Lump Behind Ear Causing Neck Pain In Hindi: कुछ लोगों के कान के पीछे दर्द या गांठ बनने की समस्या होती है। अधिकतर मामलों में, कान के पीछे गांठ किसी बड़ी समस्या की ओर संकेत नहीं करती है। हर व्यक्ति के कान के पीछे बनने वाली गांठ का साइज अलग-अलग हो सकता है। साथ ही, यह गांठ सोफ्ट और हार्ट हो सकती है। सामान्य रूप से इस गांठ में दर्द नहीं होता है। लेकिन, कई बार इंफेक्शन की वजह से होने वाली गांठ दर्द और सूजन का कारण बन सकती है। गांठ में दर्द होने पर व्यक्ति को गर्दन को हिलाने में परेशानी होती है। जबकि, कुछ लोगों को सिर में दर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इस लेख में जानते हैं कि यशोदा अस्पताल (yashoda super speciality hospital) के ईएनटी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सौरभ अग्रवाल से जानते हैं कि कान के पीछे गांठ होने पर गर्दन में दर्द क्यों होता है?
कान के पीछे की गांठ और गर्दन दर्द के बीच संबंध - Connection Between Lump Behind Ear And Neck Pain in Hindi
- कान और गर्दन की कई नसें एक दूसरे से मिली होती हैं। दोनों की बनावट में नसें, मांसपेशियां और लिम्फ नोड्स काफी हद तक जुड़े होते हैं।
- यदि, किसी कारण से व्यक्ति के काम के पीछे गांठ, सूजन या इंफेक्शन से दबाव पड़ता है, तो ऐसे में गर्दन की मांसपेशियां और नसें प्रभावित होती हैं।
- सिर, गर्दन या कान पर गांठ बनने से नसे में अकड़न आ सकती है, जिसकी वजह से गर्दन के मूवमेंट में दर्द हो सकता है।
कान के पीछे की गांठ और गर्दन के दर्द के सामान्य कारण क्या हो सकते हैं? - Why Lump Behind Ear Causing Neck Pain In Hindi
लिम्फ नोड्स में सूजन - Swelling in Lymph Node
लिम्फ नोड्स शरीर की इम्यून सिस्टम का हिस्सा है, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। जब कान के पीछे की लिम्फ नोड्स में सूजन आती है, तो इससे कान और गले में संक्रमण हो सकता है। ऐसे में गर्दन में दर्द की समस्या होना एक आम लक्षण माना जाता है।
कान की हड्डी में इंफेक्शन - Infection In Ear Bone
कान के पीछे की हड्डी को मास्टोइड कहा जाता है। जब इसमें सूजन होती है, तो यह दर्द कान के पीछे महसूस होता है, जो गर्दन के ऊपरी हिस्से तक भी फैल सकता है।
ट्यूमर या गांठ - Tumor
कुछ रेयर केस में कान के पीछे की गांठ ट्यूमर हो सकती है। ऐसे में यह ट्यूमर लिम्फ नोड्स या नसों में दबाव डाल सकता है, जिसकी वजह से व्यक्ति को गर्दन में भी दर्द महसूस हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को मूवमेंट करने में परेशानी होती है।
कान में गांठ होने और गर्दन में दर्द को कैसे दूर करें? - How To Treat Lump Behind Ear in Hindi
- कान में पीछे गांठ बनने पर आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
- डॉक्टर आपकी स्थिति को समझकर एंटीबायोटिक्स या एंटीवायरल दवाएं दे सकते हैं।
- गर्म पानी की सिकाई से गर्दन के दर्द को कम किया जा सकता है।
- साथ ही, पर्याप्त आराम करें और पौष्टिक आहार लें।
इसे भी पढ़ें: कान के पीछे बन गई है गांठ तो न करें नजरअंदाज, एक्सपर्ट से जानें इसे ठीक करने के 10 घरेलू उपाय
कान के पीछे गांठ के कारण गर्दन में दर्द किसी तरह की बड़ी समस्या का संकेत नहीं होता है। लेकिन, आपको किसी भी तरह के लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version