चेहरे की त्वचा की देखभाल के लिए आप घेरलू चीजों से फेस पैक तैयार कर सकते हैं। घर में मौजूद मेथी दाना और एलोवेरा जेल आपकी स्किन से जुड़ी अधिकतर समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में होने वाले कील-मुंहासे, पिग्मेंटेशन, झाइयां, झुर्रियां और दाने की समस्या में निजात मिलता है। यही, वजह है कि लोगों द्वारा सदियों से मेथी दाने और एलोवेरा का उपयोग किया जा रहा है। बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट के स्थान पर आप मेथी दाने और एलोवेरा जेल के फेस पैक का इस्तेमाल कर चेहरे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आगे जानते हैं इस फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका।
मेथी दाना और एलोवेरा फेस पैक के फायदे - Methi Dana And Aloe Vera Face Pack Benefits In Hindi
एक्सफोलिएशन करें
मेथी दाने में एक्सफोलिएटिंग गुणों होते हैं। जब इसे पीसकर पेस्ट बना लिया जाता है, तो यह एक प्राकृतिक स्क्रब के रूप में कार्य करता है। यह त्वचा से मृत कोशिकाओं और गंदगी को हटाने में मदद करता है। इसके प्रभाव को बढ़ाने के लिए आप इसमें एलोवेरा मिला सकते हैं। इस फेस पैक से अतिरिक्त तेल और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। साथ ही यह फेस पैक रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है। इसके अलावा मुंहासे और ब्लैकहेड्स को भी रोकता है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करें
एलोवेरा अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें अधिक मात्रा में पानी और म्यूकोपॉलीसेकेराइड होते हैं, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं, जब आप मेथी दाने और एलोवेरा का उपयोग एक साथ करते हैं, तो यह एक पावरफुल फेस पैक बन जाता है। इस पैक से त्वचा मुलायम और कोमल बनती है।
एंटी-एजिंग
मेथी दाना और एलोवेरा दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, जो फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों से लड़ते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में मदद करते हैं। मेथी दाना में नियासिन और पोटेशियम त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करते हैं और डैमेज को कम करते हैं। इससे झुर्रियां कम होती है।
मेथी दाना और एलोवेरा फेस पैक कैसे तैयार करें और उपयोग करें - How To Use Methi Dana And Aloe Vera Face Pack In Hindi
- इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आप करीब 2 बड़े चम्मच मेथी दाना लें।
- इसे बारीक पीस कर एक बाउल में डालें।
- अब इसमें करीब 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल को मिलाएं।
- ऊपर से एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स कर लें।
- आपका फेस पैक तैयार हैं।
- चेहरे को पानी से साफ करने के बाद आप इस पैक को अप्लाई करें।
- इस फेस पैक को करीब 20 से 25 मिनट तक हल्का सूखने दें।
- जब यह सूख जाएं तो इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
Methi Dana And Aloe Vera Face Pack Benefits: सप्ताह में इस उपाय को करीब दो से तीन बार अपनाएं। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे की रंगत में फर्क दिखने लगेगा। इस फेस पैक से चेहरा साफ होता है और ओपन पोर्स से गंदगी साफ होती है।