सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस दूर करेगी ग्‍ल‍िसरीन से बनी ये होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Glycerin Night Cream: सर्दियों में स्‍क‍िन ड्राईनेस से बचाने के लिए ग्लिसरीन से बनी नाइट क्रीम को त्वचा पर लगाएं, इससे त्‍वचा कोमल व चमकदार बनेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस दूर करेगी ग्‍ल‍िसरीन से बनी ये होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका


DIY Glycerin Night Cream For Winter Dryness: सर्दियों के दौरान त्वचा को ड्राईनेस से बचाने के लिए ग्लिसरीन ने बनी नाइट क्रीम लगा सकते हैं। ग्लिसरीन एक प्राकृतिक तत्‍व है, जो त्वचा में नमी को खींचकर उसे बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा की ऊपरी परतों में गहराई तक जाकर नमी को लॉक करता है, जिससे त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है। इसके अलावा, जब इसे एलोवेरा जेल और गुलाब जल के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल किया जाता है, तो त्वचा को ज्‍यादा पोषण मिलता है। एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और उसकी प्राकृतिक चमक को बढ़ाते हैं, वहीं गुलाब जल त्वचा को ताजगी और ठंडक देता है और उसे बैलेंस करता है। इस तरह, ग्लिसरीन नाइट क्रीम एक प्राकृतिक तरीका है, जो त्वचा को हर रोज की ड्राईनेस और रूखेपन से निजात दिलाने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे ग्‍ल‍िसरीन से नाइट क्रीम बनाने का तरीका और फायदे।

ग्लिसरीन से नाइट क्रीम बनाने का तरीका- How to Make Glycerin Night Cream

glycerin-night-cream

ग्लिसरीन से नाइट क्रीम बनाने के लिए, आपको इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना है-

सामग्री:

  • 2 चम्मच ग्लिसरीन
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • कुछ बूंदें कोकोनट ऑयल

बनाने की विधि:

  • एक छोटे कटोरे में ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं।
  • अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है, तो इसमें कुछ बूंदें नारियल का तेल मिला सकते हैं। इससे त्वचा को नमी मिलेगी।
  • मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं ताकि सभी चीजें एक हो जाएं। आपकी नाइट क्रीम तैयार है।

इसे भी पढ़ें- नाइट क्रीम खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 इंग्रीड‍िएंट्स, तभी मिलेगा पूरा फायदा

ग्लिसरीन नाइट क्रीम के फायदे- DIY Glycerin Night Cream Benefits

ग्लिसरीन नाइट क्रीम के फायदे-

  • ग्लिसरीन त्वचा की सतह में नमी को बरकरार रखता है, जो कोलाजन को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। इससे झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है और त्वचा यंग नजर आती है।
  • ग्लिसरीन एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जो त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा की ऊपरी सतह को मुलायम और नमी से भरपूर रखता है, जिससे स्‍क‍िन ड्राईनेस की समस्या कम होती है।
  • एलोवेरा और गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं और उसकी चमक को बरकरार रखते हैं। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं, जबकि गुलाब जल त्वचा की टोन को बैलेंस करता है।
  • ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल दोनों ही सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनका नियमित इस्‍तेमाल त्वचा में ड्राईनेस को कम करता है और उसे नर्म बनाता है।
  • सर्दियों में बेजान दिखने वाली त्वचा के लिए यह नाइट क्रीम बहुत फायदेमंद है। ग्लिसरीन और एलोवेरा के गुणों के कारण, इसे लगाकर त्‍वचा तरोताजा लगती है।

नाइट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Night Cream

  • सबसे पहले, अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि धूल-मिट्टी और मेकअप हट जाए।
  • चेहरे को तौलिए से पोंछकर हल्का नम करें, फिर तैयार की गई ग्लिसरीन नाइट क्रीम की थोड़ी मात्रा लें और पूरे चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मालिश करते हुए लगाएं।
  • इसे पूरी रात चेहरे पर रहने दें। रातभर यह क्रीम आपकी त्वचा में नमी को बनाए रखेगी और उसे पोषण देगी।
  • सुबह उठकर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार नजर आ रही है।

इन बातों का ख्‍याल रखें

  • अगर आपकी त्वचा बहुत ऑयली है, तो नारियल के तेल को ना मिलाएं।
  • हर रात इसका इस्तेमाल करें ताकि सर्दियों में ड्राईनेस से छुटकारा पा सकें।
  • किसी भी प्रकार की जलन या एलर्जी हो, तो इसका इस्‍तेमाल बंद कर दें।

ग्लिसरीन से बनी यह नाइट क्रीम आपकी त्वचा को सर्दियों में ड्राईनेस से बचाने के साथ-साथ उसे प्राकृतिक चमक भी देती है। इसे अपने स्‍क‍िन केयर रूटीन में शाम‍िल करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

अच्छी स्किन के लिए चीनी का सेवन क्यों कम करना चाहिए? जानें कारण

Disclaimer