रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इन 5 ऑयल से करें सिर की मसाज, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

रूखे और बेजान बाल से अगर आप छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन 5 एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। यह आपके लिए बहुत ही असरकारी साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए इन 5 ऑयल से करें सिर की मसाज, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

सर्दी हो या फिर गर्मी, हर सीजन में रूखे बालों की समस्या हो सकती है। सर्दियों में जहां ड्राई मौसम के कारण बालों में रुखेपन की शिकायत देखने को मिलती है। वहीं, गर्मियों में हवा में उड़ते धूल-कणों के कारण बाल काफी ज्यादा रूखे हो जाते हैं। ऐसे में हमें अपने बालों में ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जो बालों को बेजान होने से बचा सकें। रूखे बालों की समस्या को दूर करने के लिए अपने बालों को संपूर्ण पोषक तत्व और नमी प्रदान करें। बालों की देखभाल के लिए एसेंशियल ऑयल बेहतर उपाय साबित हो सकता है। ये एसेंशियल ऑयल ना सिर्फ आपके बालों को चमकदार बनाते हैं, बल्कि इसके इस्तेमाल से आपके बालों की ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है। लेकिन इन तेलों के इस्तेमाल से पहले हमें कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना होता है। आइए जानते हैं रूखे बालों से निजात पाने के लिए कौन से तेल लगाना है सही?

ऑर्गन तेल रूखे बालों की समस्या से दिलाए राहत

ऑर्गन तेल को कई लोग मोरोकन तेल के नाम से भी जानते हैं। इससे आपके बालों को काफी फायदा पहुंचता है। ऑर्गन तेल की कुछ ही बूंदे आपके बालों को हीट से बचाती हैं। साथ ही इससे आपको रूखे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है। इस तेल के इस्तेमाल से आपके बाल कोमल और नाजुक होते हैं।

किस तरह इस्तेमाल करें ऑर्गन ऑयल (How to Use Argan Oil)

  • सबसे पहले ऑर्गन ऑयल की कुछ बूंदे अपने हथेली पर लें।
  • अब इसे दोनों हाथों से रगड़ें और अपने पूरे बालों पर लगाएं।
  • ध्यान रहे कि ऑर्गन ऑयल को बालों की जड़ों में नहीं लगाना है। इस तेल को सिर्फ अपने बालों को निचले हिस्से पर ही लगाएं।
  • करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
  • नियमित रूप से बालों में ऑर्गन ऑयल लगाने से बालों की चमक बढ़ती है।

ड्राई बालों से छुटकारा दिलाए अरंडी ऑयल

अंरडी के बीजों से तैयार तेल भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। रूखे और बेजान बालों से राहत दिलाने में अरंडी का तेल फायदेमंद होता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई, मिनरल्स और प्रोटीन बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस तेल के इस्तेमाल से झड़ते बालों की परेशानी से लेकर हेयर ड्राई की समस्या दूर होती है। अरंडी तेल के इस्तेमाल से आपके बालों में रूसी और संक्रमण की समस्या नहीं होगी। यह आपके बालों को अंदर से मॉइश्चराइज करता है।

कैसे करें अरंडी तेल का इस्तेमाल?

  • अन्य तेलों की तुलना में अरंडी का तेल काफी ज्यादा गाढ़ा होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल अन्य तेलों को मिक्स करके किया जाता है।
  • बालों में इस तेल को लगाने के लिए 1 चम्मच अरंड की तेल में 1 चम्मच नारियल या फिर बादाम का तेल मिक्स करें। 
  • इस मिश्रण को अपने बालों की ज़ड़ों में लगाएं। इसके बाद शॉवर कैप पहन लें। रातभर के लिए इस इसी तरह छोड़ दें।
  • सुबह अपने बालों को आयुर्वेदिक शैंपू से धो लें।
  • इस तेल का इस्तेमाल आप गर्म करके भी कर सकती हैं।

नारियल तेल से लाएं बालों में नई जान

नारियल तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता हैष लगभग सभी घरों में इस तेल का इस्तेमाल होता है। यह तेल ना सिर्फ आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि इसके इस्तेमाल से बाल हीट होने से बचते हैं। नियमित रूप से नारियल तेल की कुछ बूंदें बालों में लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही इससे बालों को संपूर्ण पोषक तत्व मिलता है। टूटते और झड़ते बालों से राहत दिलाने में यह तेल बहुत ही असरकारी माना जाता है।

कैसे करें बालों में नारियल तेल का इस्तेमाल?

