Face Pack For Dry Skin: गर्मी का मौसम आ चुका है। इस मौसम में गर्मी का असर त्वचा पर भी पड़ता है और त्वचा ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन के कारण त्वचा पर एक्ने और रैशेज होने की संभावना बढ़ जाती है। त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में कई प्रकार के फेस पैक मिलते हैं। लेकिन केमिकल युक्त फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा ड्राई हो जाती है। इसलिए घर के बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के इंग्रीडिएंट्स होते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एलोवेरा और सरसों के तेल से बने फेस पैक को बनाने का तरीका और फायदे। एलोवेरा और सरसों के तेल की मदद से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
एलोवेरा और सरसों के तेल से बनाएं फेसपैक- Aloe Vera and Mustard Oil Face Pack
सामग्री:
टॉप स्टोरीज़
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच सरसों का तेल
विधि:
- एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
- एलोवेरा जेल के साथ एक चम्मच सरसों के तेल को मिलाएं।
- इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें।
- अब फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- फिर लगभग 15-20 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगाकर रखें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें और फिर त्वचा पर क्रीम या लोशन लगा लें।
- इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम एक बार लगाएं।
त्वचा के लिए एलोवेरा और सरसों के तेल के फायदे- Face Pack Benefits For Skin
- एलोवेरा जेल और सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इनमें विटामिन-ई भी पाया जाता है जिससे स्किन का रूखापन दूर करने में मदद मिलती है।
- एलोवेरा जेल, त्वचा के लिए एक क्लींजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है जिससे त्वचा की धूल और गंदगी को दूर करने में मदद मिलती है।
- त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए एलोवेरा और सरसों के तेल के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एलोवेरा और सरसों के तेल में विटामिन-ई होता है जिससे एजिंग साइन्स जैसे फाइन लाइन्स और रिंकल्स को दूर करने में मदद मिलती है।
- एलोवेरा और सरसों के तेल की मदद से स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- ड्राई स्किन वालों को जरूर फॉलो करना चाहिए ये 5 स्टेप स्किन केयर रूटीन, जानें फायदे
गर्मियों में ड्राई स्किन की समस्या से कैसे बचें?- How to Prevent Dry Skin in Summers
- गर्मियों में ड्राई स्किन की समस्या से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।
- रूखी त्वचा से बचने के लिए त्वचा पर लोशन या क्रीम लगाएं। इससे स्किन को हाइड्रेशन मिलेगा।
- गर्मियों में सूरज की किरणों से चेहरे को बचाने के लिए छाते और टोपी का इस्तेमाल करें और कम से कम बाहर जाएं।
- अपनी डाइट में विटामिन्स और मिनरल्स युक्त चीजों का सेवन करें जैसे ताजे फल और सब्जियां।
- गर्मियों में स्किन केयर रूटीन फॉलो करें- त्वचा को साफ करके, सीरम लगाएं और फिर क्रीम व सनस्क्रीन अप्लाई करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।