Home Remedies For Ghamori: मई का महीना अभी शुरू ही हुआ है और तापमान आसमान छू रहा है। घर से बाहर निकलते ही धूप और गर्म हवाओं की वजह से पसीना टपकने लगता है। अब पसीना आ रहा है, तो घमौरियों का होना लाजिमी है। गर्मी में होने वाली घमौरियां बड़ों से लेकर बच्चों तक को परेशान करती है। कुछ लोगों के चेहरे और गर्दन पर घमौरियां होती हैं, तो कुछ पीठ पर होने वाली घमौरी से परेशान रहते हैं। घमौरियों में तेज खुजली और जलन परेशान कर देती है। कई बार खुजली करने से त्वचा पर चकत्ते भी पड़ जाते हैं। कुछ दिनों पहले की ही बात है। मेरा भतीजा पीठ की घमौरी से बहुत ज्यादा परेशान था। देर शाम जब वो खुजली से बहुत ज्यादा परेशान हो गया, तो भाभी ने उसे नहलाया, खुजली को कंट्रोल करने वाला पाउडर लगाया। इतना कुछ करने के बाद मेरा भतीजा थोड़ी देर तो शांत रहा, लेकिन फिर वही खुजली की शिकायत करने लगा। तब भाभी ने बर्फ से सिकाई कर दी।
हालांकि इसका कुछ ज्यादा असर नजर नहीं आया। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद अगले दिन मां ने अगले दिन घर पर नीम के पत्तों का लोशन तैयार किया। यकीन मानिए 2 से 3 बार के इस्तेमाल से ही मेरे भतीजे की घमौरियां बिल्कुल ठीक हो गईं। जब यह नुस्खा मेरे घर के बच्चे पर काम कर गया, तो मैंने सोचा इसके बारे में आपको भी बताया जाए। तो चलिए जानते हैं घमौरियों से छुटकारा दिलाने वाले इस खास नीम लोशन को बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः स्किन एलर्जी डर्मेटाइटिस और एक्जिमा आपको कर सकती हैं परेशान, इन आसान तरीकों से मिलेगा छुटकारा
नीम का लोशन बनाने के लिए सामग्री
- नीम की ताजा पत्तियां - 1 कटोरी
- नारियल का तेल - 4 से 5 चम्मच
- कपूर की गोलियां - 2 पीस
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
नीम का लोशन बनाने का तरीका
- सबसे पहले ताजा नीम की पत्तियों को पानी से धोकर अलग निकालकर रख लें।
- इसके बाद एक सॉस पैन में नारियल का तेल डालकर 1 से 2 मिनट के लिए गर्म करें।
- जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें नीम की पत्तियां डालकर पकाएं।
- इसी के बाद तेल में कपूर डाल दें और 1 से 2 मिनट के लिए गर्म करें।
- इन चीजों को कुछ देर गर्म करने के बाद गैस को बंद करें।
- अब नारियल के तेल, कपूर और नीम की पत्तियों के मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब यह सभी चीजें ठंडी हो जाए, तो इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- आप देखेंगे आपके पास बॉडी लोशन की तरह एक घोल तैयार हो चुका है।
- इसे एक कटोरी या बोतल में डालकर रखें।
- ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको इसे फ्रीज में ही स्टोर करना है।
कैसे करें नीम के लोशन का इस्तेमाल
- घमौरियों पर नीम का लोशन इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले शरीर के जिस हिस्से पर आपको घमौरियां निकली हुई हैं, उसे पानी से धो लें।
- ध्यान रहे घमौरियों को पानी से धोते समय किसी भी तरह के साबुन या बॉडी वॉश नहीं लगाना है।
- अब शरीर के हिस्से सूती कपड़े से पोंछ लें।
- इसके बाद घर पर तैयार किया गया नीम का लोशन लगाएं और छोड़ दें।
- घमौरियों से राहत पाने के लिए आप इस नीम के लोशन का इस्तेमाल रोजाना रात को सोने से पहले कर सकते हैं।
अगर आप या आपके परिवार में कोई सदस्य घमौरियों से जूझ रहा है, तो इस नीम के लोशन का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकि, अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है, तो इसका प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।