True Story

सर्दियों में तनुश्री लगाती हैं घर पर बनी यह कोल्ड क्रीम, ड्राई और बेजान त्वचा रहती है मुलायम

Homemade Cold Cream: सर्दी के द‍िनों में कोल्‍ड क्रीम लगाने से त्‍वचा मुलायम रहती है। जानते हैं इसे घर पर बनाने का तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में तनुश्री लगाती हैं घर पर बनी यह कोल्ड क्रीम, ड्राई और बेजान त्वचा रहती है मुलायम


Homemade Cold Cream: सर्द‍ी के द‍िनों में त्‍वचा ड्राई हो जाती है। ड्राई स्‍क‍िन के ल‍िए कई तरह के ट्रीटमेंट बाजार में मौजूद हैं। लेक‍िन बाजार में म‍िलने वाले उत्‍पादों में केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं। केमि‍कल्‍स से हमारी त्‍वचा खराब हो जाती है। लंबे समय तक क्रीम और स्‍क‍िन केयर उत्‍पादों के इस्‍तेमाल के कारण त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। इन्‍फेक्‍शन से बचने के ल‍िए लोग आयुर्वेद‍िक उत्‍पादों की तरफ रुख करने लगे हैं। लेक‍िन इनके इस्‍तेमाल के कारण भी त्‍वचा में इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या होती है। इन्‍फेक्‍शन के कारण त्‍वचा रूखी होने लगती है। सर्दी के द‍िनों में यह समस्‍या ज्‍यादा होती है क्‍योंक‍ि मौसम में नमी की कमी होती है। ऐसे में आपको त्‍वचा का ख्‍याल रखने के ल‍िए कोल्‍ड क्रीम अप्‍लाई करने की सलाह दी जाती है। बाजार में म‍िलने वाली कोल्‍ड क्रीम न तो क‍िफायती होती है और न ही असरदार इसल‍िए कई लोग घर पर ही ऐसे स्‍क‍िन केयर उत्‍पाद तैयार करते हैं, जो उनकी स्‍क‍िन के मुताब‍िक हों और ज‍िसे लगाने से त्‍वचा को फायदा म‍िल सके।

ओनलीमायहेल्‍थ की स्‍पेशल स्‍क‍िन केयर सीरीज में आज हम जानेंगे तनुश्री सोलंकी से उनके होममेड कोल्‍ड क्रीम बनाने का तरीका, इससे म‍िलने वाले फायदे और उनका अनुभव। तनुश्री बैक‍िंग क्षेत्र से जुड़ी हैं और उन्‍हें स्‍क‍िन केयर एंड ब्यूटी संबंध‍ित जानकारी इकट्ठा करने का भी शौक है। बातचीत में तनुश्री ने बताया क‍ि उनकी नानी को घर पर प्राकृत‍िक चीजों से रोजमर्रा में इस्‍तेमाल की जाने वाली चीजों को तैयार करने की रूचि‍ रही है। यह रूच‍ि तनुश्री को व‍ि‍रासत में म‍िली और अब वह भी नानी के साथ स्‍क‍िन केयर उत्‍पादों को तैयार करती हैं। इस लेख के जरि‍ए तनुश्री ने हमारे साथ कोल्‍ड क्रीम बनाने का तरीका शेयर क‍िया है और बताया है अपना अनुभव। चल‍िए जानते हैं घर पर कोल्‍ड क्रीम तैयार करने का तरीका और इसके फायदे।

homemade cold cream

श‍िया बटर से इस तरह बना सकते हैं कोल्‍ड क्रीम- Shea Butter Cold Cream

तनुश्री ने हमारे साथ अपनी नानी का बताया हुआ कोल्‍ड क्रीम बनाने का तरीका शेयर क‍िया- 

  • सर्दी के मौसम में कोल्‍ड क्रीम को तैयार करने के ल‍िए श‍िया बटर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। श‍िया बटर के अलावा आपको वैक्‍स, व‍िटाम‍िन-ई ऑयल और ऑल‍िव ऑयल की भी जरूरत होगी। 
  • अब मध्‍यम आंच पर एक कटोरी में श‍िया बटर के साथ व‍िटाम‍िन-ई ऑयल और ऑल‍िव ऑयल को म‍िक्‍स करें। इसके बाद इसमें वैक्‍स म‍िलाएं।अ
  • जब वैक्‍स अच्‍छी तरह से प‍िघल जाए, तो आंच बंद कर दें और उसे ठंडा होने के ल‍िए रख दें।
  • म‍िश्रण के ठंडा हो जाने के बाद उसे एक कंटेनर में भरकर रख दें।
  • कोल्‍ड क्रीम तैयार है, आप इसे महीने भर तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  

घर पर बनी कोल्‍ड क्रीम क्‍यों फायदेमंद होती है?- Benefits of Using Cold Cream

skin care tips in hindi

स्‍क‍िन केयर एक्‍सपर्ट्स और डॉक्‍टर्स भी ऐसा मानते हैं क‍ि सर्दी के मौसम में कोल्‍ड क्रीम का प्रयोग फायदेमंद होता है। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) ने बताया घर पर बनी कोल्‍ड क्रीम का सबसे बड़ा फायदा यही है क‍ि उसमें रसायन‍िक तत्‍व मौजूद नहीं होते। इससे प्राकृत‍िक नमी बनी रहती है। कोल्‍ड लगाने से त्‍वचा को सूरज की हान‍िकारक यूवी रेज से भी बचाया जा सकता है। ठंड के द‍िनों में कोल्‍ड क्रीम लगाएंगे, तो त्‍वचा रूखेपन से बचेगी और दाने व खुजली की समस्‍या नहीं होगी। कोल्‍ड क्रीम लगाने से ख‍िंचाव भी महसूस नहीं होगा।  

इसे भी पढ़ें- अपनी स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में इस्तेमाल करें कोल्ड क्रीम, जानें इसे लगाने का सही समय और तरीका     

कोल्‍ड क्रीम को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका- How to Use Cold Cream  

नहाने के बाद हर द‍िन कोल्‍ड क्रीम को शरीर और चेहरे पर अप्‍लाई करें। इस तरह रैशेज, दाने और खुजली की समस्‍या नहीं होगी। आप द‍िन और रात दोनों समय कोल्‍ड क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सुबह चेहरे को धोने के बाद भी कोल्‍ड क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। एक बात का खास ख्‍याल रखें क‍ि अगर आपको त्‍वचा से संबंध‍ित कोई समस्‍या है या क‍िसी इंग्रीड‍िएंट से एलर्जी है, तो डॉक्‍टर की सलाह के बगैर कोल्‍ड क्रीम का प्रयोग न करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

सर्दियों में चेहरे पर लगाएं घर पर बना यह खास हाइड्रेटिंग मास्क, खिली-खिली रहेगी त्वचा

Disclaimer