Doctor Verified

क्या गर्मियों के कारण बच्चों में एक्जिमा हो सकता है? जानें डॉक्टर से

गर्मी या ज्यादा तापमान में रहने से बच्चों में एक्जिमा की शिकायत हो सकती है। अगर आपके बच्चे को पहले से ही एक्जिमा की समस्या है और आप उसे गर्म तापमान में रखते हैं तो ऐसे में बच्चा एक्जिमा की चपेट में आ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या गर्मियों के कारण बच्चों में एक्जिमा हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Can heat cause eczema in babies in Hindi: एक्जिमा त्वचा से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर लालिमा, सूजन और ड्राईनेस आ जाती है। एक्जिमा को आम भाषा में एटोपिक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है। एक्जिमा होने पर त्वचा खुजली और पपड़ीदार हो जाती है, जिसमें कई बार दर्द भी होता है। एक्जिमा को नजरअंदाज करना या हल्के में लेना आपकी सेहत के लिए अन्य तरीकों से भी नुकसानदायक हो सकता है। एक्जिमा होने पर त्वचा पर संक्रमण होने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। हालांकि, यह बीमारी या स्किन कंडीशन आमतौर पर व्यसकों में देखी जाती है, लेकिन कई बार बच्चे भी इसका शिकार हो सकते हैं।

बच्चों में भी कई बार एक्जिमा हो सकता है। कुछ लोग मानते हैं कि गर्मियों के कारण बच्चे एक्जिमा की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि, गर्मियों में एक्जिमा की समस्या और बढ़ सकती है। अगर आपके बच्चे को भी एक्जिमा है तो ऐसे में सावधान रहें। आइए राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इसके बारे में। 

क्या गर्मियों के कारण बच्चों में एक्जिमा हो सकता है?

डॉक्टर के मुताबिक गर्मी या ज्यादा तापमान में रहने से बच्चों में एक्जिमा की शिकायत हो सकती है। अगर आपके बच्चे को पहले से ही एक्जिमा की समस्या है और आप उसे गर्म तापमान में रखते हैं तो ऐसे में बच्चा एक्जिमा की चपेट (Heat Can Cause Eczema in Hindi) में आ सकता है। दरअसल, गर्मियों में बच्चों को अधिक पसीने आते हैं। पसीना इकठ्ठा होने पर त्वचा पर खुजली और खुरदुरापन बढ़ने लगता है। पसीना त्वचा को ड्राई कर देता है, जिससे उसमें चिड़चिड़ाहट और खुजली महसूस होने लगती है। पसीने में सोडियम पाया जाता है, जो त्वचा को न केवल डिहाइड्रेट (Sweat Can Cause Dehydration in Hindi) कर देता है, बल्कि स्किन बैरियर को भी डिस्टर्ब कर देता है। 

eczemababy-inside

गर्मियों में एक्जिमा क्यों होता है?

गर्मियों में अक्सर एक्जिमा की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, गर्मियों में हीट और ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे पसीना आने के साथ-साथ एलर्जी भी हो सकती है। तापमान गर्म होने पर एलर्जी का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। पसीने में सोडियम होता है, जिससे खुजली ज्यादा होने लगती है। ऐसे में त्वचा पर सूजन होने के साथ-साथ लालिमा भी बढ़ जाती है। गर्मियां ज्यादा होने पर एक्जिमा के लक्षण और ज्यादा गंभीर हो सकते हैं। गर्मियों में स्किन बैरियर डैमेज होने के चलते आपका एक्जिमा और बिगड़ सकता है। 

गर्मियों में बच्चों को एक्जिमा होने से कैसे बचाएं?

  1. गर्मियों में बच्चों को एक्जिमा से बचाने के लिए आपको उन्हें टाइट कपड़े पहनाने के बजाय ढीले कपड़े पहनाने चाहिए।
  2. इसके लिए आपको बच्चों को हाइड्रेट रखना चाहिए साथ ही साथ उनके नहाने पर भी ध्यान देना चाहिए।
  3. ऐसे में आपको उनकी शरीर पर होने वाले इंफेक्शन पर भी ध्यान देना चाहिए।
  4. त्वचा में किसी भी प्रकर का बदलाव (Skin Discoloration in Hindi) आने पर आपको उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
  5. बच्चों को ज्यादा गर्म तापमान में रखने से बचें और उन्हें ठंडे तापमान में रखें।
  6. आपको उन्हें अच्छा और पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खिलानी चाहिए।
  7. बच्चे को पपड़ीदार त्वचा पर खुजली करने से रोकें।
  8. बच्चों का स्किन केयर रूटीन सुधारें। 

इसे भी पढ़ें - एक्जिमा के कारण स्किन कलर प्रभावित हो सकता है? समझें डर्मेटोलॉजिस्ट से 

बच्चों में एक्जिमा के लक्षण

  1. बच्चों में एक्जिमा होने पर कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
  2. एक्जिमा होने पर त्वचा में खुजली होने के साथ-साथ त्वचा में सूखापन भी आ सकता है।
  3. बच्चों में एक्जिमा होने पर त्वचा के रंग में भी कई बार बदलाव नजर आ सकता है।
  4. ऐसे में बच्चों की त्वचा में रैशेज और लालिमा आने के साथ-साथ हाइपरपिग्मेंटेशन भी हो सकता है।
  5. एक्जिमा होने पर त्वचा पर गांठ, सूजन होने के साथ-साथ कुछ मामलों में त्वचा उभरी हुई भी नजर आ सकती है।

FAQ

  • बच्चों में एक्जिमा कैसे कम करें?

    अगर आपके बच्चे को एक्जिमा की समस्या है तो ऐसे में उसे गर्म पानी से न नहलाएं। ऐसे में उसे मॉइश्चुराइजर लगाएं और एक हेल्दी डाइट दें। एक्जिमा होने पर बच्चों को गर्म तापमान में नहीं रहने दें। 
  • बच्चों में एक्जिमा होने का कारण 

    बच्चों में एक्जिमा होने के पीछे इंफेक्शन, ड्राई स्किन होने के साथ-साथ कई बार जानवरों से होने वाली एलर्जी भी एक्जिमा का कारण माना जाता है। साथ ही गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी ऐसा होता है। 
  • एक्जिमा में क्या लगाना चाहिए? 

    एक्जिमा होने पर आपको ठंडी सिकाई करने के साथ-साथ नारियल तेल, शहद या एलोवेरा आदि का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

 

 

 

Read Next

क्‍या बच्‍चों के ल‍िए असरदार होते हैं अस्‍थमा इनहेलर्स? पेरेंट्स जरूर जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

Disclaimer