Why Old Baby Clothes are Perfect for Your New born baby: भारत और कई अन्य देशों में यह प्रथा रही है कि नवजात शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े पहनाए जाते हैं। दरअसल, भारत में जन्म के 6 दिन बाद तक न्यू बॉर्न बेबी को सिर्फ पुराने कपड़े ही दिए जाते हैं। 6 दिन के बाद पूजा-पाठ करने के बाद ही न्यू बॉर्न बेबी को नए कपड़े पहनाए जाते हैं। लेकिन वक्त के साथ न्यू बॉर्न बेबी को पुराने कपड़े की बजाय नए कपड़े पहनाए जा रहे हैं। आजकल के पेरेंट्स पुराने कपड़ों में गंदगी, बैक्टीरिया और कई प्रकार के कीटाणु होंगे यह कहकर न्यू बॉर्न बेबी को नए कपड़े पहना रहे हैं।
इतना ही नहीं बच्चे के जन्म से पहले महिलाएं खूब सारी शॉपिंग कर लेती हैं, कि जन्म के बाद वो बच्चों को इस तरह की ड्रेस पहनाएंगी और भी बहुत कुछ। हाल-फिलहाल में आपके घर में भी बच्चे का जन्म होने वाला है और आप उसे नए कपड़े पहनाने के बारे में सोच रही हैं, तो रुक जाइए। लखनऊ के गोमतीनगर स्थिति आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को पुराने कपड़े पहनाना ज्यादा फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं क्यों।
न्यू बॉर्न बेबी को क्यों पुराने कपड़े पहनाने चाहिए? - Why Old Baby Clothes are Perfect for Your New born baby
डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है कि जन्म के तुरंत बाद शिशु के लिए पुराने कपड़े पहनना क्यों जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से
1. शिशु की कोमल त्वचा का ख्याल
नवजात शिशु की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक और संवेदनशील होती है। नए कपड़े, विशेषकर जो फैक्ट्री में बनाए जाते हैं, उनमें रसायनों का उपयोग किया जाता है ताकि वे चमकदार और आकर्षक दिखें। कई बार धोने के बाद भी नए कपड़ों में यह रसायन रह जाते हैं। इस तरह के रयासन जब शिशु की त्वचा से संपर्क बनाते हैं, तो इसकी वजह से खुजली, जलन और कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। पुराने कपड़े कई बार धुले और मुलायम होते हैं, जो शिशु की नाजुक त्वचा को आराम पहुंचाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः शिशु के दिमागी विकास को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
2. संक्रमण से सुरक्षा
पुराने कपड़े बार-बार धुलने के कारण उनमें मौजूद किसी भी हानिकारक जीवाणु खत्म हो जाते हैं। वहीं नए कपड़ों में हो सकता है कि संक्रमण का खतरा अधिक हो क्योंकि वे अनगिनत हाथों से होकर गुजरते हैं और पूरी तरह से संक्रमणमुक्त नहीं होते हैं। इसलिए पुराने कपड़े संक्रमित बीमारियों के लिहाज से नवजात शिशु के लिए फायदेमंद हैं।
View this post on Instagram
3. आरामदायक और नरम
पुराने कपड़े मुलायम और आरामदायक होते हैं, जिससे शिशु को उनमें आराम महसूस होता है। नए कपड़े कई बार कड़े और रुखे हो सकते हैं, जो शिशु के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। नए कपड़ों के रुखेपन की वजह से शिशु को खुजली और जलन हो सकती है। इसके कारण वह चिड़चिड़ापन और गुस्सैलपन दिखा सकते हैं। वहीं, पुराने कपड़े आसानी से शरीर के अनुसार ढल जाते हैं और शिशु को आरामदायक महसूस कराते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
4. बजट के अनुकूल
बच्चे बहुत तेजी से बड़े होते हैं। ऐसे में अगर आप शिशु के लिए एक बार बहुत सारे नए कपड़े खरीद लेंगे, तो वह जल्दी-जल्दी छोटे हो जाएंगे। इसलिए अपने पास पहले से मौजूद कपड़ों का इस्तेमाल करके पैसे बचाएं, जिससे शिशु की अन्य जरूरी जरूरतों को पूरा किया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
5. पर्यावरण के प्रति जागरुकता
आज के समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। पुराने कपड़ों का पुनः उपयोग पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। नए कपड़ों के उत्पादन में प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग होता है और वे अधिक कचरा भी पैदा करते हैं। ऐसे में पुराने कपड़े पहनाने से पर्यावरण को बचाने में भी योगदान होता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान
निष्कर्ष
नवजात शिशु को पुराने कपड़े पहनाना एक प्राचीन परंपरा है, जो केवल सांस्कृतिक विश्वासों पर आधारित नहीं है बल्कि इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण भी हैं। पुराने कपड़े शिशु की त्वचा और संक्रमण के लिहाज से बहुत फायदेमंद होते हैं। इसलिए संभव हो तो जन्म के बाद कुछ समय तक शिशु को ज्यादा पुराने नहीं लेकिन 1 या 2 साल पहले इस्तेमाल किए गए कपड़े ही पहनाएं।