  • बालों में नारियल तेल लगाने से पहले तेल को पहले हल्का सा गर्म कर लें।
  • इसके बाद उंगलियों की मदद से इस तेल को बालों की झड़ों और निचले हिस्से पर लगाएं।
  • इसके बाद पूरे बालों में हल्की सी मसाज करें।
  • फिर आधे घंटे के लिए इसे सिर में ही लगा हुआ छो़ड़ दें। आप चाहें, तो रातभर के लिए भी इसे छोड़ सकती हैं।
  • इसके बाद शैंपू से अपने पूरे बालों को धो लें।
  • बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 1 बार नारियल तेल जरूर लगाएं।

रूखे-बेजान बालों से छुटकारा दिलाए जोजोबा ऑयल

जोजोबा के पेड़ों से तैयार जोजोबा ऑयल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह देखने में बिल्कुल नारियल तेल की तरह होता है। जोजोबा ऑयल बालों की गहराई में जाकर आपके बालों को हाइड्रेट करता है। इससे डैंड्रफ और रूखे बालों की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। बालों की चमक और कोमलता को बरकरार रखने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें।

कैसे लगाएं जोजोबा ऑयल (How to use Jojoba oil In Hair)

  • जोजोबा ऑयल बालों में लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद जोजोबा ऑयल को अपनी जड़ों में लगाएं।
  • रातभर के लिए या फिर करीब 30 मिनट के लिए इस तेल को अपने बालों में लगा हुआ रहने दें।
  • तेल को खुशबूदार बनाने के लिलए आप इसमें लैवेंडर या फिर नीलगिरी तेल को मिला सकते हैं।
  • आप इस तेल को कंडीशनर में मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं।

अनार के बीजों से बनें तेल रूखे बालों के लिए है लाभदायक

अनार के बीजों से तैयार तेल का इस्तेमाल आपकी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस तेल में पुनिसिक एसिड होता है, जो आपके बालों को हेल्दी बनाए रखता है। ड्राई बालों की परेशानी को दूर करने में यह असरकारी साबित होता है। धूल और प्रदूषण से डैमेज बालों से राहत पाने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनार के बीज का तेल बहुत ही महंगा और गाढ़ा होता है। बालों में इस तेल का इस्तेमाल करने से पहले इसमें जैतून का तेल मिक्स करें। यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें - अपने बालों के अनुसार घर पर बनाएं ये 5 तरह के हेयर मास्क, बालों को मिलेंगे ढेर सारे फायदे

कैसे करें अनार तेल का इस्तेमाल

  • सबसे पहले अनार तेल में ऑलिव ऑयल मिक्स करें।
  • अब इस तेल को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं।
  • करीब 30 मिनट के लिए इसे बालों में लगा हुआ छोड़ दें।
  • इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

लों में नियमित रूप से तेल लगाना हेल्दी हेयर के लिए बहुत ही जरूरी होता है। इन सभी तेलों के इस्तेमाल से आपके बालों को संपूर्ण पोषक तत्व मिलेगा। जिससे रूखे और बेजान बालों की परेशानी से आप राहत पा सकते हैं। अगर आपको किसी भी तेल से एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट से जरूर संपर्क करें।  

Read more articles on Hair-Care in Hindi

Read Next

शिकाकाई से बालों की इन 4 समस्याओं को करें दूर और पाएं चमकदार घने बाल, जानें इसके प्रयोग का तरीका

Disclaimer