Doctor Verified

गर्मियों में बच्चों की त्वचा पर बेबी लोशन लगाने के 5 फायदे

Benefits of Using Baby Lotion for Dry Skin in Summer: गर्मियों में धूप, हीटवेव के कारण बच्चों की त्वचा ज्यादा ड्राई हो सकती है। ऐसे में बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से स्किन में नमी को लॉक करने में मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बच्चों की त्वचा पर बेबी लोशन लगाने के 5 फायदे

Benefits of Using Baby Lotion for Dry Skin in Summer: गर्मियों का मौसम बच्चों के लिए ढेर सारी मौज, मस्ती और धमाचौकड़ी वाला होता है। गर्मी की छुट्टियों में एक तरफ बच्चे खेलकूद करते हैं, तो दूसरी तरफ धूप, हीटवेव और पसीना उन्हें रैशेज, खुजली, लालपन, ड्राइनेस और गर्मी के दाने (Skin Problems in Summer) देकर जाते हैं। जाहिर सी बाता है कि बच्चों की त्वचा वयस्कों की तुलना में ज्यादा नाजुक होती है। इसलिए गर्मियों में होने वाली प्रॉब्लम से बच्चों की त्वचा को बचाने के लिए अलग लोशन की जरूरत पड़ती है।

गर्मी में बेबी लोशन न सिर्फ बच्चों त्वचा को नमी प्रदान करता है (Benefits of Baby Lotion), बल्कि उसे ठंडक, सुरक्षा और पोषण भी देता है। अब गर्मी ने तो अपना रुद्र रूप दिखाना शुरू दिया है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, गर्मियों में बच्चों की त्वचा पर बेबी लोशन लगाने के फायदों के बारे में।

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को प्राइवेट पार्ट को साफ करना होता है बहुत जरूरी, डॉक्टर से जानें इसका तरीका

1. त्वचा को देता है नमी- Baby lotion provides moisture to the skin

नई दिल्ली स्थित एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician , Elantis Healthcare, New Delhi) के अनुसार, गर्मियों में तेज धूप के कारण पसीना भी ज्यादा आता है। पसीना बच्चों की ऊपर त्वचा की नमी को कम कर देता है, जिससे वह खुरदरी और ड्राई नजर आती है। ऐसे में बेबी लोशन का इस्तेमाल करने से त्वचा पर नमी को लॉक होती है। इससे बच्चों की त्वचा मुलायम और हेल्दी नजर आती है।

baby-lotion-inside4

इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

2. संक्रमण से करता है बचाव- Baby lotion protects against infections

बेबी लोशन बच्चों की नाजुक त्वचा पर एक परत बनाती है। इससे धूल, हवा के बैक्टीरिया और मिट्टी के कण सीधे त्वचा से संपर्क नहीं बना पाते हैं और संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है। बेबी लोशन के पोषक तत्व स्किन की इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग बनाते हैं, जिससे संक्रमण की संभावना कम होती है।

3. रैशेज से बचाने में मददगार- Baby lotion helps in preventing rashes

गर्मी में धूप और पसीने में लंबे समय तक खेलने के कारण बच्चों की त्वचा पर घमौरियां और रैशेज की परेशानी भी देखी जाती है। इससे बचाव करने में भी बेबी लोशन फायदेमंद होता है। बच्चों की पीठ, जांघ और गर्दन पर बेबी लोशन लगाने से इसमें मौजूद सूदिंग एजेंट्स त्वचा को ठंडक देते हैं। इससे रैशेज से बचाव होता है। बेबी लोशन गर्मी में बच्चों की त्वचा पर बनने वाली पपड़ी को भी खत्म करती है।

इसे भी पढ़ेंः Homemade Cream for Baby Skin: बच्चों की स्किन पर लगाएं यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

4. त्वचा को दें ठंडक- Baby lotion soothes the skin

डॉ. चांदनी जैन का कहना है कि आज बाजार में मांग के कारण कई बेबी लोशन मौजूद हैं, जिन्हें बनाने के लिए खीरा, एलोवेरा और नीम जैसे प्राकृतिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी तत्व त्वचा को अंदर से ठंड़क पहुंचाते हैं। बच्चों की त्वचा को अंदरूनी ठंडक मिलने से चिड़चिड़ेपन, गुस्से और बैचेनी के परेशानी भी दूर होती है।

5. सनबर्न और धूप की जलन से राहत- Baby Lotion Sunburn & Sunburn Relief

अगर बच्चा कुछ देर तक धूप में खेलता है, तो उसकी त्वचा पर लालपन या सनबर्न जैसा नजर आ सकता है। सनबर्न और धूप के कारण होने वाली जलन को भी शांत करने में बेबी लोशन फायदेमंद होता है। बेबी लोशन के तत्व धूप की जलन को कम करते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, बेबी लोशन में एलोवेरा और नीम का इस्तेमाल किया गया है, तो ये टैनिंग को दूर करके त्वचा की प्राकृतिक रंगत बनाए रखने में सहायक होते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

5-reasons-one-should-read-ingredients-in-baby-soap-inside

बच्चों के लिए बेबी लोशन कैसे चुनें-  How to choose baby lotion for kids

डॉ. चांदनी जैन गुप्ता का कहना है कि गर्मी में बच्चों की त्वचा के लिए सही बेबी लोशन को चुनना जरूरी है। अगर बच्चे की त्वचा पर गलत बेबी लोशन को लगाया जाए, तो ये गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम को कम करने की बजाय बढ़ा सकता है। इसलिए बेबी लोशन चुनते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...

  • बेबी लोशन खरीदते वक्त लेबल पर पैराबेन और सल्फेट-फ्री जरूर पढ़ें। जिन पर ये चीजें न लिखी हों, तो उसका इस्तेमाल न करें।
  • बच्चों की त्वचा पर डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड और हाइपोएलर्जेनिक बेबी लोशन ही लगाएं।
  • एलोवेरा, कैलेंडुला, जोजोबा या शिया बटर जैसे प्राकृतिक तत्वों से बनाए गए बेबी लोशन का चुनाव करना ज्यादा बेहतर है।
  • बेबी लोशन के पैकेज पर अगर आर्टिफिशियल खुशबू या किसी अन्य प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया गया है, तो इसे खरीदने से बचें।

बच्चों की त्वचा पर बेबी लोशन कैसे लगाएं- How to apply baby lotion on baby's skin

- अगर बच्चा 1 साल से छोटा है, तो उसे हल्के गुनगुने पानी से नहलाने के बाद त्वचा पर लोशन से मालिश करें।

- लोशन से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और लोशन की नमी सही तरीके से लॉक होती है। इससे बच्चों की त्वचा लंबे समय तक मुलायम और हाइड्रेट नजर आती है।

- अगर बच्चा लंबे समय तक बाहर खेलता है, तो उसके हाथ, पैर और उन हिस्सों पर लोशन लगाएं, जो कपड़ों से ढकी हुई नहीं हैं।

- बाहर खेलने वाले बच्चों को नहलाने के बाद और रात को सोने से पहले बेबी लोशन लगाने से ज्यादा फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए मोटा अनाज, सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

निष्कर्ष

गर्मियों में बच्चों की त्वचा को नरम, मुलायम और संक्रमण मुक्त बनाए रखने में बेबी लोशन काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसके लिए पेरेंट्स को सही बेबी लोशन का चुनाव करना जरूरी है। अगर आप न्यू पेरेंट्स हैं, तो अपने बच्चे के लिए सही बेबी लोशन जरूर चुनें।

FAQ

  • क्या मैं बच्चे के चेहरे पर बेबी लोशन लगा सकती हूं?

    नहीं, बच्चे के चेहरे पर बेबी लोशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। बेबी लोशन शरीर के अंगों के लिए होते हैं न की चेहरे के लिए। बच्चों के चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों से ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए चेहरे पर बेबी क्रीम लगानी चाहिए।
  • बेबी क्रीम लगाने से क्या होता है?

    बच्चों की त्वचा नाजुक होती है। सही बेबी क्रीम लगाने से ये बच्चों की त्वचा को हाइड्रेट करती है और उसे रूखा या खुरदुरा होने से बचाती है।
  • क्या बेबी लोशन से एलर्जी हो सकती है

    अगर बच्चों की स्किन ज्यादा सेंसेटिव है, तो उन्हें बेबी लोशन से एलर्जी हो सकती है। बाजार में मौजूद बेबी लोशन की कुछ कंपनियां उसे बनाने के लिए पैराबन और कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल करती हैं। ये चीजें भी बच्चों की त्वचा पर एलर्जी का कारण बन सकती है।

 

 

 

Read Next

गर्मियों में बच्चों को छाछ पिलाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

Disclaimer