
Why are Respiratory Infections More Common in Children in Winter: सर्दियों को आम भाषा में लोग 'बीमारियों का घर' भी कहते हैं। आमतौर पर इस मौसम में हर उम्र के लोग बीमार हो ही जाते हैं, लेकिन बच्चे और बुजुर्गों पर ठंड का ज्यादा असर होता है। इसके पीछे की वजह कमजोर इम्यूनिटी को माना जा सकता है। हालांकि, आज हम बच्चों में दिखने वाली एक आम समस्या पर बात करेंगे। आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि सर्दियों के मौसम में बच्चों को रेस्पिरेटरी यानी सांस से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। इसमें सबसे आम परेशानी रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (Respiratory Infection) की होती है। बता दें कि सर्दियों के दौरान बच्चों में रेस्पिरेटरी इंफेक्शन का खतरा कई कारकों की वजह से बढ़ सकता है। ऐसे में आज हम डॉ. निखिल मोदी, सीनियर कंसल्टेंट, रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर, इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स से जानेंगे कि सर्दियों में बच्चों को रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा क्यों होता है?
सर्दियों में बच्चों को क्यों होता है रेस्पिरेटरी इंफेक्शन?- Why do Children get Respiratory Infections in Winters

जैसा हमने आपको बताया कि सर्दियों में संक्रमण फैलने के पीछे की बड़ी वजह कई वायरस को माना जाता है। दरअसल, सर्दियां इन वायरस को पनपने और बढ़ोतरी के लिए अनुकूल वातावरण देती हैं। ठंडे तापमान में राइनोवायरस, इन्फ्लूएंजा, आरएसवी और कोरोना वायरस जैसे वायरस ज्यादा पनपते हैं। साथ ही, ठंड में बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में बच्चे रेस्पिरेटरी समेत कई तरह के इंफेक्शन का सामना कर सकते हैं।
सर्दियों में किन कारणों से बढ़ता है सांस की समस्याओं का खतरा?- Reasons for Increasing the Risk of Respiratory Problems in Winter
कमजोर इम्यूनिटी
जैसा हमने आपको बताया है कि सर्दियों में आपको बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट करने पर ध्यान देना चाहिए। दरअसल, ठंडा तापमान बच्चों की वायरस से लड़ने की क्षमता को कम करता है। ऐसे में आपको बच्चों की डाइट में इम्यूनिटी बूस्ट करने वाले फूड्स को शामिल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 नेचुरल टिप्स, बीमारियों से होगा बचाव
पास रहने के कारण
सर्दियों में बच्चे ही नहीं, बड़े लोग भी गर्माहट के लिए ज्यादातर समय घर के अंदर रहना ही पसंद करते हैं। ऐसे में बच्चे ज्यादा समय परीजनों के पास रहते हुए बिताते हैं, जिससे वायरस आसानी से फैल सकता है। यही कारण है कि बच्चों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
वायरस ज्यादा फैलते हैं
बता दें कि सर्दियों में वायरस ज्यादा फैल सकते हैं। जैसे राइनोवायरस, कम तापमान में ज्यादा फैलता है। ऐसे में बच्चों को इंफेक्शन होने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है।
ड्राई एयर भी है वजह
सर्दियों में हवाएं ठंडी होने के साथ ड्राई भी होती हैं। ऐसे में नमी की कमी के कारण वायरस आसानी से फैल सकते हैं और बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं। इससे भी रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चे को अस्थमा वाली खांसी होने पर अपनाएं डॉक्टर के बताए ये उपाय, खांसी होगी कंट्रोल
बता दें कि बच्चों की इम्यूनिटी ज्यादा कमजोर होती है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम ज्यादा विकसित नहीं होता है। इसके अलावा, बच्चे अपने आसपास स्वच्छता का ख्याल नहीं रखते हैं। इस वजह से भी बच्चों को सांस से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप बच्चों को इन समस्याओं से बचाना चाहते हैं, तो उनके हाथों को अच्छी तरह साफ करें। इसके अलावा, उचित कपड़े और घर के अंदर की हवा को साफ रखने की कोशिश कर सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version