Benefits of Neem scrub in Summer Skin care : गर्मी का मौसम शरीर के साथ-साथ त्वचा के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। गर्मियों में तेज धूप, धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कण और पसीने के कारण त्वचा की प्राकृतिक चमक खो जाती है। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से सनबर्न, पिंपल्स, एक्ने और टैनिंग (Skin Problems in Summer) की परेशानी होती है। ऐसे चुनौतीपूर्ण मौसम में त्वचा को साफ, तरोताजा और चमकदार बनाए रखने में नीम के पत्तों से बना हुआ स्क्रब एक रामबाण उपाय हो सकता है। नीम के स्क्रब में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की समस्याओं (Benefits of Neem scrub in Summer Skin care) को दूर करने में बेहद असरदार होता है।
गर्मियों में नीम स्क्रब लगाने के फायदे- Benefits of Neem scrub in Summer
दिल्ली की ब्यूटीशियन और स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर का का कहना है कि बाजार में मिलने वाले किसी भी प्रोडक्ट के मुकाबले नीम स्क्रब त्वचा के लिए ज्यादा प्रभावी और फायदेमंद होता है। नीम स्क्रब को बिना किसी केमिकल्स और प्रोसेसिंग के आसानी से घर पर ही तैयार करके इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए ये और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है।
इसे भी पढ़ेंः Bhagyashree Beauty Secret: ये फेसपैक है भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज, देखें VIDEO
टॉप स्टोरीज़
1. डेड स्किन सेल्स हटाए- Neem scrub removes dead skin cells
गर्मियों में त्वचा पर नीम स्क्रब का इस्तेमाल करने से धूप, धूल और मिट्टी के कारण त्वचा पर बनने वाली डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। नीम स्क्रब त्वचा को साफ, मुलायम और चमकदार बनाता है।
2. मुंहासों को करता है कम- Neem scrub reduces acne
पसीने और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने की वजह से गर्मियों में मुंहासों की परेशानी भी ज्यादा होती है। नीम का स्क्रब त्वचा को गहराई से साफ करके मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। नियमित तौर पर नीम का स्क्रब त्वचा पर लगाने से मुंहासे और मुंहासों की दाग हल्के हो जाते हैं।
3. ऑयल को हटाने में मददगार
नीम के एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण गर्मियों में त्वचा पर पैदा होने वाले ऑयल को भी हटाने में मददगार होता है। नीम स्क्रब त्वचा के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है, जिससे पिंपल्स की परेशानी कम होती है। त्वचा पर तेल को कंट्रोल करने से डलनेस और रेडनेस की परेशानी भी दूर होती है।ॉ
इसे भी पढ़ेंः OMH Self Tried: गर्मी की घमौरियों के लिए मैंने घर पर बनाकर लगाया नीम का ये लोशन, आप भी करें ट्राई
4. एलर्जी और इंफेक्शन से सुरक्षा- Neem Scrub protects against allergies and infections
मनीषा सिंह मेकओवर्स का कहना है कि नीम में एंटी-फंगल गुण गर्मियों में त्वचा पर होने वाले फंगल इंफेक्शन, रैशेज और एलर्जी की परेशानी भी दूर होती है। नीम स्क्रब गर्मियों में त्वचा की खुजली को शांत करके दमक को बढ़ाने में भी मददगार होता है।
5. त्वचा को दें ठंडक- Neem scrub gives coolness to the skin
नीम स्क्रब में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन ई गर्मियों में त्वचा को अंदर से ठंडक प्रदान करते हैं। इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहती है, जिससे पिंपल्स, एक्ने और रेडनेस की परेशानी दूर होती है। नीम स्क्रब का इस्तेमाल ऑयली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं।
6. रंगत को निखारे- Neem scrub brightens complexion
नीम स्क्रब में मौजूद पोषक तत्व डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। गर्मियों में त्वचा पर नीम स्क्रब लगाने से स्किन की रंगत निखरती है। नीम स्क्रब चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत भी बनाता है।
घर पर नीम स्क्रब बनाने का तरीका- How to make Neem Scrub at home
मनीषा सिंह मेकओवर के अनुसार, नीम स्क्रब को घर पर तैयार करना बहुत ही आसान काम है। 3 से 4 इंग्रेडिएंट्स के साथ इसे तैयार किया जा सकता है और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका
नीम स्क्रब बनाने के लिए सामग्री
- नीम की सूखी पत्तियां- 2 से 3 बड़े चम्मच
- बेसन – 1 चम्मच
- गुलाब जल – आवश्यकतानुसार
नीम स्क्रब बनाने का तरीका
- नीम पाउडर और बेसन को एक बाउल में मिलाएं।
- इस पेस्ट में अपनी सुविधा के अनुसार गुलाब जल को मिलाएं।
- इस पेस्ट को हल्का दरदरा रहने दें।
- चेहरे को नॉर्मल पानी से धोने के बाद नीम स्क्रब का इस्तेमाल करें।
- एक बार इस्तेमाल के बाद नीम स्क्रब बच जाए, तो इसे फ्रीज में स्टोर करें।
इसे भी पढ़ेंः स्किन एलर्जी डर्मेटाइटिस और एक्जिमा आपको कर सकती हैं परेशान, इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा
निष्कर्ष
गर्मियों में त्वचा को हेल्दी, ग्लोइंग और साफ करने में नीम स्क्रब का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। त्वचा के लिए नीम स्क्रब का इस्तेमाल एक घरेलू नुस्खा है। चेहरे पर नीम स्क्रब लगाने से पहले पैच टेस्ट लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या कोई अन्य स्किन से जुड़ी परेशानी हो रही है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
FAQ
क्या हम रोजाना चेहरे पर नीम लगा सकते हैं?
हां त्वचा पर रोजाना नीम का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं।नीम का स्क्रब कैसे लगाएं?
सबसे पहले चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद घर पर तैयार किया हुआ नीम स्क्रब नाक, गाल और फोरहेड पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 2 से 3 मिनट की मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।