Aloe Vera Face Pack to Remove Acne Scars: चेहरे पर मुंहासे होना एक आम समस्या है। लड़के हों या लड़कियां, हर किसी को मुंहासों से परेशान होना पड़ता है। युवावस्था में मुंहासों की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में अक्सर लोग मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। एक समय के बाद, मुंहासे तो मिट जाते हैं, लेकिन इनके निशान चेहरे पर ही रह जाते हैं। मुंहासों के निशान चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऐसे में आप मुंहासों के निशान या दाग मिटाने के लिए एलोवेरा के फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं चेहरे के निशान मिटाने के लिए एलोवेरा फेस पैक्स (Aloe Vera Face Packs in Hindi)-
चेहरे से मुंहासों के दाग मिटाने के लिए एलोवेरा फेस पैक
1. एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक- Aloe Vera and Haldi Face Pack
चेहरे से मुंहासों के दाग-धब्बे मिटाने के लिए आप एलोवेरा में हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें चुटकी भर हल्दी डालें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। फिर 20-25 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। आप इस फेस पैक को रात को सोने से पहले लगा सकते हैं। कुछ दिनों तक रोजाना इस फेस पैक को लगाने से मुंहासों के निशान आसानी से मिट जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- स्किन को गोरा और ग्लोइंग बनाने के लिए करें एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल, जानें तरीका
2. एलोवेरा और चावल के पानी का फेस पैक- Aloe Vera and Rice Water Face Pack
अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के निशान या दाग हैं, तो आप एलोवेरा और चावल के पानी का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें चावल का पानी मिलाएं। फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करें। आप आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप एलोवेरा और चावल के पानी के फेस पैक को दिन में एक बार लगा सकते हैं। अगर आपके पास समय नहीं है, तो आप सप्ताह में 1-2 बार भी लगा सकते हैं।
3. एलोवेरा और टमाटर के रस का फेस पैक- Aloe Vera and Tomato Juice Face Pack
एलोवेरा और टमाटर के रस का फेस पैक भी मुंहासों के निशान मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप टमाटर के रस में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस फेस पैक को मुंहासों के निशान पर लगाएं। आधे घंटे बाद आप चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो एलोवेरा और टमाटर का फेस पैक अप्लाई करने से बचें।
इसे भी पढ़ें- Aloe Vera for Skin: एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को होगा नुकसान
अगर आपके चेहरे पर भी मुंहासों के निशान हैं, तो आप एलोवेरा-हल्दी, एलोवेरा-चावल के पानी और एलोवेरा-टमाटर के रस का फेस पैक लगा सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इनमें से किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।