Expert

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है गुड़हल के फूल का पानी, जानें एक्सपर्ट से

Hibiscus Flower Water Benefits For Hair in Hindi: अगर आप बालों के टूटने और गिरने से परेशान हैं तो ऐसे में गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए बेहद फायदेमंद है गुड़हल के फूल का पानी, जानें एक्सपर्ट से


Hibiscus Flower Water Benefits For Hair in Hindi: गुड़हल सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में गुड़हल को किसी रामबाण से कम नहीं माना गया है। गुड़हल के फूलों में कई ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। गुड़हल के फूल का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है साथ ही साथ इससे सर्दी-जुकाम और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या भी काफी कम होती है। अगर आप बालों से जुड़ी किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में गुड़हल के फूल का पानी काफी जबरदस्त साबित हो सकता है।

गुड़हल के फूल में विटामिन-ए, विटामिन- सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों का झड़ना और टूटना कम करके बालों की ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप हेयर फॉल या बालों के कमजोर होने जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में गुड़हल के फूल का पानी पी सकते हैं। गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल करने से नए बाल आने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है। आइए जानते हैं बालों के लिए गुड़हल का फूल कैसे फायदेमंद होता है? (Does hibiscus regrow hair in Hindi) - 

बालों के लिए गुड़हल के फूल का पानी कैसे फायदेमंद होता है?

1. बालों की ग्रोथ में फायदेमंद

अगर आप बालों के टूटने और गिरने से परेशान हैं तो ऐसे में गुड़हल के फूल के पानी (Hibiscus Water for Hair Growth in Hindi) का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुड़हल का पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी और एमीनो एसिड जैसे गुण होते हैं, जो न केवल स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं बल्कि, हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूत बनाने में मदद करते हैं। गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल करने से बालों का डैमेज होना भी कम होता है साथ ही स्कैल्प भी हेल्दी रहता है। 

hairproblem-inside

2. बालों को चमकदार बनाए

बालों की चमक को बढ़ाने के लिए आप गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फूलों में नैचुरल एंजाइम्स होते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ ही मुलायम और चमकदार (Hibiscus Water for Shiny Hair in Hindi) भी बनाते हैं। इसके लिए आप गुड़हल के फूलों का रस मिलाकर उसका पानी बालों में लगा सकते हैं। इससे बाल प्राकृतिक तौर पर मुलायम होते हैं।

3. बालों को हाइड्रेट और नरिश करे

अगर आपके बाल ड्राई और रूखे हैं तो ऐसे में गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल जड़ से नरिश और हाइड्रेट होते हैं। गुड़हल के फूलों में मिलने वाले पोषक तत्व बालों को हाइड्रेट रखते हैं, जिससे बाल मुलायम होते हैं और बालों की ड्राईनेस कम होती है। इन फूलों में अल्हा-हाइड्रॉक्सी एसिड होते हैं, जो बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करते हैं। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं। 

4. बालों को मजबूत बनाए

गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करने से बाल घने और मजबूत भी होते हैं। इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होने के साथ-साथ लंबे भी होते हैं। बालों पर गुड़हल के फूल का पानी का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ें नरिश (Hibiscus Flower for Hair Nourishment in Hindi) होती हैं और बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। इससे बालों का टूटना और झड़ना कम होता है। 

इसे भी पढ़ें - त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है गुड़हल की चाय, एक्सपर्ट से जानें पीने के फायदे

बालों पर गुड़हल के फूल का पानी कैसे इस्तेमाल करें?

  1. बालों पर गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है।
  2. इसके लिए आप गुड़हल के फूल के पानी को बालों पर लगा सकते हैं।
  3. आप चाहें तो बालों पर शैंपू करने या बालों को धुलने के बाद गुड़हल के पानी को लगा सकते हैं।
  4. आप चाहें तो बालों पर गुड़हल के फूल का पानी से बना हेयर मास्क भी लगा सकते हैं।

FAQ

  • बालों के लिए गुड़हल का पानी कैसे बनाएं?

    गुड़हल के फूलों का पानी बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए आपको गुड़हल के फूलों को लेना है और उन्हें ठंडे पानी में डाल देना है। अब रंग बदलने के बाद फूलों को निकाल लें। 
  • बालों के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग कैसे करें?

    बालों पर गुड़हल के फूलों का प्रयोग कई तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए आप इन फूलों का पेस्ट बनाकर उसे बालों पर लगा सकते हैं साथ ही हेयर मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं। 
  • क्या गुड़हल के पत्ते दोबारा बाल उगते हैं?

    गुड़हल के फूल और पत्ते बालों को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं। लेकिन, पूरी तरह से यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि गुड़हल के पत्ते से दोबारे से बाल उगते हैं। 

 

 

 

Read Next

हर भारतीय महिला को अपनाना चाहिए ये 6 हेयर केयर टिप्स, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer