Doctor Verified

पालतू जानवरों से बच्चों को हो सकती हैं कई तरह की एलर्जी, जानें इनके लक्षण और कारण

भारत सहित दुनियाभर में लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को पालते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इन पालतू जानवरों की वजह से भी आपके बच्चों  को एलर्जी हो सकती है। आगे जानते हैं बच्चों को पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी के कारण और लक्षण के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
पालतू जानवरों से बच्चों को हो सकती हैं कई तरह की एलर्जी, जानें इनके लक्षण और कारण


Pet Allergy In Children in Hindi: कई जानवर आपके और हमारे घरों में किसी सदस्य की तरह ही रहते हैं। भारत के अलावा, दुनियाभर के अन्य देशों में कुत्ता, बिल्ली, चिड़िया, तोता, खरगोश, मछिलयां और गाय आदि का पालन किया जाता है। यह सभी पालतू जानवर घर के अंदर रहते हैं। ऐसे में हमें इन जानवरों से लगाव बढ़ जाता है और इन जावनरों को हम अपने साथ किसी सदस्य की तरह ही रखते हैं। लेकिन, छोटे बच्चों को पालतू जानवरों से कई तरह की एलर्जी हो सकती है। हालांकि, बच्चों में पालतू जानवरों से एलर्जी (Pet Allergy) होना एक सामान्य समस्या मानी जाती है, लेकिन इसे समय पर समझकर मैनेज किया जा सकता है। बच्चों और पालतू जानवर के बीच एक विशेष बॉन्ड बन जाता है, जिसकी वजह से इन्हें एक दूसरे से अलग करना भी मुश्किल हो सकता है। लेकिन, एलर्जी का कारण बनने वाले ट्रिगर को दूर करके ही आप बच्चों को एलर्जी से बचाव कर सकते हैं। इस लेख में यशोदा अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ दीपिका रुस्तगी से जानते हैं कि बच्चों को पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी के क्या कारण होते हैं, और इस स्थिति में बच्चों में क्या लक्षण दिखाई देते हैं?

पालतू जानवरों से एलर्जी क्यों होती है? - What is Pet Allergy In Children in Hindi

पालतू जानवरों से एलर्जी तब होती है जब किसी व्यक्ति या बच्चे का इम्यून सिस्टम पालतू जानवरों की त्वचा के कण, लार, मूत्र, या फर (बाल) को हानिकारक मानकर उसके खिलाफ प्रतिक्रिया करता है। यह प्रतिक्रिया विभिन्न प्रकार के लक्षण उत्पन्न कर सकती है, जैसे कि सांस लेने में समस्या या त्वचा पर खुजली, आदि।

symptoms-causes-of-pet-allergy-in-children-in

बच्चों में पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी के कारण - Causes Of Pet Allergy In Children in Hindi

एलर्जी उत्पन्न करने वाले तत्व (Allergens)

पालतू जानवरों की त्वचा (डैंडर), लार, मूत्र, और यहां तक कि उनके फर में छोटे-छोटे प्रोटीन होते हैं जो एलर्जी का कारण बनते हैं। जब ये एलर्जन हवा में मिलते हैं, तो वे बच्चों के रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में प्रवेश कर सकते हैं।

सफाई पर ध्यान न देना

पालतू जानवरों की साफ-सफाई का ध्यान न रखने से एलर्जन बढ़ सकते हैं, जिससे एलर्जी का खतरा बढ़ता है। कई बार घर के सदस्य शौक में जानवरों को पाल तो लेते हैं लेकिन वह उसकी साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया

जब बच्चों का इम्यून सिस्टम पालतू जानवरों से आने वाले एलर्जन को खतरनाक मानता है, तो यह हिस्टामिन नामक रसायन छोड़ता है। यह रसायन एलर्जी के लक्षणों को उत्पन्न कर सकता है।

आनुवंशिकता (Genetics)

यदि किसी बच्चे के परिवार के किसी सदस्य को पालतू जानवरों से एलर्जी की समस्या है, तो ऐसे में बच्चे को भी पालतू जानवरों से एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है।

बच्चों को पालतू जानवरों से होने वाली एलर्जी के लक्षण - Symptoms Of Pet Allergy In Children In Hindi

  • बच्चों को बार-बार छींक आना
  • गले में खराब महसूस करना
  • नाक का बहना
  • बच्चे की आंखों से पानी बहना या चिपचिपान होना
  • त्वचा में खुचली लगना
  • बच्चे की स्किन पर रैशेज या छोटे-छोटे दाने दिखाई देना, आदि।
  • बच्चे को पालतू जानवरों के करीब जाने के बाद हाथ धोने की आदत डालें।

इसे भी पढ़ें : दूध से एलर्जी होने पर बच्चों में दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें इस समस्या के मुख्य कारण

Pet Allergy In Children in Hindi: बच्चों में पालतू जानवरों से एलर्जी होना एक सामान्य समस्या है, लेकिन इसे सही देखभाल और समय पर इलाज से नियंत्रित किया जा सकता है। बच्चों को पालतू जानवरों से पूरी तरह दूर रखना हमेशा जरूरी नहीं है। सही स्वच्छता और डॉक्टर की सलाह से आप अपने बच्चे की सेहत और उनके पालतू जानवरों के साथ उनके संबंधों को संतुलित रख सकते हैं।

Read Next

क्या बच्चों को खांसी होने पर ब्रांडी पिलाना सेफ है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer