Doctor Verified

कान के पीछे की त्वचा ड्राई क्यों हो जाती है? जानें कारण और राहत पाने के उपाय

कई बार कान के पीछे की स्किन ड्राई हो जाती है। इस कारण खुजली और इर्रिटेशन भी होने लगती है। जानें यह समस्या क्यों होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
कान के पीछे की त्वचा ड्राई क्यों हो जाती है? जानें कारण और राहत पाने के उपाय


How To Get Rid of Dry Skin Behind Ears: डेली लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिन्हें हम साधारण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में ये समस्याएं बढ़ती जाती हैं और इनकी वजह भी पता नहीं चल पाती है। ऐसी ही एक समस्या है कान के पीछे की त्वचा ड्राई होना। आपने ध्यान दिया होगा कई बार कान के पीछे खुजली और जलन बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा ड्राई और खुसक होने लगती है। कई बार स्किन में रेडनेस और जलन भी होने लगती है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह समस्या क्यों होती है? इस समस्या के क्या कारण हो सकते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने डॉ. जयदीप मनकानी (MS ENT) प्राइमा ईएनटी सेंटर और संचयी अस्पताल, (मुंबई) (Practicing at PRIMAA ENT CENTRE and SANCHETI HOSPITAL, Mumbai) से बात की है।

1 (38)

कान के पीछे की त्वचा ड्राई क्यों हो जाती है? Causes of Dry Skin Behind The Ears

डॉ जयदीप के मुताबिक, अगर आपके कान के पीछे की स्किन कई दिनों से ड्राई है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। यह समस्या स्किन के ओवरड्राई होने के कारण हो सकती है। इसके अलावा, फंगल इंफेक्शन या एक्जिमा की समस्या भी इसकी वजह बन सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ भी स्किन ड्राईनेस बढ़ने लगती है। इस कारण भी कई लोगों को कान के पीछे ड्राईनेस हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- क्या कान का मैल सुनने की क्षमता कम कर सकता है? जानें दोनों में क्या है कनेक्शन

कान के पीछे की ड्राई स्किन से कैसे डील करें? How To Deal With Dry Skin Behind The Ears

  • कान के पीछे ड्राई स्किन होने की समस्या कुछ ही समय तक रहती है। लेकिन अगर समस्या को ज्यादा समय हो गया है, तो किसी ईएनटी स्पेशलिस्ट से संपर्क करना चाहिए। अगर खुजली बढ़ गई है या शुरुआत से ही नहीं थी फिर भी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • अगर आपको ड्राई स्किन या बढ़ती उम्र के कारण यह समस्या हुई है, तो मॉइस्चराइज और दवा से यह समस्या ठीक हो सकती है। ऐसे में दिन में 2 से 3 बार मॉइस्चराइजर लगाने से खुजली और ड्राई स्किन से राहत मिल सकती है।
  • अगर आपको एक्जिमा की वजह से यह समस्या हुई है, तो बिना देरी किये तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि, इसे नजरअंदाज करने से परेशानी बढ़ने की संभावना हो सकती है।
  • कई बार फंगल इंफेक्शन की वजह से भी यह परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए। क्योंकि इससे समस्या को बढ़ने से रोका जा सकता है।

एक्सपर्ट टिप्स

अगर आपको यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि, इसे अवॉडइ करने से परेशानी बढ़ने का खतरा भी हो सकता है। शुरुआत में आप एंटी-फंगल क्रीम लगा सकते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा जेल और नारियल तेल लगाने से भी राहत मिल सकती है। इसे पूरी तरह ठीक होने में कई दिन लग सकते हैं। इसलिए दिन में 3 से 4 बार स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करते रहें।

इसे भी पढ़ें- रात में कान का दर्द बढ़ने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर से

निष्कर्ष

कान के पीछे की स्किन ड्राई होना फंगल इंफेक्शन या स्किन डिजीज की वजह हो सकता है। अगर स्किन को मॉइस्चराइज किया जाए और एंटी-फंगल क्रीम इस्तेमाल की जाए, तो इस समस्या से राहत मिल सकती है। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें।

Read Next

Frozen Shoulder: डायबिटीज में सबसे ज्यादा होती फ्रोजन शोल्डर की परेशानी, जानें क्या करें

Disclaimer