When should I go to the Doctor for a Mouth Ulcer: मुंह के छालों की समस्या हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कभी न कभी जरूर होती है। मुंह के छाले छोटे, दर्दनाक घाव होते हैं, जो होंठों के अंदर, जीभ पर, गालों की अंदरूनी परत या मसूड़ों पर हो सकते हैं। मुंह के छालों (Mouth Ulcer) की समस्या आमतौर पर 5 से 7 दिनों में खुद से ठीक हो जाती है, लेकिन इसका इलाज सही समय पर न कराया जाए, तो ये गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। मुंह के छाले आम समस्या है, इसलिए हम सभी का ये जानना जरूरी है कि हमें इस बारे में कब डॉक्टर (When should I go to the Doctor for a Mouth Ulcer) से बात करनी चाहिए।
मुंह के छालों के कारण- Cause of Mouth Ulcer
पुणे के पिंपरी स्थित डीपीयू सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ओटो-राइनो-लैरींगोलॉजी और ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. मयूर इंगले के अनुसार, मुंह के छाले होने के कई कारण होते हैं। जिनमें शामिल हैः
1. पोषण की कमी : शरीर में विटामिन बी12, फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण मुंह के छाले होना आम बात है।
2. हार्मोनल बदलाव : महिलाओं में मुंह के छालों की समस्या हार्मोनल बदलावों की वजह से होती है। मुंह के छाले पीरियड्स और प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादा देखी जाती है।
3. मुंह की सफाई : दांत, गाल के हिस्से और जीभ की सही तरीके से सफाई न रखने के कारण भी मुंह के छालों की परेशानी होती है।
4. मसालेदार खाना : ज्यादा तेल और मसालों से युक्त खाना खाने से शरीर में गर्मी पैदा होती है। इससे भी मुंह के छालों की समस्या होना आम बात है।
इसे भी पढ़ेंः Soaked walnuts Benefits: रोज खाएं भीगे हुए अखरोट, कई बीमारियां रहेंगी दूर
मुंह के छालों के लक्षण- Symptoms of Mouth Ulcers
- अगर मुंह के अंदर गाल या जीभ वाले हिस्से पर गोल या अंडाकार आकार दाने नजर आए।
- सफेद, पीले या हल्के लाल रंग के
- आसपास सूजन या जलन
- खाने, पीने या बात करने में दर्द महसूस होना
- अगर आपको स्वयं में ये लक्षण 5 से 7 दिनों से ज्यादा लंबे समय तक महसूस होते हैं, तो ये चिंता का विषय पर बन सकते हैं।
मुंह के छालों के बारे में डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए - When should I go to the doctor for a mouth ulcer
सबसे आखिर में ये सवाल आता है कि मुंह के छालों की समस्या में हमें डॉक्टर से कब मिलना चाहिए। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...
1. छाले अगर 2 सप्ताह से ज्यादा रहें
डॉ. मयूर इंगले का कहना है कि मुंह के छाले की परेशानी अगर 14 दिनों से ज्यादा तक बनी रहती है, तो यह सामान्य नहीं है। ऐसे मामलों में यह किसी गंभीर स्थिति जैसे ओरल कैंसर या ऑटोइम्यून बीमारी का लक्षण हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से ज्यादा मुंह के छाले की परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः खाना खाने के बाद पिएं इंफ्यूज्ड वॉटर (सब्जी और हर्ब्स का पानी), नहीं होगी ब्लोटिंग और गैस की समस्या
2. सामान्य से बड़े छाले
आमतौर पर मुंह के छाले बहुत छोटे होते हैं। लेकिन अगर ये बड़े, दर्दनाक और खाने-पीने में परेशानी का कारण बनते हैं, तो डॉक्टर से मिलना जरूरी है।
3. मुंह के छाले बार-बार होना
अगर मुंह के छाले कुछ सप्ताह और हर महीने निकल रहे हैं, तो ये किसी प्रकार की आंतरिक परेशानी की वजह से हो सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार, बार-बार मुंह के छाले विटामिन की कमी, पाचन गड़बड़ी या इम्यून सिस्टम की कमजोरी का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः 35 की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्यों पड़ती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत? बता रही हैं डॉक्टर
