Homemade Cream for Baby Skin: बच्चों की स्किन पर लगाएं यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Homemade Baby Cream: सर्दियों में बच्चों की नाजुक त्वचा को केमिकल फ्री देखभाल देने के लिए आप बादाम और पेट्रोलियम जेली से क्रीम तैयार कर सकती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Homemade Cream for Baby Skin: बच्चों की स्किन पर लगाएं यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका


How to Make Baby Cream at Home steps and Benefits: बच्चों की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। बच्चों की स्किन का सही ध्यान न रखा जाए तो ये ठंडी हवाओं की वजह से डैमेज हो जाती है। अब बच्चे हम बड़ों की तरह अपनी बातें किसी से कह तो नहीं सकते हैं, ऐसे में मॉम का फर्ज बनता है कि उनका ध्यान रखें। बच्चों की स्किन को सर्दियों में होने वाले डैमेज से बचाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। हालांकि ज्यादातर बेबी प्रोडक्ट्स में केमिकल्स और कई तरह की आर्टिफिशियल खुशबुओं का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में न्यू मॉम कंफ्यूज हो जाती हैं कि आखिरकार बच्चों की स्किन के लिए क्या किया जाए।

इस बार सर्दियों में आप भी अपने बेबी की स्किन के लिए नेचुरल क्रीम की तलाश कर रही हैं, तो बाजार नहीं बल्कि अपने किचन को खंगालिए। जी हां इस बार सर्दियों में बच्चों की नाजुक त्वचा को केमिकल फ्री देखभाल देने के लिए आप बादाम और पेट्रोलियम जेली से क्रीम तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं बच्चों की स्किन के लिए घर पर क्रीम कैसे बनाएं।

How to Make Baby Cream at Home steps and benefits in Hindi

बच्चों के लिए घर में क्रीम बनाने की सामग्री

  • बादाम का तेल- 2 चम्मच
  • पेट्रोलियम जेली- 4 चम्मच
  • ग्लिसरीन- 10 चम्मच
  • मक्के का आटा

बच्चों के लिए घर में क्रीम बनाने की विधि

सबसे पहले एक छोटे पैन में 2 चम्मच पानी और बादाम का तेल गर्म करें।

एक बाउल में गर्म पानी और तेल डालें और इसमें मक्के का आटा डालें।

इस मिश्रण को अच्छे से तैयार करें और फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाएं।

इस मिश्रण में अंत में पेट्रोलियम जेली डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें। 

ध्यान रहे कि आपको पेस्ट को तब तक मिलाना, जब तक कि पेस्ट क्रीम की शक्ल न ले लें। 

क्रीम बनने के बाद इसे ठंडा होने तक साइड में रख दें। 

 त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए आपकी बेबी क्रीम तैयार हो चुकी है। 

आप इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में घर पर चुकंदर से बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम, मिलेगा गुलाबी निखार

How-to-Make-Baby-Cream-at-Home-steps-ins2

दूध और बादाम से बनाएं बच्चों के लिए क्रीम

इसके अलावा आप बादाम और दूध से भी बच्चों के लिए क्रीम बना सकती हैं। बादाम और दूध के पोषक तत्व बच्चों की स्किन को पोषण देकर त्वचा को मुलायम बनाते हैं। आइए जानते हैं दूध और बादाम से बच्चों के लिए क्रीम कैसे बनाएं।

सामग्री की लिस्ट

  • बादाम - 7 से 8 पीस
  • दूध - 2 से 3 चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

सबसे पहले एक बड़े बाउल में दूध निकाल लें और इसमें बादाम भिगो दें। 

रातभर कच्चे दूध में बादाम को भीगने दें और सुबह बादाम को छील लें। 

बादाम को छिलने के बाद इसे मिक्सर में बारीक पीस लें।

अगर आपको बादाम का पेस्ट ड्राई लगता है तो इसमें बचा हुआ दूध मिलाएं। 

इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालें और अच्छे से क्रीम की तरह तैयार करें। 

जब एलोवेरा, दूध और बादाम का मिश्रण क्रीम की तरह तैयार हो जाए तो इसे एयर टाइट कंटेंनर में स्टोर करें। 

एक बार बनाने के बाद आप इस क्रीम का इस्तेमाल 2 सप्ताह तक कर सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com 

Read Next

सर्दियों में नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स होने का कारण और इनसे बचने का घरेलू उपाय

Disclaimer