Expert

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन से बनी यह क्रीम, जानें बनाने का तरीका

फटी एड़ियों के कारण पैरों में दर्द और जलन की समस्या से अगर आप परेशान रहते हैं, तो इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन से बनी यह क्रीम, जानें बनाने का तरीका


घर के काम करने के चक्कर में महिलाएं अक्सर नंगे पैर धूल मिट्टी, पानी में सारा दिन रहती हैं। जिसका असर न सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि फटी एड़ियों का कारण भी बनता है। फटी एड़ियां में दर्द के साथ जलन और कई बार खून निकलने की समस्या भी होने लगती है। हम अक्सर अपनी स्किन की बहुत अच्छे से केयर करते हैं, लेकिन अपने पैरों को पैम्पर करना ही भूल जाते हैं। ऐसे में स्किनकेयर एक्सपर्ट अंजनी भोज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके फटी एड़ियों को ठीक करने और उन्हें मुलायम बनाए रखने के लिए घर पर एक क्रीम बनाने का तरीका शेयर किया है। 

फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए होममेड क्रीम कैसे बनाएं? 

सामग्री- 

  • पेट्रोलियम जेली- ½ कटोरी 
  • ग्लिसरीन- 2 चम्मच
  • जोजोबा ऑयल- 5 बूंद

क्रीम बनाने का तरीका- 

  • सबसे पहले पेट्रोलियम जेली को एक डिब्बी में डालकर गर्म पानी में डाल दें। 
  • जब यह अच्छी तरह पिघल जाए, तो इसे एक एयर टाइट कंटेनर में डाल दें। 
  • अब इसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन और जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मिला लें। 
  • जब सभी सामग्री अच्छी तरह मिल जाएं, तो इसको बंद करके जमने के लिए रख दें। 
  • क्रीम के अच्छी तरह जमने के बाद इसे रात को सोने से पहले अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं।
  • फटी एड़ियों की समस्या दूर होने के बाद भी आप मुलायम एड़ी पाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- फटी एड़ियों का इलाज है देसी घी, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का सही तरीका

फटी एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली, ग्लीसरीन और जोजोबा ऑयल की क्रीम लगाने के फायदे 

  • पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो ड्राई और फटी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। 
  • जोजोबा तेल में नेचुरल हीलिंग गुण होते हैं और यह डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। 
  • ग्लिसरीन में स्किन को आराम देने वाले गुण होते हैं, जो फटी एड़ियों से जुड़ी असुविधा जैसे खुजली या जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद हो सकते हैं। 
  • जोजोबा ऑयल विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और त्वचा के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anjani Bhoj (@ninisvanitybox)

इन सामग्रियों को एस साथ मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाने से जलन, दर्द और डैमेज स्किन को रिपेयर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की ड्राईनेस दूर होकर आपको मुलायम त्वचा मिल सकती है। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

आप भी खाते हैं ये 3 सप्लीमेंट्स तो हो सकती है एक्ने की समस्या, जानें इनके बारे में

Disclaimer