Why taking vaccines during birth is important for kids : आपने अक्सर देखा होगा कि डॉक्टर जन्म के तुरंत बाद शिशु को मां या परिवार को नहीं सौंपते हैं। शिशु के जन्म के बाद पहले मेडिकल स्टाफ द्वारा शिशु का वजन किया है, कुछ वैक्सीन लगाई जाती है और विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट के बाद बच्चे को मां और परिवार को सौंपा जाता है। न्यू पेरेंट्स अक्सर यह सवाल करते हैं कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को कौन-कौन सी वैक्सीन दी जाती है और यह क्यों जरूरी है? न्यू पेरेंट्स के इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के कंसलटेंट डॉ. आकाश शुक्ला से बात की।
जन्म के तुरंत बाद शिशु को क्यों दी जाती है वैक्सीन?- Why is the vaccine given to the baby immediately after birth?
डॉ. आकाश शुक्ला का कहना है कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को वैक्सीनलगाने से यह न सिर्फ उसे गंभीर बीमारियों से बचाती है, बल्कि कई उनके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाती हैं। जन्म के तुरंत बाद शिशु को इम्यून सिस्टम और शरीर काफी नाजुक होता है। ऐसे में वैक्सीनेशन उन्हें बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए मोटा अनाज, सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे
जन्म के तुरंत बाद शिशु को कौन-कौन सी वैक्सीन दी जाती है?- Which vaccines are given to the baby immediately after birth?
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि जन्म के तुरंत बाद बीमारियों से बचाव के लिए शिशु को 3 वैक्सीन दी जाती है।
1. बीसीजी (BCG) वैक्सीन
जन्म के तुरंत बाद शिशु को सबसे पहले बीसीजी वैक्सीन दी जाती है। बीसीजी वैक्सीन शिशु को ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करती है। नवजात शिशु का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, इसलिए यह वैक्सीन उन्हें टीबी और फेफड़ों के संक्रमण से बचाव करने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
2. हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) वैक्सीन
शिशु के जन्म के पहले 12 घंटे के बीच हेपेटाइटिस बी वैक्सीन दी जाती है। हेपेटाइटिस बी वैक्सीन शिशु को हेपेटाइटिस बी वायरस से बचाती है। यह वायरस मुख्य रूप से लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। हेपेटाइटिस बी वायरस का संक्रमण मां से शिशु में प्रसव के दौरान हो सकता है। यह वायरस लिवर कैंसर और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। यही कारण है कि जन्म के तुरंत बाद शिशु को हेपेटाइटिस बी वैक्सीन देना जरूरी होता है।
3. पोलियो वैक्सीन (Oral Polio Vaccine - OPV)
पोलियो वैक्सीन शिशु को मुख्य रूप से पोलियोमाइलाइटिस नामक गंभीर बीमारी से बचाती है। यह बीमारी लकवे का कारण बन सकती है। पोलियो शिशु के विकास और उनकी मांसपेशियों को स्थायी रूप से प्रभावित कर सकती है। यही कारण है जन्म के तुरंत बाद शिशु को ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी जाती है। इतना ही नहीं, जैसे-जैसे शिशु की उम्र बढ़ती है, तो समय-समय पर ओरल पोलियो वैक्सीन की डोज दी जाती है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
जन्म के बाद शिशु का वैक्सीनेशन क्यों जरूरी हैं?- Why is vaccination of the baby necessary after birth?
- संक्रमण से बचाव : नवजात शिशु का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है, जिससे वे बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। जन्म के बाद शिशु को वैक्सीन लगाने से संक्रमण का खतरा कम होता है।
- लंबे समय तक सुरक्षा: जन्म के बाद तुरंत लगाई जाने वाली वैक्सीन शिशु को न केवल बचपन में बल्कि पूरे जीवन के लिए कुछ गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती हैं।
इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
निष्कर्ष
जन्म के तुरंत बाद शिशु को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी और पोलियो जैसी जरूरी वैक्सीन दी जाती हैं। यह न केवल उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाती हैं, बल्कि उनके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाती हैं। अगर न्यू पेरेंट्स होने के कारण आपके मन में वैक्सीन से जुड़ा कोई सवाल है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।