अक्सर स्किन में खुजली, जलन या लाल चकत्ते होने पर लोग सोचते हैं कि ये ड्राई स्किन की वजह से है, जबकि कई बार यह स्किन एलर्जी भी हो सकती है। इन दोनों स्थितियों के लक्षण काफी हद तक मिलते-जुलते होते हैं, लेकिन इनके लक्षण, कारण और इलाज अलग होता है। ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा ने बताया कि स्किन एलर्जी में शरीर की इम्यून प्रतिक्रिया शामिल होती है, जबकि ड्राई स्किन ज्यादातर पर्यावरण के तापमान या लाइफस्टाइल से जुड़ी होती है। गलत पहचान से इलाज में देरी हो सकती है, जिससे त्वचा की स्थिति और बिगड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि दोनों के बीच का अंतर सही तरीके से समझा जाए, ताकि समय रहते सही इलाज लिया जा सके। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्किन एलर्जी और ड्राई स्किन में क्या अंतर क्या है, इनके लक्षण कैसे पहचानें, कारण और कैसे इनसे बचाव किया जा सकता है।
स्किन एलर्जी और ड्राई स्किन के लक्षणों में अंतर- Difference in Skin Allergy and Dry Skin Symptoms
स्किन एलर्जी और ड्राई स्किन के लक्षणों में अंतर समझना त्वचा के सही इलाज के लिए बहुत जरूरी है। दोनों ही स्थितियों में खुजली और असहजता हो सकती है, लेकिन इनके लक्षणों में कुछ स्पष्ट अंतर होते हैं-
1. खुजली- Itching
स्किन एलर्जी में खुजली की समस्या लगातार होती है। अक्सर यह एलर्जी के संपर्क में आने के तुरंत बाद शुरू हो जाती है। वहीं ड्राई स्किन में खुजली की समस्या धीरे-धीरे होती है और त्वचा की नमी की कमी के कारण होती है। खासतौर पर ठंडी और शुष्क हवा में यह समस्या ज्यादा होती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में अंडरआर्म्स की खुजली त्वचा रोग का संकेत तो नहीं? जानें डॉक्टर की राय
2. रेडनेस और सूजन- Redness and Inflammation
एलर्जी होने पर त्वचा में रेडनेस के साथ हल्की सूजन भी दिख सकती है। कुछ मामलों में जलन या गर्माहट भी महसूस होती है। वहीं दूसरी ओर ड्राई स्किन में रेडनेस कम होती है और सूजन आमतौर पर नहीं होती है।
3. रैशेज और फफोले- Rashes and Blisters
एलर्जी होने पर त्वचा पर रैशेज (चकत्ते), छोटे-छोटे फोड़े या फफोले हो सकते हैं जो तरल पदार्थ से भरे हुए भी हो सकते हैं। वहीं ड्राई स्किन में फफोले नहीं होते। त्वचा परतदार, बेजान या सफेद धब्बेदार हो सकती है।
4. स्किन टेक्सचर में बदलाव- Skin Texture Changes
एलर्जी में त्वचा की सतह असमान, चिड़चिड़ी और गाढ़े चकत्तों जैसी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ड्राई स्किन में त्वचा खिंची हुई, बेजान, रुखी और कभी-कभी फटने जैसी लगती है।
स्किन एलर्जी होने के कारण- Causes of Skin Allergy
- धूल, फंगस वगैरह से एलर्जी हो सकती है।
- कुछ साबुन, लोशन, मेकअप, हेयर डाई या परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स त्वचा पर एलर्जी कर सकते हैं।
- धातु वाले सामान से एलर्जी होना आम है।
- मच्छर, चींटी या मधुमक्खी के काटने से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है।
- कुछ लोगों को धूप से भी एलर्जी हो सकती है जिसे फोटोडर्मेटाइटिस कहा जाता है।
ड्राई स्किन होने के कारण- Causes of Dry Skin
- ठंडा और शुष्क मौसम त्वचा से नमी छीन लेता है, जिससे स्किन ड्राईनेस बढ़ती है।
- बार-बार और बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा की नेचुरल ऑयल लेयर हट जाती है।
- शरीर में पानी की कमी से स्किन भी डिहाइड्रेट हो जाती है और ड्राई स्किन की समस्या हो सकती है।
- थायरॉइड, डायबिटीज, सोरायसिस या एक्जिमा जैसी बीमारियों में भी त्वचा सूखने लगती है।
डॉक्टर से कब संपर्क करें?- When to Consult a Dermatologist
अगर त्वचा पर लगातार खुजली, जलन, रैशेज या फोड़े दिखें और होम रेमेडीज से आराम न मिले, तो तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें। ड्राई स्किन अगर फटने लगे, खून निकले या इंफेक्शन की आशंका हो, तो भी डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
स्किन एलर्जी और ड्राई स्किन में अंतर करना कई बार मुश्किल हो सकता है, लेकिन इनके लक्षण और कारण पर ध्यान देने से अंतर की पहचान की जा सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
स्किन एलर्जी को ठीक कैसे करें?
एलर्जी से बचने के लिए ट्रिगर करने वाले पदार्थों से दूरी बनाएं और डॉक्टर की सलाह से एंटीहिस्टामिन या स्टेरॉइड क्रीम का इस्तेमाल करें। त्वचा को शांत रखने के लिए ठंडे पानी से धोएं और खुशबू रहित मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।ड्राई स्किन की समस्या किसकी कमी से होती है?
ड्राई स्किन अक्सर त्वचा में नमी और जरूरी फैटी एसिड की कमी से होती है। इसके लिए विटामिन-ए, विटामिन-ई और पानी की कमी भी इसकी बड़ी वजह हो सकती है।ड्राई स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश अच्छा है?
ड्राई स्किन के लिए बिना सल्फेट और एल्कोहल वाला क्रीमी या हाइड्रेटिंग फेस वॉश सही होता है। ऐसे फेस वॉश चुनें जिनमें एलोवेरा, ग्लिसरीन, या हाइलूरोनिक एसिड जैसे तत्व हों।