सर्दियों के मौसम में स्किन का ग्लो बरकरार रखना मुश्किल होता है। इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवा में नमी कम होती है, जिसके कारण स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। सर्दियों में अगर स्किन का ख्याल न रखा जाए तो बहुत ही जल्दी फटने लगती है, जिसे रिपेयर करना मुश्किल होता है। अगर आप ठंड के मौसम में स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए जानना चाहते हैं कि चेहरे पर कौन सा फेस मास्क लगाएं? तो इस लेख में हम आपको घर में आसानी से हाइड्रेटिंग फेस पैक कैसे बनाएं ये बताने वाले (How to make a hydrated face mask at home) हैं। बाजार में मिलने वाले केमिकल भरे हाइड्रेटिंग फेस पैक से घर में बने हुए फेस पैक ज्यादा बेहतर होते हैं। आइए जानते हैं हाइड्रेशन के लिए चेहरे पर कौन सा फेस मास्क लगाएं?
हाइड्रेटिंग फेस पैक कैसे बनाएं ? DIY Hydrating Face Masks For Winter In Hindi
मलाई और बेसन का फेस मास्क - Malai And Besan Face Mask
सर्दियों के मौसम में चेहरे पर मलाई लगाने के अनेक फायदे होते हैं। बेसन के साथ मलाई के इस्तेमाल से स्किन ड्राई स्किन हाइड्रेट और एक्सफोलिएट होती है, इस हाइड्रेटिंग फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच महीन पिसे हुए बेसन में 2 चम्मच मलाई और चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस मास्क तैयार करना होगा। इस फेस मास्क को स्किन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से ड्राई स्किन और झुर्रियों की समस्या कम होती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल
एलोवेरा और बादाम तेल का फेस मास्क - Aloe Vera And Almond Oil Face Mask
सर्दियों के मौसम में विटामिन ई (Vitamin E) और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल स्किन हो हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं एलोवेरा में मौजूद गुण स्किन को हील करते हैं, इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच बादाम तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से एक्ने, दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं सर्दियों में इस तरह करें अपनी त्वचा की देखभाल, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम
मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल का फेस मास्क - Multani Mitti And Coconut Oil Face Mask
इस मौसम में मुल्तानी मिट्टी के साथ नारियल तेल मिलाकर फेस मास्क लगाने से स्किन हाइड्रेट रहेगी और ड्राई स्किन की समस्या कम होगी। फेस मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर के साथ 2 चम्मच नारियल का तेल और जरूरत अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को चेहरे के साथ हाथों पर भी लगा सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल के फेस मास्क को 15 से 20 मिनट के बाद ताजे पानी से साफ करें। ड्राई स्किन और इंफेक्शन की समस्या में नारियल तेल के साथ मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है।
इन हाइड्रेटिंग फेस मास्क से आप अपनी त्वचा को सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और चमकदार बना सकते हैं। चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
All Images Credit- Freepik