Doctor Verified

Semal Flower Benefits: सेमल के फूल खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे, एक्सपर्ट से जानें

Semal Flower Benefits in Hindi: सेमल के फूलों का उपयोग कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। सेमल के फूल कमरदर्द से आराम दिलाते हैं। जानें सेमल के फूल के फायदे-
  • SHARE
  • FOLLOW
Semal Flower Benefits: सेमल के फूल खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे, एक्सपर्ट से जानें


Semal Flower Benefits in Hindi: हमारे देश में कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिनका उपयोग स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। इन्हीं से सेमल (Semal Flower in Hindi) भी शामिल है। सेमल एक पेड़ है, जो उत्तराखंड में अधिक पाया जाता है। सेमल की छाल, फूल, जड़ और फल कई बीमारियों से निजात दिलाने में कारगर होते हैं। इन दिनों आपने रास्ते में भी सेमल के बड़े-बड़े लाल फूलों को रास्ते में गिरे हुए जरूर देखा होगा। इसका बड़ा पेड़ होता है, जिसे पर लाल फूल लगे होते हैं। आपको बता दें कि सेमल के फूल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। नियमित रूप से सेमल के फूलों का उपयोग करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं में आराम मिलता है। तो आज हम आपको सेमल के फूल के फायदों (Semal Flower Benefits in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। चलिए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा से जानते हैं सेमल के फूल के फायदे (Semal ke Phool ke Fayde)- 

1. डायरिया से छुटकारा दिलाए सेमल के फूल- Semal Flower for Diarrhea 

सेमल के फूलों (Semal Flower in Hindi) का उपयोग डायरिया या दस्त की समस्या का ठीक करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप सेमल के फूलों (Semal ke Phool ke Fayde) के ऊपरी छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह मिश्री में मिलाकर इनका सेवन करें। इससे आपको डायरिया की समस्या से काफी राहत मिलेगी

2. ल्यूकोरिया में लाभकारी सेमल के फूल- Semal Flower for Leukorrhea

महिलाओं के लिए सेमल के फूल काफी फायदेमंद होते हैं। कई महिलाओं को ल्यूकोरिया यानी वेजाइनल डिस्चार्ज से परेशान रहना पड़ता है, ऐसे में सेमल के फूल (Semal Flower in Hindi) लाभकारी हो सकते हैं। देसी घी और सेंधा नमक से साथ सेमल के फूलों का डोडा की सब्जी बनाएं। इस सब्जी को खाने से ल्यूकोरिया की समस्या (Likoria in Hindi) में आराम मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें - काले और हरे अंगूर में क्या अंतर है? डायटीशियन से जानें कौन-से अंगूर हैं ज्यादा फायदेमंद

3. कब्ज ठीक करे सेमल के फूल- Semal Flower for Constipation

आजकल अधिकतर लोग कब्ज की समस्या (Constipation Home Remedies) से परेशान रहते हैं। अगर आप भी कब्ज से निजात पाना चाहते हैं, तो सेमल के फूलों का उपयोग कर सकते हैं। सेमल के फूल (Semal Flower Benefits in Hindi) की सब्जी खाने से कब्ज की समस्या में काफी हद तक आराम मिलता है। सेमल के फूल अंदरुनी अंगों की भी अच्छे से सफाई करते हैं।

back pain

4. कमर दर्द ठीक करे सेमल के फूल- Semal Flower for Back Pain

अधिकतर लोग कमर में दर्द (Back Pain Home Remedies) की शिकायत करते हैं। इसके लिए वे दर्दनिवारक दवाइयों (Painkillers) का सेवन करते हैं। लेकिन आप चाहें तो सेमल के फूल से भी कमर के दर्द में आराम पा सकते हैं। सेमल के फूल (Semal Flower Benefits in Hindi) के बाहरी हिस्से की सब्जी कमरदर्द में फायदेमंद होती है। आप चाहें तो इसके लड्डू भी बना सकते हैं। यह बहुत ही ताकतवर होता है, शरीर मजबूत बनता है। सेमल के फूल की सब्जी खाने से कमजोरी भी दूर होती है।

5. खून साफ करे सेमल के फूल- Semal Flower for Blood Purification

सेमल के पत्ते और फूल (Semal ke Phool ke Fayde) रक्त शुद्धि करने में भी कारगर होते हैं। ब्लड को प्यूरीफाई (Blood Purification) करने के लिए आप सेमल के फूल, फल का सेवन कर सकते हैं। इससे रक्त संबंधी समस्याएं ठीक होने में मदद मिलती है। सेमल के फूल शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है, खून की सफाई करते हैं।

इसे भी पढ़ें - इन 5 समस्याओं को दूर करने के लिए करें अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल, जानें कैसे

Semal Flower Benefits in Hindi: आज हमने आपको सेमल के फूल के फायदों के बारे में बताया है। अगर आपके आस-पास भी सेमल का पेड़ है, तो आप सेमल के फल, फूलों, जड़ और छाल के उपयोग (Semal Tree in Hindi) से अपनी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। लेकिन सेमल के किसी भी हिस्से के इस्तेमाल से पहले आपको आयुर्वेदिक डॉक्टर की राय जरूर लेनी चाहिए।

Read Next

40 की उम्र के बाद Muscle Loss रोकने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

Disclaimer