Expert

मीरा कपूर चेहरे पर लगाती हैं कच्चे दूध और गुलाब जल का टोनर, जानें इसके फायदे

Mira Kapoor use DIY Raw milk and Rose water tonner for glowing skin: मीरा कपूर त्वचा पर स्पेशल घर पर कच्चे दूध और गुलाब जल से तैयार टोनर लगाती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
मीरा कपूर चेहरे पर लगाती हैं कच्चे दूध और गुलाब जल का टोनर, जानें इसके फायदे

Mira Kapoor use DIY Raw milk and Rose water tonner for glowing skin : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर अपनी नैचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। टीवी इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई ऐसे मौके आए हैं, जब मीरा कपूर ने अपनी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट फैंस के साथ शेयर किया है। मीरा कपूर ने कई बार बताया है कि वे स्किन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट या मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं, बल्कि केमिकल-फ्री, घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं। हालही में मीरा कपूर ने बताया कि वो अपनी त्वचा पर कच्चे दूध और गुलाब जल का टोनर लगाती हैं।

उन्होंने कहा, घर पर कच्चे दूध और गुलाब जल से बनाया हुआ टोनर मेरी स्किन को सिर्फ तरोताजा नहीं रखता है, बल्कि उसे गहराई से नमी भी देता है। मीरा कपूर द्वारा शेयर किए गए टोनर की जानकारी के बाद लड़की इसके बारे में जानना चाहती है। इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे।


Home Made Skin Toner: அழகான, மென்மையான சருமத்திற்கு வீட்டிலேயே இந்த ஸ்கின்  டோனரை செய்யுங்க | OnlyMyHealth

गुलाब जल और कच्चे दूध का टोनर कैसे बनाएं- How to Make Raw Milk and Rose water Tonner

दिल्ली की ब्यूटीशियन और स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर का कहना है कि गुलाब जल और कच्चे दूध का इस्तेमाल टोनर के रूप में करना हर प्रकार की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल और कच्चे दूध से बना टोनर स्किन को गहराई से पोषण देकर साफ करता है, जिससे दाग-धब्बे हटाने में मदद मिलती है। खास बात ये है कि गुलाब जल और कच्चे दूध का टोनर लड़कियां आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

आवश्यक सामग्री

गुलाब जल- 2 बड़ा चम्मच

कच्चा दूध- 2 बड़ा चम्मच

स्प्रे बॉटल- 1

कॉटन बॉल-  3 से 4 पीस

बनाने का तरीका

- एक साफ लें और उसमें 2 बड़ा चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच कच्चा दूध डालें।

-  दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि कोई लंप न रह जाए।

-  इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।

- इसे फ्रिज में रखें और 3-4 दिन तक उपयोग करें।

 इसे भी पढ़ेंः पीरियड क्रैम्प्स से राहत पाने के लिए Alia Bhatt की ट्रेनर ने शेयर किए 4 बेस्ट योगासन

Toner for Glowing skin : உங்கள் சருமத்தை ஈரப்பதத்துடன் வைத்திருக்க  வீட்டிலேயே இதை செய்யுங்கள்!! | OnlyMyHealthत्वचा पर टोनर कैसे लगाएं?

  • सबसे पहले चेहरे को पानी और फेस वॉश से साफ करके सुखा लें।
  • फिर इस टोनर को कॉटन पैड से चेहरे पर थपथपाएं।
  • इस टोनर का इस्तेमाल सुबह एक बार और रात को सोने से पहले करें।

कच्चे दूध और गुलाब जल का टोनर लगाने के फायदे- Benefits of applying raw milk and rose water toner

- कच्चे दूध में एंटी ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। यह त्वचा को गहराई से साफ करके मुलायम बनाता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा में नमी को लॉक करके कोमल रखता है।

- ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो डार्क स्पॉट्स को दूर करता है।

इसे भी पढ़ेंः करौंदा बन सकता है किडनी की पथरी का कारण, जानें इसे ज्यादा खाने के अन्य नुकसान

- यह टोनर त्वचा पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही त्वचा की सूजन को भी घटाते हैं।

- दिनभर त्वचा पर धूल, मिट्टी और प्रदूषण लगने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन डीप क्लीन होती है।

निष्कर्ष

मीरा कपूर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला कच्चे दूध और गुलाब जल का टोनर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को डीप क्लीन करके मुलायम और चमकदार बनाता है। खास बात ये है कि इस टोनर का इस्तेमाल आप आसानी से घर पर ही कर सकते हैं।

Read Next

गर्मियों में सेंसिटिव स्किन का रखें खास ख्याल, डॉक्टर से जानें असरदार टिप्स

Disclaimer

TAGS