4. मुंह के छाले के साथ बुखार
मुंह के छाले के साथ बुखार आना और शारीरिक थकान महसूस होना, ये किसी वायरल संक्रमण (जैसे हर्पीज) या बैक्टीरियल इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है। इस स्थिति में डॉक्टर से बात करके इलाज कराना जरूरी है।
5. छाले के कारण खाना और बोलना मुश्किल
अगर मुंह के छालों के कारण बोलना, पानी पीना और किसी भी प्रकार का खाना खाने में परेशानी हो रही है, तो ये संक्रमण का संकेत होता है। मुंह के छालों के कारण अगर आप सही तरीके से पानी भी नहीं पी पाते हैं, तो ये स्थिति डिहाइड्रेशन और पोषण की कमी पैदा कर सकती है। ऐसे में डॉक्टर से मिलना जरूरी है।
6. छालों में खून आना
अगर मुंह के छालों से खून निकल रहा है, सफेद या पीले रंग का मवाद आ रहा है, तो ये कैंसर का लक्षण भी हो सकता है। इसलिए छालों से खून आने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से मिलना जरूरी होता है।
7. दवा खाने के बाद
मुंह के छाले की परेशानी दवा का सेवन करने के बाद मुंह के छाले की परेशानी होने पर डॉक्टर से मिलना जरूरी है। दवाएं खाने के बाद मुंह के छाले होना एलर्जी का संकेत होते हैं।
इसे भी पढ़ेंः मुंह के अंदर नजर आते हैं थायराइड के ये लक्षण, डॉक्टर से मिलने में न करें देरी
मुंह के छालों से बचाव के तरीके- Ways to prevent mouth ulcers
अगर आपको मुंह के छालों की समस्या बार-बार हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। इसके साथ ही, मुंह के छाले की परेशानी से बचाव के लिए आप नीचे बताए गए उपायों को अपना सकते हैं।
- खाने में विटामिन बी12, आयरन, कैल्शियम और फाइबर से युक्त फूड को शामिल करें।
- शरीर की गर्मी को शांत करने के लिए रोजाना 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं।
- मानसिक और शारीरिक तनाव कम करने के लिए प्रतिदिन योग और प्राणायाम करें।
इसे भी पढ़ेंः कोल्ड ड्रिंक पीने से 5 गुना बढ़ सकता है मुंह के कैंसर का खतरा, स्टडी में सामने आई बात, डॉक्टर ने भी कहा सही
निष्कर्ष
मुंह के छाले एक आम स्वास्थ्य समस्या है। लेकिन मुंह के छालों की समस्या अगर लंबे समय तक बनी रहती है, तो ये ओरल कैंसर का संकेत देती है। इसलिए मुंह के छालों की परेशानी 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक होती है तो डॉक्टर से बात करें।
FAQ
मुंह के छाले को तुरंत ठीक कैसे करें?
मुंह के छाले को तुरंत ठीक करना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन मुंह के छाले में होने वाली जलन, खुजली और सूजन को कम करने के लिए आप दवा, सप्लीमेंट और हीलिंग ट्यूब का सहारा ले सकते हैं। मुंह के छाले ठीक करने के लिए दवा या सप्लीमेंट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।क्या पेट खराब होने से मुंह में छाले हो जाते हैं?
हां, पेट खराब होने से भी मुंह में छाले हो जाते हैं। कई स्टडी में ये बात सामने आई है कि गट और मुंह के हेल्थ का सीधा कनेक्शन है। पेट के खराब होने शरीर में गर्मी में पैदा होती है। इससे मुंह के छाले हो सकते हैं। पेट खराब होने पर मुंह के छाले होने पर डॉक्टर से बात करना जरूरी है।कब्ज के कारण मुंह में छाले हो जाते हैं?
कब्ज की परेशानी पाचन क्रिया से जुड़ी हुई है। कब्ज की परेशानी तब होती है, जब आंतों में मल जमा रहता है, तो शरीर में विषाक्त पदार्थ बढ़ जाते हैं। इससे प्रणालीगत सूजन होने की संभावना रहती है। इसके कारण मुंह के छाले होना आम बात है।