Doctor Verified

जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से

हिंदू धर्म में हर बच्चे का मुंडन कराया जाता है, लेकिन इसकी सही उम्र क्या होनी चाहिए इस विषय पर जानकारी दे रहे हैं डॉ. तरूण आनंद।
  • SHARE
  • FOLLOW
जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से


Bachche Ka Mundan Kaun Se Saal Mein Kare: हिंदू धर्म में हर कदम पर संस्कारों का वर्णन किया जाता है।  शास्त्रों के अनुसार, हर व्यक्ति को 16 संस्कार दिए जाते हैं और इसके लिए एक विधि की जाती है। मुंडन इन्हीं 16 संस्कारों में से एक है। मुंडन संस्कार कराना बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसा माना जाता है कि मुंडन करवाने से बच्चे को पुराने जन्मों के कर्ज और पापों से मुक्ति मिल है। वहीं, वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि मुंडन यानि की बालों को शेव करने से बाल घने और मोटे होते हैं। जब बात मुंडन करवाने की आती है, तो इसकी सही उम्र क्या है, इसको लेकर अक्सर कंफ्यूजन बनीं रहती है। कुछ परिवार में जन्म के 1 साल पूरे होने से पहले बच्चे का मुंडन कराया जाता है। तो कुछ परिवार में तीसरे साल में मुंडन कराया जाता है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की मुंडन की सही उम्र क्या है और मुंडन कराते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, यह जानना जरूरी है। आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।

जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन?- How long after birth should a Child's head be Shaved 

लखनऊ के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण आनंद का कहना है कि बच्चे के मुंडन की सही उम्र 1 से 3 साल के बीच होती है। इस दौरान जन्म के साथ शिशु के सिर में बने हुए रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिसके बाद बालों को शेव करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। इतना ही नहीं, जन्म के तुरंत बाद शिशु के सिर की हड्डियां गर्दन से सही तरीके से जुड़ी नहीं होती है। जिसके कारण शिशु को सिर इधर-उधर हिलता रहता है। ऐसे में शेविंग या मुंडन के लिए शिशु के सिर पर हाथ रखा जाए, तो इससे हड्डियों के डैमेज होने का खतरा रहता है। एक्सपर्ट के अनुसार, जन्म के तुरंत बाद अगर शिशु का मुंडन करवाया जाता है और ब्लेड लगने के कारण शिशु के सिर पर जरा भी खरोंच आती है, तो इससे दिमाग के डैमेज होने का खतरा रहता है। इसी कारण 9 से 11 महीने के बीच बच्चे का मुंडन कराने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही का फेस मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

mundan ceremony precautions

बच्चे का मुंडन कराते वक्त सावधानियां- Precautions while shaving the head of a child

बच्चे का मुंडन कराते समय माता-पिता को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसकी जानकारी डॉ. तरूण आनंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

- बच्चे का मुंडन करवाने से पहले माता-पिता एक अनुभवी नाई का चुनाव करें। ताकि बच्चे के सिर वाले हिस्से पर किसी तरह की खरोंच या गहरी चोट न आए।

- मुंडन के समय जिस भी ब्लेड या रेजर का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे एंटीसेप्टिक से पहले साफ करें। ऐसा करने से संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

 

- जिस भी जगह पर आप बच्चे का मुंडन करवा रहे हैं, उसे पहले सही तरीके से साफ करवाएं। साथ ही सैनेटाइजेशन भी कराए। ऐसा करने से बच्चे को इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा।

- मुंडन कराते समय बच्चा आप सिर इधर-उधर न हिलाएं, इसके लिए कोई खिलौना साथ रखें, ताकि उसका ध्यान भटकाया जा सके।

- मुंडन के बाद कम से कम 1 सप्ताह तक किसी भी तरह के केमिकल युक्त शैंपू और ऑयल का इस्तेमाल न करें। केमिकल वाले शैंपू बच्चे के सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसकी वजह से खुजली और जलन की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः जान्हवी कपूर की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है शहद और दही का फेस मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

- मुंडन के बाद सिर की त्वचा को आराम देने के लिए नारियल तेल जैसा कोई एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें।

डॉ. तरूण के अनुसार, जिन बच्चों के सिर में किसी तरह की एलर्जी है या वह पहले से ही किसी त्वचा संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, तो मुंडन या बच्चे की बालों की शेविंग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

Disclaimer