Doctor Verified

Semal Root: सेमल की जड़ का इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 4 समस्याएं

Semal Root Benefit in Hindi: सेमल की जड़ का उपयोग कई तरह की समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। जानें, सेमल की जड़ के फायदे

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Feb 28, 2023 11:20 IST
Semal Root: सेमल की जड़ का इस्तेमाल करने से दूर हो सकती हैं ये 4 समस्याएं

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Semal Root Benefit in Hindi:आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनका उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। सेमल एक ऐसा ही पेड़ है, जिसे आयुर्वेद में काफी अहम माना गया है। सेमल के पेड़ में मौजूद औषधीय गुण कई बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं। सेमल के फूल, पत्ते, छाल और जड़ सभी का आयुर्वेद में उपयोग किया जाता है। हम आपको सेमल के फूल के फायदों के बारे में बता चुके हैं। इस लेख में हम आपको सेमल की जड़ के फायदों (Semal ki Jad Khane ke Fayde) के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

आपको बता दें कि सेमल की जड़ (Semal Root) में कई तत्व पाए जाते हैं। सेमल की जड़ का उपयोग पेट से लेकर त्वचा तक की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। अगर आपके घर के आस-पास सेमल का पेड़ है, तो आप वहां से उसकी जड़ ले सकते हैं। लेकिन आजकल आयुर्वेदिक दुकानों या फिर ऑनलाइन भी सेमल की जड़ आसानी से मिल सकती है। आप चाहें तो ऑनलाइन लेकर इसका लाभ उठा सकते हैं। सेमल की जड़ के फायदों (Semal Root Benefits in Hindi) के बारे में जानने के लिए हमने रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से बातचीत की-  

सेमल की जड़ के फायदे- Semal Root Benefits in Hindi

1. स्किन की समस्याएं दूर करे 

डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि सेमल की जड़ का उपयोग त्वचा से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप सेमल की जड़ के पाउडर (Semal Root Powder Benefits in Hindi) का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको त्वचा पर मुहांसे, दाग-धब्बे, चकत्तों की समस्या है, तो आप सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन कर सकते हैं या फिर इसे प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं। दोनों ही तरह से आपको लाभ मिल सकता है। नियमित रूप से सेमल की जड़ का उपयोग करने से आपकी त्वचा पर निखार आएगा, साथ ही त्वचा की चमक भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Semal Flower Benefits: सेमल के फूल खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

2. दर्द से राहत दिलाए

सेमल की जड़ दर्दनिवारक (Painkiller) का भी कार्य कर सकती है। अगर आपको शरीर में दर्द रहता है, तो आप सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से पानी के साथ सेमल की जड़ का पाउडर मिलाकर लेने से आपको दर्द में काफी आराम मिल सकता है। लेकिन अगर आपको किसी गंभीर बीमारी की वजह से दर्द का अहसास हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही सेमल की जड़ का उपयोग (Semal Root Uses in Hindi) करना चाहिए।

semal root benefits for stomach problem

3. पेट की बीमारियां ठीक करे

सेमल की जड़ पेट की बीमारियों को ठीक (Semal Root for Stomach in Hindi) करने में भी काफी असरदार हो सकती है। अगर आप नियमित रूप से सेमल की जड़ का सेवन करेंगे, तो आपको पेट से संबंधित समस्याओं में काफी आराम मिलेगा। सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन करने से आपको अपच, गैस, कब्ज की समस्या से राहत मिल सकती है। इतना ही नहीं अगर डायरिया की समस्या है, तो इसमें भी सेमल की जड़ प्रभावी साबित हो सकती है। लेकिन अगर अल्सर, हर्निया जैसी गंभीर बीमारियां हैं, तो डॉक्टर के परामर्श के सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन बिल्कुल न करें। इन बीमारियों में आप आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह पर सेमल की जड़ का उपयोग कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Semal Bark: सेमल की छाल से दूर हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

4. रक्तस्त्राव को रोके

रक्तस्त्राव को रोकने में भी सेमल की जड़ का उपयोग करना फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको रक्तस्त्राव से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको थोड़ा आराम मिल सकता है।

semal root powder benefits

सेमल की जड़ का सेवन कैसे करें?- How to Take Semal Root in Hindi

सेमल की जड़ का सेवन करने के लिए सबसे पहले आप इसका पाउडर बना लें। अगर आपके पास सेमल की जड़ नहीं है, तो आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। अब आप इस चूर्ण या पाउडर को गर्म पानी (Semal Root Powder with Warm Water in Hindi) के साथ ले सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा। लेकिन अगर आप किसी गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं, तो बिना डॉक्टर की सलाह के सेमल की जड़ के पाउडर का सेवन बिल्कुल न करें।

Disclaimer