Doctor Verified

कान में लगातार खुजली होना है ईयर कैनाल इंफेक्‍शन का संकेत, डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज

ईयर कैनाल इंफेक्शन, कान की बाहरी नली में बैक्टीरिया या फंगस के इंफेक्‍शन के कारण होता है, जिससे खुजली और दर्द होने लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कान में लगातार खुजली होना है ईयर कैनाल इंफेक्‍शन का संकेत, डॉक्‍टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज


कान में खुजली होना एक सामान्य समस्या है, लेकिन कभी-कभी यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। खासकर जब खुजली लगातार बनी रहे, तो यह ईयर कैनाल इंफेक्शन (Ear Canal Infection) का कारण हो सकता है। यह समस्या तब होती है जब कान की बाहरी नली में बैक्टीरिया या फंगस का इंफेक्‍शन हो जाता है। ऐसा आमतौर पर गीली स्थिति में रहने वाले कान के संपर्क में आने से होती है, जैसे कि तैराकी या भीगने के दौरान। पानी के संपर्क में आने से कान में नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस बढ़ सकते हैं और इंफेक्‍शन का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की कान में चोट या किसी उपकरण का ज्‍यादा इस्‍तेमाल भी इस समस्या का कारण बन सकता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है और सुनने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है। इसलिए, कान की देखभाल करना और इंफेक्‍शन के लक्षणों को नजरअंदाज न करना जरूरी है। इस लेख में जानेंगे ईयर कैनाल इंफेक्‍शन के लक्षण, कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

ईयर कैनाल इंफेक्शन के लक्षण- Ear Canal Infection Symptoms

  • कान में बार-बार होने वाली खुजली इंफेक्शन का शुरुआती लक्षण हो सकता है।
  • हल्के से लेकर कान में तेज दर्द, खासकर कान को छूने या खींचने पर।
  • कान के अंदर सूजन और कान में रेडनेस दिखाई दे सकती है।
  • कान से पीले या हरे रंग का तरल पदार्थ निकलना।
  • इंफेक्‍शन के कारण सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंकान में इंफेक्‍शन होने पर रखें इन 6 बातों का ख्‍याल, वरना बढ़ सकता है संक्रमण

ईयर कैनाल इंफेक्शन के कारण- Ear Canal Infection Causes

ear-infection

  • तैराकी या नहाने के दौरान कान में पानी जमने से नमी बढ़ती है, जो बैक्टीरिया और फंगस को पनपने का मौका देती है।
  • ईयरबड्स या अन्य तीखी चीजों का इस्‍तेमाल कान की नली को चोटिल कर सकता है।
  • हेयर प्रोडक्ट्स या शैंपू से एलर्जी के कारण इंफेक्‍शन हो सकता है।
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली इंफेक्‍शन की संभावना बढ़ा देती है।
  • कान की नली में गंदगी और मोम जमा होने से बैक्टीरिया का विकास होता है।

ईयर कैनाल इंफेक्शन का इलाज- Ear Canal Infection Treatment

  • डॉक्टर कान की जांच कर एंटीबायोटिक या एंटीफंगल ईयर ड्रॉप्स लिख सकते हैं।
  • हल्के गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर कान के पास रखें। यह दर्द और खुजली कम करने में मदद करता है।
  • डॉक्‍टर की सलाह पर ओवर-द-काउंटर दवाओं का सेवन कर सकते हैं।
  • नहाने के दौरान कान में पानी न जाने दें। ईयर प्लग का इस्तेमाल करें।

ईयर कैनाल इंफेक्शन से बचने के उपाय- Ear Canal Infection Prevention Tips

  • ईयरबड्स का इस्‍तेमाल न करें और कान को साफ रखने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
  • नमी से बचाव के लिए नहाने या तैरने के बाद कान को सुखाएं।
  • खुजली या दर्द के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • कान के पास केमिकल युक्त उत्पादों का इस्‍तेमाल न करें।
  • स्वस्थ आहार और नियमित एक्‍सरसाइज से शरीर की इम्‍यून‍िटी को बढ़ाएं।

कान में लगातार खुजली को हल्के में न लें। यह ईयर कैनाल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है। सही समय पर इलाज और बचाव के उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है। अगर लक्षण बढ़ें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

पेल्विक ट्यूमर (पेट के निचले हिस्से में होने वाले ट्यूमर) का पता कैसे लगाया जाता है? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer