Who Should Get Screened For a Fatty Liver: अनहेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल कई गंभीर समस्याओं की वजह बन सकते हैं। इनके कारण आजकल लोगों में फैटी लिवर की समस्या भी देखने को मिल रही है। इस समस्या में लिवर पर फेट जमा होना शुरू हो जाता है। इसके कारण वजन बढ़ना, पाचन से जुड़ी समस्याएं और कई स्वास्थ्य समस्याएं एक साथ होने लगती हैं। इसलिए समय रहते फैटी लिवर की समस्या को कंट्रोल करना जरूरी है। अधिकतर लोग मानते हैं जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है उन्हें फैटी लिवर की समस्या होती है। जबकि यह समस्या कम वजन वाले लोगों को भी हो सकती है। अगर फैटी लिवर की समस्या का पता चल जाए, तो इससे जुड़ी समस्याओं को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसलिए फैटी लिवर की जांच करवाना जरूरी है। कुछ स्थितियों में फैटी लिवर होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में फैटी लिवर की जांच करवाना बहुत जरूरी होता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि नोएडा एक्सटेंशन के यथार्थ हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ मनिष कुमार तोमर से।
पहले जानें फैटी लिवर की समस्या के मामले लगातार क्यों बढ़ रहे हैं?
एक्सपर्ट के मुताबिक लोगों में नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ये समस्या शराब न पीने वाले लोगों में ज्यादा देखी जाती है। खराब खानपान जैसी कि जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड या पैकेज्ड फूड ज्यादा खाने से लिवर पर प्रेशर बढ़ता है, जिससे फैटी लिवर हो सकता है। इसके अलावा लाइफस्टाइल से जुड़ी खराब आदतों के कारण भी लिवर पर फेट जमा होने लगता है। जिन लोगों को डायबिटीज, मोटापा या अन्य कोई बीमारी है उन्हें भी फैटी लिवर की संभावना हो सकती है।
फैटी लिवर की जांच कराने की जरूरत किन्हें होती है? Who Should Get Screened For a Fatty Liver
ज्यादा वजन वाले लोग- Overweight
जिन लोगों की बॉडी में चर्बी ज्यादा है उन्हें फैटी लिवर का खतरा रहता है। खासकर जिनके पेट के आसपास चर्बी ज्यादा है उन्हें फैटी लिवर हो सकता है। वजन ज्यादा होने या शरीर में चर्बी बढ़ने से लिवर पर चर्बी बढ़ने की संभावना भी रहती है।
डायबिटीज की समस्या- Diabetes
जो लोग प्री डायबिटीज या टाइप 2 डायबिटीज से ग्रस्त है, उन्हें फैटी लिवर का खतरा रहता है। ऐसे में इंसुलिन इंबैलेंस हो जाता है जिससे इंसुलिन रेजिस्टेंस की स्थिति पैदा हो जाती है। इस कारण प्री डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज में फैटी लिवर का खतरा रहता है। इसलिए इन समस्याओं से ग्रस्त लोगों को समय-समय पर चेकअप करवाते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या में कितनी देर एक्सरसाइज करनी चाहिए? डॉक्टर से जानें
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या- High Blood Pressure
ट्राइग्लिसराइड्स और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या मेटाबॉलिक सिंड्रोम के कारण होती हैं। इनके कारण भी फैटी लिवर होने की संभावना रहती है। इसलिए हाइपरटेंशन के मरीजों को फैटी लिवर की जांच जरूर करवानी चाहिए।
परिवार में कोई पुराना मामला होना- Family History
अगर परिवार में किसी को फैटी लिवर की समस्या रही है, तो भी इसकी जांच करवानी जरूरी हो जाती है। क्योंकि ऐसे में जीन्स से समस्या जनरेशन में ट्रांसफर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- क्या पतले लोगों को फैटी लिवर की समस्या हो सकती है? डॉक्टर से जानें
शराब पीने वाले लोग- Heavy Drinkers
जो लोग शराब पीते हैं उन्हें भी फैटी लिवर की जाचं करवानी चाहिए। अगर पहले कभी शराब पीने की आदत थी तो ऐसे में भी जांच करवाना जरूरी है। शराब पीने के कारण लिवर पर फेट जमने लगता है।
इन समस्याओं से ग्रस्त लोगों को फैटी लिवर की समस्या होने का खतरा हो सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है, तो डॉक्टर से संपर्क करके तुरंस चेकअप करवाएं।