Doctor Verified

स्किन व्हाइटनिंग में बेहद फायदेमंद है लाल चंदन, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

How Red Sandalwood For Skin Texture in Hindi: लाल चंदन का इस्तेमाल करने या इसे स्किन पर लगाने से त्वचा पर मौजूद गंदगी और टॉक्सिन्स का सफाया होता है। लाल चंदन तेज धूप और प्रदूषण के कारण गंदी और त्वचा के झुलसने को कम करने में मदद करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन व्हाइटनिंग में बेहद फायदेमंद है लाल चंदन, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

How Red Sandalwood For Skin Texture in Hindi: आजकल प्रदूषण और खराब वातावरण में रहने से लोगों के चेहरे की रंगत फीकी पड़ने लगी है। हालांकि, त्वचा का ग्लो कम होने के पीछे अन्य भी कई कारण जैसे त्वचा का ध्यान नहीं रखना, ज्यादा देर धूप में रहना या ज्यादा और गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आदि। अगर आपकी स्किन पहले से साफ और निखरी हुई है और वह अचानक से काली या फीकी पड़ जाती है तो यह न केवल आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है, बल्कि इससे आपकी खूबसूरती पर भी असर पड़ सकता है।

स्किन के निखार को पाने के लिए आप त्वचा पर लाल चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाल चंदन लगाने से त्वचा न सिर्फ चमकदार बनती है, बल्कि इससे चेहरे के दाग-धब्बे, मुहासे और हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या से भी काफी राहत मिलती है। इसके लिए आप लाल चंदन का फेस पैक और फेस मास्क आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इसके बारे में। (How to Use Red Sandalwood For Skin Whitening in Hindi) - 

स्किन व्हाइटनिंग के लिए कैसे फायदेमंद है लाल चंदन? (How Red Sandalwood Helps in Skin Whitening in Hindi) - 

1. त्वचा को अंदरूनी तौर पर साफ करे

लाल चंदन का इस्तेमाल करने या इसे स्किन पर लगाने से त्वचा पर मौजूद गंदगी और टॉक्सिन्स का सफाया होता है। लाल चंदन तेज धूप और प्रदूषण के कारण गंदी और त्वचा के झुलसने को कम करने में मदद करता है। लाल चंदन त्वचा के लिए नैचुरल डिटॉक्स (Red Chandal Helps in Detoxing Skin in Hindi) की तरह काम कर त्वचा पर जमी गंदगी को आसानी से निकालते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से न केवल त्वचा की उपरी परत या उपरी हिस्सा साफ होता है, बल्कि इससे त्वचा अंदरूनी तौर पर साफ होती है। 

redsandalwood-inside

2. रोमछिद्रों को टाइट बनाए

खुले और ढीले रोमछिद्र एक्ने का एक बड़ा कारण माने जाते हैं। वहीं, एक्ने त्वचा की प्राकृतिक खूबसूरती में बाधा और रुकावट पैदा करने का काम करता है। स्किन पर लाल चंदन लगाने से सीबम का उत्पादन कंट्रोल होता है साथ ही साथ त्वचा पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल भी कम होता है। इसे नियमित तौर पर लगाने से खुले और ढीले रोमछिद्र आसानी से टाइट भी होते हैं। 

3. स्किन टेक्चर को सुधारे

चेहरे या त्वचा पर लाल चंदन लगाने से जमा डेड स्किन सेल्स से राहत मिलती है साथ ही साथ त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट की समस्या भी काफी कम होती है। डार्क स्पॉट कम होने से त्वचा के टेक्चर में सुधार (Red Sandalwood Improve Skin Texture in Hindi) होता है। लाल चंदन में एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को न केवल हाइड्रेट करते हैं, बल्कि इससे डेड स्किन सेल्स का भी सफाया होता है। 

इसे भी पढ़ें - लाल चंदन के इस्तेमाल से दूर होंगी स्किन की कई समस्याएं, चेहरे पर लगाएं ये 3 फेसपैक और पाएं खूबसूरत दमकता चेहरा 

स्किन व्हाइटनिंग के लिए लाल चंदन कैसे इस्तेमाल करें? (How to Apply Red Sandalwood on Skin in Hindi) - 

  1. स्किन व्हाइटनिंग के लिए आप लाल चंदन का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं।
  2. इसके लिए आप लाल चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर लगा सकते हैं।
  3. इसे अपने चेहरे के साथ गर्दन के आस-पास के हिस्से पर लगाएं, जहां आपको टैनिंग या डल स्किन लग रही है।
  4. आप चाहें तो स्किन व्हाइटनिंग के लिए चंदन पाउडर को शहद में मिलाकर भी प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं।
  5. इसके लिए आप लाल चंदन पाउडर को दही और हल्दी के साथ भी मिलाकर लगा सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत में सुधार होता है।

FAQ

  • क्या लाल चंदन चेहरे को गोरा करने के लिए अच्छा है?

    लाल चंदन त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। लाल चंदन का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन डिटॉक्स और साफ होती है, जिससे त्वचा अंदरूनी तौर पर निखरती है। 
  • चेहरा गोरा करने के लिए कौन सा चंदन सबसे अच्छा है?

    चेहरे को गौरा करने या स्किन व्हाइटनिंग के लिए लाल और सफेद चंदन पाउडर दोनों ही काफी लाभकारी होते हैं। इसे लगाने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है साथ ही त्वचा चमदार बनती है। 
  • क्या चंदन त्वचा को काला करता है?

    चंदन पाउडर या चंदन को त्वचा पर जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करना कुछ मामलों में त्वचा पर भारी भी पड़ सकता है। इससे कई बार त्वचा फीकी या डल हो सकती है। 

 

 

 

Read Next

सोरायसिस के लक्षणों को कम करने के लिए कैसे करें त्वचा की देखभाल, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer