ऊनी कपड़ों से क्यों होती है एलर्जी और खुजली की समस्या? जानें इसका कारण और बचाव के उपाय

ऊनी कपड़े पहनते ही अगर आपको भी होती है खुजली और रैशेज की समस्या, तो जानें क्या हैं इसके कारण और बचाव के उपाय।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऊनी कपड़ों से क्यों होती है एलर्जी और खुजली की समस्या? जानें इसका कारण और बचाव के उपाय


सर्दियों के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़े पहनना हमारी मजबूरी बन जाती है। मगर कुछ लोगों को ऊनी कपड़ों से एलर्जी की समस्या होती है। ऐसे लोगों को ऊनी कपड़े पहनने के बाद खुजली की समस्या शुरू हो जाती है और त्वचा पर रैशेज आ जाते हैं। ऊनी कपड़ों से एलर्जी एक तरह का 'टेक्सटाइल डर्मेटाइटिस' (Textile Dermatitis) है। इस तरह की एलर्जी के कारण लोग ऊनी कपड़े नहीं पहन पाते हैं। मगर क्या आपने सोचा है कि ये एलर्जी क्यों होती है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं? आइए आपको बताते हैं इस एलर्जी के बारे में जरूरी बातें।

क्या हैं एलर्जी के लक्षण

आमतौर पर ऊनी कपड़े पहनने के बाद एलर्जी के लक्षण इस तरह हो सकते हैं-

  • त्वचा पर तेज खुजली की समस्या शुरू हो जाना
  • त्वचा और शरीर के अन्य हिस्सों जैसे- चेहरे, हाथों, माथे आदि पर लाल-लाल रैशेज हो जाना।
  • ऊन के संपर्क में आने वाले अंग में सूजन आ जाना।
  • शरीर में छोटे-छोटे दाने या चकत्ते हो जाना।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में होने वाले फंगल इंफेक्शन और खुजली से राहत दिलाते हैं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

क्या है ऊनी कपड़ों से एलर्जी का कारण

आमतौर पर ऐसी एलर्जी की समस्या उन्हें होती है, जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। दरअसल ऊन में बहुत महीन और छोटे-छोटे रोएं होते हैं। इसी तरह शरीर की त्वचा पर भी छोटे-छोटे रोएं या बाल होते हैं। जब कोई व्यक्ति ऊनी कपड़े पहनता है, तो उसके कपड़ों के रोएं और त्वचा के रोएं आपस में रगड़ते हैं और कई बार फंस जाने के कारण उनमें खिंचाव पैदा हो जाता है। सेंसिटिव त्वचा इस तरह के खिंचाव से पैदा होने वाली गर्मी को बरदाश्त नहीं कर पाती है, जिसके कारण त्वचा पर दाने, चकत्ते, रैशेज आदि की समस्या हो जाती है।

त्वचा का रूखापन भी हो सकता है कारण

गर्म ऊनी कपड़े पहनने के बाद अगर आपको एलर्जी और खुजली की समस्या होती है, तो इसका कारण आपके त्वचा का रूखापन भी हो सकता है। त्वचा अगर नम रहेगी, तो रोएं मुलायम रहते हैं और ऊनी कपड़ों के रोएं के साथ इनके खिंचाव की संभावना कम हो जाती है। मगर यदि आपकी त्वचा रूखी है, तो रोएं भी अकड़ जाते हैं, जिसके कारण खिंचाव ज्यादा पैदा होता है। इसलिए अगर सर्दियों में अपने पूरे शरीर पर अच्छी क्वालिटी का बॉडी लोशन लगाएं। इससे त्वचा नम रहेगी और एलर्जी की संभावना कम रहेगी।

इसे भी पढ़ें: एक्सरसाइज करने या तेज चलने से क्यों होती है खुजली और पित्ती, जानें कारण

कैसे दूर हो सकती है एलर्जी की समस्या

अगर आपको कभी-कभार एलर्जी की समस्या होती है, तो उसके कारण अस्थाई हो सकते हैं, इसलिए आप कुछ उपाय अपनाकर जैसे- मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन लगाकर, एलर्जी की दवा खाकर, ऊनी कपड़े के नीचे कॉटन का कपड़ा पहनकर आदि तरीकों से एलर्जी से छुटकारा पा सकते हैं। मगर यदि आपकी एलर्जी की समस्या स्थाई है, जैसे- सेंसिटिव त्वचा, शरीर में ज्यादा बाल आदि, तो फिर इसका कोई इलाज नहीं है। ऐसी स्थिति में या तो आप ऊन के बजाय अन्य मैटीरियल से बने कपड़े पहनें या कपड़ों के नीचे कॉटन के कपड़े पहनकर ऊपर से ऊनी कपड़े पहनें।

Read more articles on Miscellaneous in Hindi

Read Next

फलों और सब्जियों को छीलते-काटते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, सुरक्षित रहेंगे सारे पोषक तत्व

Disclaimer