Wool Allergy: ऐसा नहीं है कि स्किन एलर्जी केवल गर्मी के मौसम में ही होती है। सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़ों से एलर्जी हो जाती है। कुछ दिन पहले जब मैंने ऊनी कपड़े पहनना शुरू किया, तो मुझे स्किन एलर्जी हो गई। हाथ-पैरों में लाल दाने और खुजली की समस्या ने जब मुझे परेशान कर दिया, तो मैंने डॉक्टर से सलाह ली। डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह वूल एलर्जी के लक्षण हैं। कई लोगों को ऊनी कपड़ों से एलर्जी होती है। सर्दी में ऊनी कपड़े ठंड से बचाते हैं लेकिन इससे होने वाली एलर्जी से बचने के लिए आप कुछ आसान उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
कोल्ड क्रीम लगाएं- Apply Cold Cream For Wool Allergy Prevention
वुलन कपड़े पहनने से पहले आपको कोल्ड क्रीम लगानी चाहिए। इस तरह त्वचा ड्राई नहीं होगी और एलर्जी की आशंका कम हो जाएगी। सर्दी के दिनों में त्वचा की नमी कम हो जाती है। त्वचा को नमी देने के लिए सुबह-शाम क्रीम अप्लाई करना न भूलें। केवल चेहरे और गर्दन पर क्रीम लगाना काफी नहीं है, बल्कि पूरे शरीर को मॉइश्चराइज करना चाहिए।
सर्दी में तेल की मालिश करें- Oil Massage For Wool Allergy Prevention
सर्दी में वूल एलर्जी से बचने के लिए तेल की मालिश करना चाहिए। तेल की मालिश करने से त्वचा को पर्याप्त पोषण मिलता है और त्वचा रूखी होने से बचती है। आप ऑलिव ऑयल, बादाम ऑयल और कोकोनट ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल को गुनगुना करके त्वचा पर लगाने से खुजली और रैशेज से बचाव होगा।
इसे भी पढ़ें- ऊनी कपड़ों से क्यों होती है एलर्जी और खुजली की समस्या? जानें इसका कारण और बचाव के उपाय
ऊनी कपड़ों के सीधे संपर्क से बचें- Avoid Direct Contact With Woolen Clothes
वूलन एलर्जी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऊनी कपड़ों के सीधे संपर्क से बचें। ऊनी कपड़ों को त्वचा के सीधे संपर्क से बचाने के लिए कॉटन के अंडरगार्मेंट्स पहनें। इससे आपकी त्वचा पर खुजली और रैशेज की समस्या नहीं होगी। सर्दी के दिनों में भी त्वचा से पसीना निकलता है। पसीना जब ऊनी कपड़ों के संपर्क में आता है, तो इन्फेक्शन का कारण बनता है इसलिए अंदर ऊनी कपड़े पहनने के बजाय ऊपर से गर्म कपड़े पहनें और अंदर कॉटन की शर्ट या अन्य कॉटन फैब्रिक के कपड़े पहन सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।