Doctor Verified

खराब स्किन केयर ही नहीं, ये 6 समस्याएं भी हो सकते हैं स्किन एलर्जी और रैशेज होने का कारण

कई बार लोगों को स्किन एलर्जी और रैशेज होने की समस्या होती है। ऐसे में इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
खराब स्किन केयर ही नहीं, ये 6 समस्याएं भी हो सकते हैं स्किन एलर्जी और रैशेज होने का कारण


What Causes Skin Allergies And Rashes In Hindi: अक्सर कई लोगों को स्किन एलर्जी होने और रैशेज होने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को त्वचा में सूजन आने, स्किन के रेड होने और कई बार दर्द होने जैसी परेशानियां होती हैं। इस समस्या का कारण अक्सर त्वचा का सही देखभाल न करें और त्वचा की साफ-सफाई का ध्यान न रखने को माना जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। सिर्फ खराब स्किन केयर ही नहीं, स्किन एलर्जी और रैशेज के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में त्वचा की इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से परेशानियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. आलिया अब्बास रिज़िवी (Dr. Alia Abbas Rizivi, Sr. Consultant - Dermatology, Metro Hospital, Noida) से जानें स्किन एलर्जी और रैशेज के क्या कारण हैं?

स्किन एलर्जी और रैशेज के क्या कारण हैं? - What Are The Causes Of Skin Allergies And Rashes?

एक्सपर्ट के अनुसार, स्किन एलर्जी होने और त्वचा पर रेड रैशेज होने की समस्या कई कारणों से हो सकती है। ऐसे में इन कारणों को नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

फूड के कारण

कई लोगों को शंख, डेयरी प्रोडक्ट, अंडे, नट्स, सीड्स और गेंहू जैसे फूड्स से एलर्जी होने पर लोगों को त्वचा पर रैशेज होने, सूजन आने, खुजली होने और स्किन एलर्जी होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन फूड्स को खाने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में शरीर पर खुजली होने पर क्या लगाएं और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और फ्रेगरेंस के कारण

कई बार महिलाओं को कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और फ्रेगरेंस यानी किसी परफ्यूम का इस्तेमाल करने से भी महिलाओं को स्किन के लाल होने, रैशेज होने, एलर्जी होने और खुजली होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे, किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

what causes skin allergies and rashes in hindi 01 (5)

धूल-मिट्टी के कारण

कई बार लोगों को धूल-मिट्टी के कारण भी लोगों को स्किन एलर्जी होने, रैशेज होने और कई बार एक्जिमा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी तरह के स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: दौड़ते समय पैर और पेट में खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

किसी मेटल से एलर्जी होने के कारण

कई बार महिलाओं को किसी ज्वेलरी और मेटल से एलर्जी हो जाती है। इसके कारण भी महिलाओं को त्वचा में खुजली होने, एलर्जी होने, स्किन पर रैशेज होने और त्वचा के लाल पड़ने की समस्या हो सकती है।

दवाइयों और हर्ब्स के कारण

किसी दवाई या हर्ब्स के कारण भी लोगों को पेट में गर्मी होने के कारण लोगों को त्वचा में खुजली होने, एलर्जी होने, त्वचा में सूजन आने और रैशेज होने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ऑटोइम्यून बीमारियों के कारण

ऑटोइम्यूम बीमारियों में अक्सर लोगों का इम्यून सिस्टम उल्टा गुड बैक्टीरिया पर हमला करने लगता है। इसके कारण लोगों को स्किन एलर्जी होने, त्वचा पर चकत्ते होने, सोरायसिस होने और त्वचा में खुजली होने की समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष

लोगों को स्किन एलर्जी और त्वचा में रेड रैशेज की समस्या ऑटोइम्यून बीमारियों, मेटल से एलर्जी होने, फूड एलर्जी, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और फ्रेगरेंस से एलर्जी होने, धूल-मिट्टी से एलर्जी होने, दवाइयों और हर्ब्स के कारण हो सकती है। ऐसे में इन चीजों के इस्तेमाल से बचें और स्किन से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • हेल्दी स्किन के लिए क्या खाएं?

    स्किन को हेल्दी बनाए रखने और त्वचा में ग्लो लाने के लिए विटामिन-ई, ए, सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से युक्त फूड्स को डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं। इनसे स्किन को नेचुरल रूप से हेल्दी रखने, त्वचा के सेल्स को रिपेयर करने, स्किन को हाइड्रेट रखने और नेचुरल रूप से स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • चेहरे पर तुरंत निखार लाने के लिए क्या करें?

    चेहरे पर नेचुरली निखार लाने के लिए दिन में 2 बार फेस वॉश करें, नियमित रूप से स्किन को मॉइस्चराइज करें, स्किन को एक्सफोलिएट करें, रात को सोने से पहले मेकअप हटाकर सोएं और नियमित रूप से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
  • स्किन प्रॉब्लम में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए?

    स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान लोगों को चीनी, कार्बोनेटेड ड्रिंक, चॉकलेट, चाय, कॉफी, सोडा, अधिक तला-भूना, मसालेदार खाने और प्रोसेस्ड जंक फूड को खाने से बचना चाहिए। इनके कारण स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 

 

 

 

Read Next

गर्मियों में हेपेटाइटिस रोग से कैसे बचाव करें? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS