First Health Checkup For Newborn: नवजात शिशु की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इसलिए जन्म के बाद उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखना माता-पिता की प्राथमिकता होती है। नवजात शिशु की सेहत को ध्यान में रखते हुए, अक्सर माता-पिता के मन में यह सवाल उठता है कि नवजात शिशु का पहला हेल्थ चेकअप कब होना चाहिए। आपको बता दें कि नवजात शिशु का पहला हेल्थ चेकअप जन्म के तुरंत बाद ही किया जाता है। यह चेकअप बच्चे के स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और जरूरी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए बेहद जरूरी होता है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिशु हेल्दी है, उसे कोई समस्या नहीं है और उसे सही देखभाल मिल रही है। इस लेख में हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि नवजात शिशु का पहला हेल्थ चेकअप कब और क्यों किया जाता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के डफरिन हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ सलमान खान से बात की।
नवजात शिशु का पहला चेकअप कब होता है?- First Health Checkup For Newborn
शिशु का पहला हेल्थ चेकअप जन्म के तुरंत बाद, यानी पहले 1 से 5 मिनट के भीतर किया जाता है।
इसके बाद, जन्म के पहले 24 घंटों में और फिर डिस्चार्ज मिलने से पहले भी शिशु का चेकअप किया जाता है।
नवजात शिशु का पहला चेकअप क्यों जरूरी है?
- डॉक्टर शिशु के दिल की धड़कन, सांस लेने की क्षमता, त्वचा का रंग, मांसपेशियों की ताकत और प्रतिक्रिया की जांच करते हैं।
- यह सुनिश्चित करता है कि शिशु जन्म के बाद सामान्य रूप से प्रतिक्रिया कर रहा है।
- पहले चेकअप की मदद से, बच्चे में जन्मजात विकार या कोई अन्य समस्या होने की स्थिति में, उसे तुरंत पहचानकर इलाज शुरू किया जा सकता है।
- बच्चे का सही वजन और लंबाई उसके पोषण और विकास के लिए जरूरी है। इससे यह समझा जाता है कि शिशु सही तरीके से ग्रो कर रहा है या नहीं।
- जन्म के समय, शिशु को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी और पोलियो जैसे टीके दिए जाते हैं, जो उसे इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या शिशु को दूध में पानी मिलाकर देना सही है? जानें डॉक्टर से
नवजात शिशु के पहले चेकअप में क्या शामिल होता है?
नवजात का पहला हेल्थ चेकअप यह सुनिश्चित करता है कि शिशु को जन्म के बाद तुरंत सही देखभाल मिले। अगर कोई समस्या है, तो उसका तुरंत इलाज हो सके। साथ ही, माता-पिता को यह विश्वास मिलता है कि उनका बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित है। पहले चेकअप में इन चीजों पर ध्यान दिया जाता है-
- नवजात शिशु की पहली जांच में, शिशु की त्वचा का रंग, हृदय की गति, सांस, मांसपेशियों की जांच और प्रतिक्रिया को 0-10 के स्कोर पर मापा जाता है।
- शिशु के सुनने और देखने की जांच की जाती है।
- यह सुनिश्चित किया जाता है कि शिशु की त्वचा साफ हो और त्वचा में कोई इंफेक्शन न हो, साथ ही सभी अंग सही तरीके से काम कर रहे हों।
- शिशु के हार्ट की जांच और फेफड़ों की जांच भी की जाती है।
नवजात शिशु का पहला हेल्थ चेकअप बच्चे के स्वस्थ जीवन की ओर पहला कदम है। अगर शिशु के स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो, तो डॉक्टर से जरूर पूछें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।