Can Wearing Mask Cause Skin Problems in Hindi: पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोना को लेकर एक बार फिर से लोग सावधानियां बरत रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 753 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना के चलते 6 मरीजों की मौत तक हुई है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लोग मास्क लगाने लगे हैं ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके। लेकिन, मास्क पहनने वाले बहुत से लोगों में यह सवाल रहता है कि क्या मास्क पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं?
अगर आपके मन में भी यह सवाल रहता है तो इस लेख को जरूर पढ़ें। लंबे समय तक मास्क लगाए रहने से त्वचा संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। आइए जानते हैं क्या सच में मास्क लगाने स्किन से जुड़ी समस्याएं होती हैं? (Kya Mask Lagane se Skin Problems Hoti Hain)
क्या मास्क पहनने पर स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं? (Can wearing mask cause skin problems in Hindi)
डॉक्टर के मुताबिक आमतौर पर मास्क संक्रमण से बचने के लिए लगाया जाता है। अगर आप कुछ देर के लिए मास्क लगा रहे हैं तो इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं। लेकिन, अगर आप लंबे समय तक मास्क लगा रहे हैं तो इसका असर आपकी त्वचा पर देखने को मिल सकता है। ज्यादा देर तक मास्क लगाए रखने से आपको एक्ने, मॉइश्चर की कमी होने के साथ-साथ पसीने आने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप मास्क लगा रहे हैं तो ऐसे में कुछ-कुछ समय के अंतराल पर मास्क हटा दें ताकि स्किन पर इसका असर न पड़े।
मास्क पहनने से स्किन को क्या समस्याएं होती हैं? (Side Effects of Wearing Maks on Skin in Hindi)
1. त्वचा पर रैशेज होना
अगर आपकी स्किन पर रैशेज हो रहे हैं तो यह कई बार मास्क पहनने का भी परिणाम हो सकता है। ऐसे में कई बार त्वचा खुजलीदार हो सकती है और स्किन पर रैशेज या दाने (How to Treat Skin Rashes in Hindi) जैसी समस्या भी हो सकती है। इसके साथ ही साथ कुछ मामलों में त्वचा पर खुजली और लालिमा आने के अलावा आपको कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का भी सामना करना पड़ सकता है।
2. एक्ने होना
अगर आप लंबे समय तक मास्क पहनते हैं तो इससे एक्ने की समस्या हो सकती है। मास्क पहनने से होने वाली समस्या को आम भाषा में मास्कने भी कहा जाता है। दरअसल, आपके चेहरे पर पहले से ही बैक्टीरिया, डेड स्किन सेल्स और ऑयल जमा होता है जो कहीं न कहीं आपके रोमछिद्रों को ब्लॉक कर देता है। त्वचा पर ह्यूमिडिटी नहीं आती है, जिससे रोमछिद्र ब्लॉक हो जाते हैं। इस स्थिति में एक्ने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। इससे एक्ने की समस्या हो सकती है।
3. त्वचा पर ड्राईनेस
त्वचा पर ड्राईनेस या ड्राई स्किन आमतौर पर कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। लंबे समय तक मास्क पहनने से त्वचा की नमी कम होने लगती है और स्किन ड्राई हो जाती है। दरअसल, ज्यादा मास्क पहनने से त्वचा का प्राकृतिक मॉइश्चर कम होने लगता है और इससे त्वचा फ्लेकी और ड्राई हो जाती है। हालांकि, यह एक आम स्थिति है, जो मास्क पहनने से हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - स्किन व्हाइटनिंग में बेहद फायदेमंद है लाल चंदन, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका
4. एलर्जिक रिएक्शन
अगर आप लंबे समय तक मास्क पहनते हैं तो इसका असर त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन के तौर पर देखने को मिल सकता है। ज्यादा समय तक मास्क पहनने से आपको रैशेज, हाइव्स (पित्ती उछलना) और त्वचा में खुजली होने के साथ ही साथ एलर्जिक रिएक्शन का भी सामना करना पड़ सकता है।
FAQ
क्या मास्क से एलर्जी हो सकती है?
जी हां, लंबे समय तक मास्क लगाए रखने से कई बार आपको एलर्जी का सामना करना पड़ सकता है। कई बार यह इसपर भी निर्भर करता है कि आप कितने लंबे समय तक एक ही मास्क लगाते हैं और मास्क कैसा है।मास्क किसे नहीं पहनना चाहिए?
कुछ लोगों को मास्क पहनने से परहेज करना चाहिए। खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चे, हार्ट के मरीज, सांस लेने में कठिनाई होने वाले लोगों को और अस्थमा के मरीजों को मास्क लगाने से थोड़ा परहेज करना चाहिए।क्या मास्क पहनने से बीमार होने से बचते हैं?
मास्क पहनने से आप काफी हद तक बीमार होने से बच जाते हैं। मास्क पहनने वाले लोगों को संक्रमण नहीं होता है और सर्दी, जुकाम आदि जैसी समस्याओं से भी बचाव होता है।