मानसून की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही त्वचा संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। मानसून का मौसम भले ही ताजगी और राहत लेकर आता हो, लेकिन इसके साथ ही यह त्वचा संबंधी समस्याओं का भी कारण बन सकता है। इस समय हवा में नमी ज्यादा रहती है, जिससे ऑयली त्वचा के साथ-साथ स्किन इंफेक्शन, पिंपल्स और एक्ने जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए नेचुरल उपाय आजमाए जा सकते हैं, जिनका त्वचा पर बुरा असर भी नहीं होता है। खासकर, नीम की पत्तियों का इस्तेमाल त्वचा के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है। नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, ऐसे में अगर आप इससे बने फेस पैक को चेहरे पर लगाते हैं तो लाभ मिल सकता है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी नीम की पत्तियों से 5 तरह के फेस पैक बनाने के तरीके बता रही हैं।
नीम की पत्तियों से फेस पैक कैसे बनाएं? - How To Make Neem Face Pack At Home
1. नीम और हल्दी फैस पैक
जिन लोगों को स्किन इंफेक्शन की शिकायत रहती है उनके लिए नीम और हल्दी के इस्तेमाल से बना फेस पैक मानसून के मौसम में लाभदायक साबित हो सकता है। इस बनाने के लिए 10-12 नीम की पत्तियों को पीसकर महीन पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट में एक चौथाई छोटी चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, समय पूरा होने पर ताजे पानी से चेहरा धोएं। यह फेस पैक मुंहासों को कम करता है और त्वचा को साफ करता है वहीं हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर के ये 4 फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा
टॉप स्टोरीज़
2. नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर होने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कम करती है और नीम त्वचा को साफ करता है। इस फेस पैक का नियमित इस्तेमाल त्वचा को निखारता है और सॉफ्ट बनाता है। फेस पैक बनाने के लिए 10-12 नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं और फिर फेस पैक के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
3. नीम और दही का फेस पैक
जिन लोगों की त्वचा ड्राई रहती है उन्हें नीम और दही का फेस पैक लगाना चाहिए। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, नियमित रूप से इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा हाइड्रेट होती है और नेचुरली ग्लोइंग नजर आती है। फेस पैक बनाने के लिए 10-12 नीम की पत्तियों का पेस्ट तैयार करें और इसमें ताजा दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद ताजे पानी से चेहरा साफ करें।
इसे भी पढ़ें: रात में चेहरे पर सीरम कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और पाएं हाइड्रेटेड स्किन
4. नीम और शहद का फेस पैक
ड्राई स्किन के लिए नीम और शहद से बना फेस पैक भी लाभदायक साबित होता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और नीम त्वचा को साफ करता है। फेस पैक बनाने के लिए 10-12 नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में शहद मिलाएं और फिर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। समय पूरा होने पर इसे ताजे पानी से साफ करें।
5. नीम और चंदन का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 10-12 नीम की पत्तियां, 1 चम्मच चंदन पाउडर और जरूरत अनुसार गुलाबजल चाहिए होगा। फेस पैक बनाने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, आखिर में ताजे पानी से धो लें। चंदन त्वचा को ठंडक देता है और नीम त्वचा को हेल्दी रखता है। इस फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
किसी भी नए उपाय को अपनाने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें, खासकर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव हो।
All Images Credit- Freepik