Why Does Skin Redness Occur: आपने अपने आसपास ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा, जिनकी स्किन में रेडनेस है। कुछ लोगों की स्किन में प्राकृतिक रूप से रेडनेस होती है। लेकिन वहीं, कई लोगों में समय के साथ यह उभर आती है। ऐसे में इसे प्राकृतिक नहीं माना जा सकता है। यह एक स्किन कंडीशन जिसके कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, यह समस्या महिला, पुरुष और बच्चे किसी को भी हो सकती है। लेकिन जब तक इसकी वजह का पता नहीं लगता, इसका इलाज होना संभव नहीं है। स्किन में रेडनेस होने पर गालों, नाक और ठोडी के पास त्वचा लाल होने लगती है। कई बार ऐसे में नन्हें लाल दानें भी हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस समस्या के पीछे कौन-से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandni Jain Gupta - Aesthetic, Dermatology, Cosmetology) से बात की।
स्किन में रेडनेस होने के क्या कारण हो सकते हैं- What are the Causes of Skin Redness
स्किन इंफ्लेमेशन होना- Skin Inflammation
स्किन इंफ्लेमेशन के कारण भी कई लोगों को स्किन रेडनेस की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में यह एक्जिमा, सोरायसिस और एलर्जिक रिएक्शन होने की वजह बन सकता है। ये समस्या जितनी ज्यादा फैलती हैं समस्या भी उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है।
टॉप स्टोरीज़
सनबर्न होने के कारण- Sunburn
सनबर्न होने के कारण भी कुछ लोगों को स्किन में रेडनेस हो जाती है। स्किन पर यूवी रेज पड़ने से स्किन को काफी डैमेज होता है जिस कारण त्वचा में रेडनेस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में त्वचा पर जरूर लगाएं नीम स्क्रब, एक्ने और रेडनेस से मिलेगा छुटकारा
स्किन इंफेक्शन के कारण- Skin Infection
कुछ खास तरह के स्किन इंफेक्शंस भी स्किन में रेडनेस पैदा कर सकते हैं। इंफेक्शंस जैसे कि सेल्यूलाइटिस और फंगल इंफेक्शन भी इसकी वजह बन सकता है। इस कारण भी त्वचा में सूजन और रेडनेस आ सकती है।
हार्श ब्यूटी प्रोडक्ट्स- Harsh Beauty Products
हार्श ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के कारण भी स्किन में रेडनेस आ सकती है। कुछ हार्श साबुन, केमिकल्स और कपड़ों के संपर्क में आने से डर्मेटाइटिस स्किन कंडीशन हो सकती है, स्किन रेडनेस की वजह बन सकती है। इसके अलावा हीट के संपर्क में आने, एक्सरसाइज करने या ऐल्कोहॉल पीने के कारण भी स्किन में रेडनेस आ जाती है।
क्रोनिक स्किन इंफेक्शंस- Chronic Skin Conditions
क्रोनिक स्किन इंफेक्शंस के कारण भी कुछ लोगों को यह समस्या हो जाती है। कुछ स्किन कंडीशन या धूप से एलर्जी के कारण भी स्किन में रेडनेस होने लगती है। ऐसे में व्यक्ति को समय के साथ यह परेशानी बढ़ती जाती है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर पिंपल्स की वजह से हो गई है रेडनेस, तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय
कीड़े के काटने के कारण- Bug Bites
कुछ मामलों में, कीड़े के काटने के कारण भी स्किन में रेडनेस आ जाती है। इसके अलावा, चोट लगने, कोई घाव होने या ऑटोइम्यून डिजीज के संपर्क में आने से भी यह स्किन कंडीशन हो सकती है।
निष्कर्ष
लेख में हमने एक्सपर्ट से जाना स्किन में रेडनेस किन कारणों से हो सकती है। यह स्किन इंफ्लेमेशन, धूप से एलर्जी, स्किन इंफेक्शन, फूड एलर्जी जैसी समस्याओं से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा, क्रोनिक स्किन डिजीज या कीड़े की काटने से भी यह समस्या हो सकती है। अगर आपको कुछ समय से यह समस्या अपनी त्वचा पर नजर आ रही है, तो इसकी वजह जानने की कोशिश करें। अगर आपको वजह नहीं पता है, तो बिना देरी किये तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।