मॉनसून में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर के ये 4 फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

मॉनसून में अक्सर लोगों को चिपचिपी त्वचा, मुंहासों, त्वचा संक्रमण और फोड़े-फुंसियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप चंदन पाउडर से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉनसून में चेहरे पर लगाएं चंदन पाउडर के ये 4 फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा


Chandan Face Pack for Monsoon: खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्राचीन काल से ही चंदन पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा है। चंदन पाउडर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। पहले लोग चंदन की लकड़ी को घिसकर पेस्ट बनाते थे। हालांकि, अब चंदन पाउडर मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इतना ही नहीं, कई कॉस्मेटिक कंपनियां, चंदन से साबुन, फेसवॉश और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाती हैं। आप चाहें तो चंदन पाउडर को फेस पैक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर न सिर्फ त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। बल्कि, यह त्वचा की जलन और खुजली से भी राहत दिलाता है। चंदन पाउडर लगाने से त्वचा पर निखार आता है और मुंहासों से भी निजात मिलता है। मॉनसून में अक्सर लोगों को चिपचिपी त्वचा, मुंहासों, त्वचा संक्रमण और फोड़े-फुंसियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप चंदन पाउडर से बने इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मॉनसून के लिए चंदन पाउडर फेस पैक

1. चंदन पाउडर और हल्दी फेस पैक

मॉनसून में त्वचा पर फोड़े-फुंसियां और इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में संक्रमण को कम करने के लिए आप चंदन पाउडर और हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल करने सकते हैं। दरअसल, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और गुलाब जल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज कर लें।

इसे भी पढ़ें- Chandan Powder for Face: चंदन पाउडर के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 4 चीजें

2. चंदन और संतरे के छिलकों का पाउडर 

मॉनसून में चंदन और संतरे के छिलकों का पाउडर लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। संतरे के छिलके और चंदन पाउडर, त्वचा की चिपचिपाहट को दूर कनरे में मदद करता है। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर और थोड़ा-सा पानी मिक्स करें। इस फेस पैक को त्वचा पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक को लगाने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। 

chandan powder

3. चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

चंदन पाउडर की तरह ही, मुल्तानी मिट्टी भी स्किन के लिए लाभकारी होती है। मुल्तानी मिट्टी, त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निजात दिलाने में असरदार होती है। मुल्तानी मिट्टी, ऑयली स्किन की चिपचिपाहट को कम करने में मदद करती है। इसके लिए आप 1-1 चम्मच चंदन पाउर और मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा लें। आप मॉनसून में रोजाना इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। इससे फोड़े-फुंसियों, मुहासों और इंफेक्शन से भी बचाव होगा

इसे भी पढ़ें- ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाएं चंदन के ये 4 फेस पैक

4. चंदन पाउडर और बेसन फेस पैक

चेहरे पर चंदन पाउडर और बेसन फेस पैक लगाना भी फायदेमंद हो सकता है। मॉनसून में इस फेस पैक को लगाने से त्वचा का निखार बढ़ेगा। दरअसल, मॉनसून में त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में बेसन त्वचा की रंगत में सुधार कर सकता है। इसके लिए आप चंदन पाउडर और बेसन को एक साथ मिक्स करें। इसमें पानी या फिर गुलाब जल मिक्स करें। अब फेस पैक को त्वचा पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।

Read Next

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर इस तरह बनाएं पील ऑफ मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer