Doctor Verified

चेहरे पर बुरांश का पानी लगाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें तरीका

Benefits Of Buransh Flower Water For Skin: बुरांश के फूलों में एंथोसायनिन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर बुरांश का पानी लगाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें तरीका

Benefits Of Buransh Flower Water For Skin: उत्तराखंड राज्य में पाया जाने वाला बुरांश का पेड़ राजकीय वृक्ष माना जाता है। बुरांश के पेड़ में लगने वाला फूल दिखने में सुंदर तो होता ही है, साथ ही इसमें अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं। गहरे लाल रंग का यह फूल कई समस्याओं और बीमारियों में भी फायदेमंद माना जाता है। बुरांश के फूल का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी से लेकर कई गंभीर समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि बुरांश के फूल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद मिलती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं चेहरे पर बुरांश के फूल का पानी लगाने के फायदे और सही तरीका।

स्किन पर बुरांश के फूल का पानी लगाने के फायदे- Buransh Flower Water Benefits For Skin in Hindi

बुरांश के फूलों में मौजूद गुण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की चमक बढ़ाने और एक्ने, पिंपल्स आदि से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ एसके पांडेय कहते हैं, "बुरांश के फूलों में एंथोसायनिन नामक कंपाउंड पाया जाता है। यह कंपाउंड शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों को बढ़ाने और स्किन से जुड़ी समस्या को ठीक करने में मदद करता है।"

Benefits Of Buransh Flower Water For Skin

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में त्वचा की सही देखभाल के लिए 10 स्किन केयर टिप्स

स्किन पर बुरांश के फूलों का पानी इस्तेमाल करने से ये फायदे मिलते हैं-

1. स्किन की नमी बनाए रखना- स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए बुरांश के फूलों के पानी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। स्किन को हाइड्रेटेड रखने से लेकर गलो बरकरार रखने में इसका इस्तेमाल करने से मदद मिलती है।

2. स्किन में चमक- बुरांश फूल के पानी का नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा का रंग निखर जाता है और उसमें चमक आती है।

3. प्राकृतिक एंटी-एजिंग गुण- इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बाए रखने में मदद करते हैं।

4. एक्जिमा और दाद से छुटकारा- बुरांश फूल के पानी के इस्तेमाल से त्वचा की सूजन और लालिमा को कम किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से एक्जिमा और दाद के लक्षणों में आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें: स्किन का ग्लो बढ़ाने से लेकर दाग-धब्बे दूर करने में फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें लगाने का तरीका

बुरांश के फूल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें?

1. बुरांश फूल के पानी का फेस पैक- बुरांश फूल के पानी को अपने चेहरे पर लगाकर उसे 15-20 मिनटों तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा में नमी और रंगत बढ़ेगी।

2. टोनर के रूप में इस्तेमाल- बुरांश फूल के पानी को कपड़े पर लगाकर अपने चेहरे को साफ करें। इससे त्वचा की अच्छे से सफाई होगी और चमक बढ़ेगी।

3. फेस मिस्टर के रूप में- बुरांश फूल के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रखें और जब भी आवश्यक हो, तो अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन को ताजगी मिलेगी।

4. नाइट मॉइस्चराइजर के रूप में- रात को सोने से पहले, बुरांश फूल के पानी को अपने चेहरे पर लगाएं और उसे अच्छे से मसाज करें। यह त्वचा को नमी प्रदान करेगा और मॉइस्चराइजर के रूप में काम करेगा।

5. एक्सफोलिएटर के रूप में- बुरांश फूल के पानी को नमक के साथ मिलाकर मिक्स कर लें और इससे अपने होंठों पर मसाज करें। इससे आपके होंठों की चमक बढ़ेगी और वे सुंदर और मुलायम होंगे।

बुरांश का फूल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन स्किन पर इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है या किसी तरह की एलर्जी है, तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल करने से बचें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Dark Circles: डार्क सर्कल्स क्यों हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें इसके कारण और राहत पाने के आसान तरीके

Disclaimer