Semal Flower for Hair: बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं सेमल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Semal Flower for Hair: बालों के लिए सेमल के फूल काफी लाभकारी होते हैं। आप अपने बालों पर सेमल के फूलों का पेस्ट लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Semal Flower for Hair: बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं सेमल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका


Semal Flower for Hair in Hindi: आजकल के खराब खान-पान और धूल-मिट्टी की वजह से न सिर्फ सेहत और त्वचा को नुकसान पहुंच रहा है। बल्कि बाल भी इनसे अछूते नहीं हैं। बालों को भी तरह-तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई लोग हेयर फॉल से परेशान हैं, तो कोई अपने रूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाना चाहता है। इतना ही नहीं डैंड्रफ की समस्या भी बेहद आम हो गई है। ऐसे में बालों की समस्याओं से छुटकारा (How to Get Rid from Hair Problems in Hindi) पाने के लिए लोग महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो आयुर्वेद में महत्वपूर्ण माने जाने वाले सेमल के फूल (Semal ke Phool) से बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। जी हां, सेमल के फूल बालों को मजबूत बनाते हैं। बालों को लंबा और घना बनाते हैं। साथ ही डैंड्रफ और बेजान बालों से भी छुटकारा दिला सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं बालों के लिए सेमल के फूल के फायदों (Balo ke Liye Semal ke Phool ke Fayde) के बारे में-

बालों के लिए सेमल फूल के फायदे- Semal Flower Benefits for Hair in Hindi- Balo ke Liye Semal Phool ke Fayde

1. बालों को मुलायम बनाए

अगर आप सेमल के फूलों का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपके बाल मुलायम बनेंगे। बालों पर सेमल के फूलों का हेयर मास्क लगाने से बालों की सॉफ्टनेस और चमक बढ़ती है। सेमल के फूलों से बाल कोमल बनते हैं। इसलिए आप चाहें तो अपने बालों की शाइन और सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए सेमल के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Semal Root: सेमल की जड़ का इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 4 समस्याएं

semal flower for dry hair

2. ड्राई बालों को ठीक करे

अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो आप सेमल के फूलों से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं। सेमल के फूल बालों को हाइड्रेट कर सकते हैं। सप्ताह में 2-3 बार सेमल के फूलों का इस्तेमाल करने से रूखे और ड्राई बालों से छुटकारा मिल सकता है। यह एक हाइड्रेटिंग हेयर मास्क के रूप में काम करता है।

3. हेयर फॉल रोके

अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो आप सेमल के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। सेमल के फूलों में पोषक तत्व अधिक होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करते हैं। इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनते हैं और हेयर फॉल कंट्रोल होता है। हेयर फॉल को रोकने, बालों को मजबूत बनाने के लिए आप सेमल के फूलों से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं।

4. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए

अधिकतर लोगों के सिर पर डैंड्रफ की समस्या हमेशा बनी रहती है। अगर आपके सिर पर भी रूसी यानी डैंड्रफ है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए सेमल के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। सेमल के फूलों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रप को मिटाने में मदद करते हैं। साथ ही डैंड्रफ के उत्पादन को भी रोक सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Semal Flower Benefits: सेमल के फूल खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

semal flower benefits for long hair

बालों पर सेमल के फूल कैसे लगाएं?- How to Use Semal Flower on Hair in Hindi

बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप सेमल के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप सेमल के फूल लें। इनका पेस्ट बना लें और अपने बालों पर लगा लें। आप चाहें तो सेमल के फूलों को सूखा लें, फिर इसका पाउडर बनाएं और बालों पर लगाएं। आप सेमल के फूलों के पाउडर को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार सेमल के फूलों का इस्तेमाल बालों पर किया जा सकता है।

Read Next

बालों पर लगाएं ये 3 तरह के हेयर मास्क, घर पर ही स्ट्रेट और सॉफ्ट हो जाएंगे बाल

Disclaimer