Doctor Verified

क्या फैटी लिवर ड्राई स्किन का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर की राय

Can Fatty Liver Causes Dry Skin in Hindi: फैटी लिवर होने पर त्वचा में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। लिवर में जब फैट और टॉक्सिन्स जम जाते हैं तो ऐसे में त्वचा ड्राई भी होने लगती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फैटी लिवर ड्राई स्किन का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर की राय

Can Fatty Liver Causes Dry Skin in Hindi: फैटी लिवर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें मरीज के लिवर में फैट जम जाता है। फैटी लिवर को नजरअंदाज करना कई बार नुकसानदायक भी हो सकता है। इसे लंबे समय तक नजरअंदाज करने से कई बार लिवर सिरोसिस की भी समस्या हो सकती है। आमतौर पर फैटी लिवर दो तरह का होता है अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज और दूसरा नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज। आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और अनियंत्रित जीवनशैली के चलते लोगों में फैटी लिवर की समस्या होती है। इस बीमारी के होने पर लिवर में फैट जम जाता है।

फैटी लिवर अन्य समस्याओं का कारण बनने के साथ-साथ कई बार त्वचा को भी प्रभावित कर सकता है। फैटी लिवर होने पर त्वचा में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं। लिवर में जब फैट और टॉक्सिन्स जम जाते हैं तो ऐसे में त्वचा ड्राई भी होने लगती है। अगर आप भी फैटी लिवर के मरीज हैं और आपकी त्वचा भी ड्राई होती है तो इस लेख को जरूर पढ़ें। आइये राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं फैटी लिवर ड्राई स्किन का कारण बनता है या नहीं? (Can Liver Problems Cause Skin Issues in Hindi) - 

फैटी लिवर ड्राई स्किन का कारण बनता है या नहीं?

डॉक्टर के मुताबिक फैटी लिवर को नजरअंदाज करना कई बार त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है। फैटी लिवर की समस्या में देखा जाता है कि कुछ लोगों को ड्राई स्किन की भी समस्या होती है। हालांकि, फैटी लिवर के उन मरीजों को त्वचा की ड्राईनेस ज्यादा होती है, जिन लोगों का फैटी लिवर तीसरे स्टेज या लिवर सिरोसिस की स्थिति में पहुंच चुका हो। शुरूआती चरणों में सोरायसिस को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे आमतौर पर इसका असर त्वचा तक नहीं पहुंचता है। फैटी लिवर की स्थिति में शरीर में विटामिन-ए की कमी हो जाती है, जिसके चलते लोगों में त्वचा से जुड़ी समस्याएं देखी जाती हैं। 

fattyliverdryskin-inside

फैटी लिवर होने पर त्वचा पर क्या असर पड़ता है?

  1. फैटी लिवर होे पर त्वचा पर कई तरीकों से प्रभाव पड़ता है।
  2. इस स्थिति में मरीज को पीलिया हो जाता है, जिससे त्वचा में पीलापन आने लगता है।
  3. फैटी लिवर से पीड़ित लोगों में त्वचा पर रैशेज आने के साथ-साथ कई बार स्किन पिग्मेंटेशन भी हो सकती है।
  4. फैटी लिवर होने पर आपकी त्वचा डार्क होने के साथ ही कई मामलों में सूजन भी आ सकती है।
  5. इस बीमारी से जूझ रहे लोगों में कई बार त्वचा पर खुजली और स्किन रैशेज की भी परेशान होती है। 

फैटी लिवर में ड्राई स्किन से कैसे बचें?

  1. अगर आप फैटी लिवर में होने वाली ड्राई स्किन से बचना चाहते हैं तो लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी है।
  2. इसके लिए आपको नियमित तौर पर एक्सरसाइज करने के साथ-साथ योग और प्राणायाम भी करना चाहिए।
  3. इसके लिए आपको हेल्दी डाइट जैसे फल, सब्जियां, साबुत अनाज आदि का सेवन करना चाहिए।
  4. ड्राई स्किन से बचने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत है।
  5. इसके लिए आपको अपने वजन को नियंत्रित रखने की जरूरत है। 

Read Next

क्या बढ़ती उम्र के साथ ऑटिज्म ठीक हो जाता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer