
Petroleum Jelly As Moisturizer: यह सोचकर हैरानी होती है कि हमारे घरों रखी छोटी-सी पेट्रोलियम जेली कितनी बड़ी बहस का कारण बन सकती है। सालों से इसे हर समस्या का हल कहा जाता रहा है, फटे होंठ हों, रूखी कोहनी हो, जलन हो या फिर मेकअप हटाना हो, पेट्रोलियम जेली को हमेशा काम आई है लेकिन जैसे-जैसे स्किनकेयर ट्रेंड्स बदल रहे हैं और लोग अपनी त्वचा को लेकर ज्यादा जागरूक हो रहे हैं, एक बड़ा सवाल बार-बार सामने आने लगा है कि क्या पेट्रोलियम जेली सच में मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल की जा सकती है? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने, हैदराबाद के यशोदा अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. पद्मजा (Dr. Padmaja, Senior Consultant Dermatologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad) से बात की-
इस पेज पर:-
क्या पेट्रोलियम जेली को मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं? - Can petroleum jelly be used as moisturizer
डॉ. पद्मजा बताती हैं कि पेट्रोलियम जेली एक occlusive moisturizer है, यानी यह त्वचा पर एक पतली परत बनाकर नमी को लॉक कर देती है। यह खुद त्वचा को हाइड्रेशन नहीं देती, बल्कि त्वचा में पहले से मौजूद नमी को बाहर जाने से रोकती है। इसी कारण यह सर्दियों, रफ स्किन या बहुत ज्यादा ड्राई जगहों में बेहद प्रभावी मानी जाती है। डॉ. पद्मजा के अनुसार, ''अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है या सर्दियों में फटने लगती है, तो पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम कर सकती है। यह त्वचा को सॉफ्ट और प्रोटेक्टेड रखने में काफी मदद करती है'', लेकिन वह यह भी बताती हैं कि ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन पर इसे पूरे चेहरे पर लगाना सही नहीं है, क्योंकि यह पोर्स को बंद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मुलायम और चमकदार बनेंगे बाल
सावधानियां
डॉ. पद्मजा कहती हैं कि पेट्रोलियम जेली हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं है। इन लोगों को इसे चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए-
- बहुत ऑयली स्किन वाले
- एक्ने-प्रोन स्किन वाले
- जिन्हें बार-बार पसीना आता है
- ह्यूमिड या गर्म मौसम वाले इलाके में रहने वाले
- यह एक हैवी प्रोडक्ट है, जो त्वचा पर चिपचिपापन भी छोड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन से बनी यह क्रीम, जानें बनाने का तरीका
क्या पेट्रोलियम जेली पोर्स बंद कर देती है? - Does petroleum jelly clog pores on face
डॉ. पद्मजा के अनुसार, ''अगर इसे बिना जरूरत के चेहरे पर लगाया जाए, तो यह पोर्स को ब्लॉक कर सकती है, जिससे कुछ लोगों में एक्ने बढ़ सकते हैं। इसलिए नॉर्मल और ऑयली स्किन पर रोजाना फेस मॉइश्चराइजर के रूप में यह सही विकल्प नहीं है।'' इसके अलावा ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि पेट्रोलियम जेली आप किसी अच्छी कंपनी की इस्तेमाल करें, कई कंपनी पेट्रोलियम जेली में कुछ तरह के केमिकल्स की मिलावट करती हैं, जिनका स्किन पर बुरा असर हो सकता है।
निष्कर्ष
सीनियर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. पद्मजा बताती हैं कि पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर है, लेकिन हर स्किन टाइप के लिए नहीं। यह ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है, खासकर सर्दियों में, लेकिन ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोग इसे चेहरे पर लगाने से बचें। अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो पेट्रोलियम जेली आपकी स्किन को मुलायम, सुरक्षित और हाइड्रेटेड रखने में शानदार काम कर सकती है।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या सर्दियों में मॉइश्चराइजर दिन में कई बार लगाना चाहिए?
ठंड में हवा ज्यादा सूखी होती है, इसलिए 2-3 बार मॉइश्चराइजर लगाना त्वचा को सुरक्षित और सॉफ्ट बनाए रखता है।क्या मॉइश्चराइजर से एक्ने बढ़ सकते हैं?
गलत मॉइश्चराइजर चुनने से एक्ने बढ़ सकते हैं। Non-comedogenic, ऑयल-फ्री और लाइटवेट फॉर्मूला एक्ने-प्रोन स्किन के लिए सही है।क्या मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन एक ही चीज है?
हाइड्रेशन यानी त्वचा को पानी देना, जबकि मॉइश्चराइजेशन यानी उस नमी को लॉक करना। त्वचा को दोनों की जरूरत होती है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 04, 2025 11:38 IST
Published By : Akanksha Tiwari