Doctor Verified

कान में खुजली क्यों होती है? जानें कैसे पता लगाएं इसका कारण

Ear Itching: कान में खुजली एक आम समस्या है, जो अक्सर असुविधा कारण बनती है। यह खुजली कई कारणों से हो सकती है, जिसमें एलर्जी और अन्‍य कारण शाम‍िल हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में खुजली क्यों होती है? जानें कैसे पता लगाएं इसका कारण


Ear Itching Causes: कानों की मदद से हम क‍िसी भी तरह की आवाज को सुन पाते हैं। कान का क्षेत्र बहुत सेंस‍िट‍िव होता है इसल‍िए कहा जाता है क‍ि कानों का खास ख्‍याल रखना चाह‍िए। कई बार हमारे कान बाहरी इंफेक्‍शन का शिकार बन जाते हैं, जैसे कि बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन। इस तरह के इंफेक्‍शन के लक्षणों में खुजली, दर्द, सूजन और कभी-कभी ब्‍लीड‍िंग भी शामिल होते हैं। अगर आप कान में खुजली महसूस कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप इसके कारण को सही ढंग से पहचानें। इससे न केवल आपको सही इलाज म‍िलेगा, बल्कि आप ज्‍यादा गंभीर समस्‍याओं से भी बच सकेंगे। इस लेख में, हम विभिन्न लक्षणों पर बात करेंगे, जो यह पहचानने में मदद करेंगे कि कान में खुजली का कारण संक्रमण है या कुछ और। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।      

कान में खुजली का कारण कैसे पहचानें?- Identify Cause Behind Ear Itching

ear itching causes

1. ईयर इंफेक्‍शन- Ear Infection

अगर खुजली के साथ आपके कान में दर्द, सूजन, या असामान्य ड‍िस्‍चार्ज (पानी, पीला या हरा तरल) है, तो यह संकेत कर सकता है कि आपको इंफेक्‍शन हुआ है। 

अगर खुजली के साथ कान में हल्का या तीव्र दर्द हो रहा है, तो यह ईयर इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। अगर दर्द लगातार बढ़ रहा है या बर्दाश्त न क‍िया जाए, तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें- कान में इंफेक्‍शन होने पर रखें इन 6 बातों का ख्‍याल, वरना बढ़ सकता है संक्रमण

2. बैक्टीरियल इंफेक्‍शन- Bacterial Infection

अगर आपके कान से ड‍िस्‍चार्ज हो रहा है, तो उसकी जांच करना जरूरी है। अगर ड‍िस्‍चार्ज गाढ़ा, रंगीन (जैसे पीला या हरा) है या इसमें दुर्गंध है, तो यह बैक्टीरियल इंफेक्‍शन का संकेत हो सकता है। जबकि साफ ड‍िस्‍चार्ज आमतौर पर एलर्जी या बाहरी तत्वों के कारण होता है।

3. एक्‍ज‍िमा या ओटिटिस एक्यूट- Eczema and Otitis Acute 

अगर कान के आस-पास की त्वचा लाल, सूजी हुई या जलन वाली है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि इंफेक्‍शन हो रहा है। ऐसे मामलों में, त्वचा का इंफेक्‍शन (एक्‍ज‍िमा) या ओटिटिस एक्यूट (आंतरिक कान का संक्रमण) हो सकता है।

4. बाहरी तत्‍व से एलर्जी- Allergy to Foreign Substance

अक्सर खुजली बाहरी कारणों से भी हो सकती है, जैसे कि धूल, धुआं या कुछ खाद्य पदार्थों के प्रति एलर्जी। अगर आपने हाल ही में कोई नया उत्पाद (जैसे शैंपू या कान में डालने वाली दवा) का इस्तेमाल किया है, तो यह भी खुजली का कारण हो सकता है।

5. बॉडी इंफेक्‍शन- Body Infection

कभी-कभी, कान में खुजली के साथ बुखार या ठंड लगती है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर किसी इंफेक्‍शन से लड़ रहा है। नाक बहना, गले में खराश या खांसी जैसी अन्य समस्याएं भी कान में खुजली के साथ जुड़ी हो सकती हैं।

अगर ऊपर दिए गए लक्षणों में से किसी का अनुभव कर रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्‍टर से सलाह लें। वैसे, तो कान में खुजली एक सामान्य समस्या हो सकती है, लेकिन इसे गंभीरता से लेना चाह‍िए, खासकर जब यह संक्रमण का संकेत हो।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

मच्छर काटने से हो जाते हैं खुजलीदार दाने? डॉक्टर से जानें इससे बचने के आसान तरीके

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version