दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

सर्दियों में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिसको दूध और गुलाब जल से ठीक कर निखार पाया जा सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

सर्दियों में ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा में रूखापन हो जाता है। इसकी वजह से त्वचा फट जाती है। त्वचा को शरीर की तरह ही पर्याप्त पोषण की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप दूध और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। दूध शरीर को सेहतमंद बनाने के साथ ही त्वचा को भी खूबसूरत बनाने का काम करता है। इसके साथ गुलाब जल मिलाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। त्वचा पहले से ज्यादा चमकदार और स्वस्थ हो जाती है।  

दूध और गुलाब जल लगाने के फायदे 

सर्दियो में गुलाब जल लगाने से चेहरे की चमक को बढ़ती है। गुलाब जल के हाइड्रेटिंग गुण चेहरे को सुंदर बनाने का काम करते हैं। ये त्वचा के मुंहासे, रूखापन, तेज हवा केे कारण त्वचा के विकारों को दूर करने का काम करता है। गुलाब जल को मॉइस्चराइजिंग क्रीम, टोनर व क्लींजर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  

इसे भी पढ़े : ठंड में चेहरे की चमक कैसे बढ़ाएं: सर्दियों में चेहरे की खोई चमक दोबारा पाने के लिए अपनाएं ये 6 तरीके 

rose water and milk for glowing skin

दूध और गुलाब जल तैलीय त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है। रात को मात्र गुलाब जल लगाकर सोने से ही आपकी त्वचा जल्द ही चमकार हो जाती है। सर्दियों में गुलाब जल को दूध के साथ मिलाकर लगाया जाए तो इससे चेहरे में नमीं बनी रहती है। दूध और गुलाब जल एक मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे त्वचा बेदाग और खूबसूरत बनती है।   

गुलाब जल और दूध त्वचा के रोम छिद्र से गंदगी को हटाकर उसे मॉइस्चर प्रदान करता है। इसके साथ ही ये चेहरे के पीएच लेवल को भी बैलेंस बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। सर्दियों में त्वचा के फटने की समस्या में भी ये  मिश्रण बेहतर कार्य करता है। गुलाब जल और दूध त्वचा में प्राकृतिक चमक को बनाए रखने का काम करते हैं।  

क्या फायदे होते हैं  

  • चेहरा ग्लो करने लगता है 
  • झुर्रियां कम होने लगती हैं।  
  • मेकअप के प्रभाव कम होते हैं।  
  • तैलीय त्वचा नॉर्मल हो जाती है।  

इसे भी पढ़े : घर पर चेहरे को ग्लोइंग, चमकदार बनाने के लिए फॉलो करें सिर्फ ये 5 उपाय 

दूध और गुलाब जल को इस्तेमाल करने का तरीका  

  • इसके लिए आपके पास एक कप दूध होना चाहिए  
  • इसमें आप दो चम्मच गुलाब जल मिला दें 
  • बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें आधा नींबू भी डाल सकते हैं।  
  • मिश्रण तैयार होने पर आप एक रुई की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं।  
  • जब मिश्रण पूरे चेहरे पर लग जाए तो इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।  
  • जब ये सूख जाए तो इसे नॉर्मल या गुनगुने पानी से धो लें।  
  • इसके अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आप रात में उपयोग कर सकते हैं।  

 

Read Next

एलोवेरा का फेस पैक कैसे बनाएं? जानें आसान तरीके

Disclaimer