नाइट क्रीम खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 इंग्रीड‍िएंट्स, तभी मिलेगा पूरा फायदा

नाइट क्रीम, त्‍वचा पर तभी असर द‍िखाएगी, जब उसके इंग्रीड‍िएंट्स त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद होंगे। नाइट क्रीम से त्‍वचा को हेल्‍दी बना सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
नाइट क्रीम खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 इंग्रीड‍िएंट्स, तभी मिलेगा पूरा फायदा


Best Night Cream Ingredients: नाइट क्रीम की मदद से त्वचा को हेल्‍दी बनाने में मदद म‍िलती है। नाइट क्रीम लगाने से त्‍वचा को रात के दौरान जरूरी पोषण और र‍िपेयर होने का समय म‍िल जाता है। नाइट क्रीम की मदद से त्‍वचा की मरम्‍मत होती है और त्‍वचा के डैमेज सेल्‍स को र‍िपेयर क‍िया जाता है। नाइट क्रीम, त्‍वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। नाइट क्रीम की मदद से, सूखी और बेजान त्‍वचा को पुनर्जीव‍ि‍त करने में मदद करती है। नाइट क्रीम की मदद से कोलेजन उत्‍पादन को बढ़ावा म‍िलता है। कोलेजन की मदद से, त्‍वचा को लचीला बनाया जा सकता है। नाइट क्रीम में एंटी-एज‍िंग गुण होते हैं, जो झुर्र‍ियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करता है। नाइट क्रीम त्‍वचा की टोन को समान बनाती है और दाग-धब्‍बों और प‍िग्‍मेंटेशन को कम करने में मदद करती है। नाइट क्रीम में एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं ज‍िससे फ्री रेड‍िकल्‍स की समस्‍या दूर होती है। इससे त्‍वचा स्‍वस्‍थ और चमकदार बनती है। इस लेख में जानेंगे क‍ि नाइटक्रीम खरीदने से पहले कौन से इंग्रीडि‍एंट्स को चुनना चाह‍िए।

नाइट क्रीम खरीदते समय इन 5 इंग्रीड‍िएंट्स को चेक करना चाह‍िए- Best Night Cream Ingredients

night cream ingredients

1. एंटीऑक्‍सीडेंट्स- Antioxidants

फ्री रेड‍िकल्‍स की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एंटीऑक्‍सीडेंट्स फायदेमंद होते हैं। फ्री रेड‍िकल्‍स प्रदूषण, यूवी रेज और स्‍ट्रेस से बढ़ते हैं। इन्‍हें कम करने के ल‍िए ऐसी नाइट क्रीम ढूंढें ज‍िनमें एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद हों। एंटीऑक्‍सीडेंट्स, त्‍वचा को नेचुरल ग्‍लो देते हैं। इनकी मदद से ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं चंदन से बनी यह होममेड नाइट क्रीम, दूर होंगी त्वचा की ये 5 समस्याएं   

2. नेचुरल ऑयल्‍स- Natural Oils

नाइट क्रीम खरीद रहे हैं, तो चेक करें क‍ि उसमें नेचुरल ऑयल्‍स मौजूद हों। हार्ड क्‍लींजर्स के इस्‍तेमाल, प्रदूषण आद‍ि कारणों के चलते त्‍वचा खराब हो जाती है। नेचुरल ऑयल्‍स की मदद से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और त्‍वचा मुलायम बनती है। नाइट क्रीम में जोजोबा ऑयल, रोजह‍िप ऑयल, ऑर्गन ऑयल, बादाम का तेल और कोकोनट ऑयल आद‍ि होने चाह‍िए। 

3. प्राकृत‍िक अर्क- Natural Extracts

प्राकृत‍िक अर्क, प्‍लांट बेस्‍ड सब्‍सटेंस होते हैं ज‍िनकी मदद से त्‍वचा को हेल्‍दी बनाया जा सकता है। नाइट क्रीम में कई नेचुरल एक्‍सट्रैक्‍ट होते हैं ज‍िनकी मदद से त्‍वचा को हेल्‍दी बनाया जा सकता है। एलोवेरा, केमोमाइल, लैवेंडर, लोटस, खीरा, ग्रीन टी आद‍ि तत्‍वों के नाइट क्रीम में मौजूद रहने से त्‍वचा को एंटीऑक्‍सीडेंट्स और मि‍नरल्‍स म‍िलते हैं और त्‍वचा स्‍वस्‍थ रहती है। 

4. रेटिनॉल- Retinol

रेट‍िनॉल कोलेजन के उत्‍पादन को बढ़ाता है। रेट‍िनॉल नए स्‍क‍िन सेल्‍स बनाता है। रेट‍िनॉल की मदद से टैक्सचर और स्‍क‍िन टोन इंप्रूव होती है। रेट‍िनॉल की मदद से पोर्स कम होते हैं, डार्क स्‍पॉट्स घटते हैं और हाइपर प‍िग्‍मेंटेशन की समस्‍या भी घटती है। नाइट क्रीम में अगर रेट‍िनॉल मौजूद होगा, तो र‍िंकल्‍स और फाइन लाइन्‍स की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।  

5. हायलूरोनिक एस‍िड- Hyaluronic Acid

हायलूरोनिक एस‍िड एक प्राकृत‍िक तत्‍व है, जो स्‍क‍िन में पाया जाता है। हायलूरोनिक एस‍िड की मदद से त्‍वचा को मॉइश्चर म‍िलता है। हायलूरोनिक एस‍िड एक खास इंग्रीड‍िएंट है ज‍िसकी मदद से त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाया जा सकता है और ड्राईनेस से बचाया जा सकता है। यह आपकी स्‍क‍िन को हाइड्रेट रखता है और इसके त्‍वचा में मौजूद रहने से त्‍वचा स्‍मूद नजर आती है। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।    

Read Next

उंगलियों के पोर काले क्यों पड़ जाते हैं? जानें इसके कारण और कालापन दूर करने के उपाय

Disclaimer