap-inside

बच्चे के चेहरे पर मलाई कैसे लगाएं- How to apply cream on baby's face

  • सबसे पहले बच्चे के चेहरे को पानी और माइल्ड साबुन से साफ कर लें।
  • एक छोटा चम्मच ताजी मलाई निकाल लें।
  • अब अपनी उंगलियों से मलाई को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।
  • मलाई से चेहरे पर 1 से 2 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • बच्चे के चेहरे पर मलाई को 5 से 7 मिनट तक लगा हुआ रहने दें।
  • बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

डॉ. चांदनी जैन गुप्ता का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर मलाई लगाने के बाद अगर खुजली, रैशेज, पिंपल्स और सूजन की परेशानी होती है, तो पेरेंट्स को इस विषय पर तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे

निष्कर्ष

बच्चों के चेहरे पर मलाई लगाना एक पारंपरिक तरीका है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना जरूरी है। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको लालिमा, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है, इस विषय पर डॉक्टर से जरूर बात करे। ध्यान रहे कि बच्चों की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करना उनके लिए सुरक्षित नहीं हो सकता है।

FAQ

  • चेहरे पर मलाई लगाने के क्या नुकसान हैं?

    चेहरे पर मलाई लगाना एक पारंपरिक तरीका है। मलाई के पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग बनाते हैं। लेकिन चेहरे पर मलाई लगाने से कुछ संभावित नुकसान भी होते हैं। मलाई में सैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो त्वचा के पोर्स को बंद कर देते हैं। इससे चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है।
  • रोजाना चेहरे पर मलाई लगाने से क्या होता है?

    रोजाना चेहरे पर मलाई लगाने से पोर्स बंद हो जाते हैं। मलाई में प्राकृतिक तेल पाया जाता है, जो चेहरे पर ऑयल का प्रोडक्शन बढ़ाता है। रोजाना चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन पर पिंपल्स, एक्ने की परेशानी भी होती है। 
  • रात को चेहरे पर मलाई लगाकर सोने से क्या होता है?

    रात को चेहरे पर मलाई लगाकर सोना एक परंपरागत घरेलू नुस्खा है। रातभर चेहरे पर मलाई लगाकर सोने से त्वचा कोमल और मुलायम बनती हैं। रोजाना रात को मलाई लगाकर सोने से ड्राईनेस की परेशानी दूर होती है।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में बच्चों की त्वचा पर बेबी लोशन लगाने के 5 फायदे

Disclaimer