ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें गुलाब और ओट्स पाउडर का ये फेस मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Rose And Oats Face Mask: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपने चेहरे पर गुलाब और ओट्स से तैयार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें गुलाब और ओट्स पाउडर का ये फेस मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Rose And Oats Face Mask: सुंदर दिखने के लिए और नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं अक्सर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन घर में मौजूद चीजों से आप बिना केमिकल का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर किए निखरी त्वचा पा सकते हैं। जी हैं रोजाना आप जिस ओट्स को हेल्दी रहने के लिए अपनी डाइट में शामिल करते हैं, उसके साथ गुलाब की पंखुरियों का पाउडर मिलाकर त्वचा पर लगाने से आपको आपको चमकदार और निखरी त्वचा मिल सकती है। आइए स्किन केयर इंफ्लुएंसर सोन कंवर से जानते हैं गुलाब और ओट्स फेस मास्क बनाने की विधि के बारे मे। 

चमकती त्वचा के लिए गुलाब और ओट्स फेस मास्क रेसिपी - Rose And Oats Face Mask Recipe For Glowing Skin in Hindi 

सामग्री:

  • गुलाब की पंखुड़ियां- 1/4 कप सूखी 
  • ओट्स पाउडर - 2 बड़े चम्मच 
  • पानी या गुलाब जल - जरूरत अनुसार 

फेस मास्क बनाने की विधि - 

  • सूखे गुलाब की पंखुड़ियों और ओट्स के पाउडर को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें।
  • फिर एक बाउल में पिसी हुई सामग्री को खाली कर लें। 
  • अब एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी या गुलाब जल मिलाएं। 

मास्क लगाने का तरीका - 

  • चेहरे पर इस फेस मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। 
  • अब आंखों के क्षेत्र को बचाते हुए फेस मास्क को समान रूप से चेहरे पर लगा लें।
  • फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब मास्क हल्का हल्का गिला रह जाए तो सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे को मसाज करें। 
  • अब अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। 

त्वचा के लिए गुलाब और ओट्स फेस मास्क के फायदे - Benefits Of Rose And Oats Face Mask For Skin in Hindi 

  • चमकती त्वचा - गुलाब में मौजूद नेचुरल ऑयव और ओट्स के एक्सफ़ोलीएटिंग गुण आपके चेहरे को एक चमकदार रंगत देने में मदद करते हैं। 
  • हाइड्रेशन - गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है, जबकि ओट्स स्किन की नमी बनाए रखने का काम करता है।
  • एक्सफोलिएशन - ओट्स आपकी स्किन को सॉफ्ट एक्सफोलिएशन देने में मदद करता है, जो आपकी स्किन को एक चिकनी बनावट देने के लिए डेड स्किन सेल्स को हटाता है। 
  • सूजन रोधी गुण - गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को आराम देकर सूजन को कम कर सकते हैं।
  • स्किन को बनाए मुलायम - ओट्स आपकी स्किन को मुलायम बनाकर उसे सॉफ्ट और चमकदार बनाने में मदद करता है। 

स्किन को नेचुरल तरीके से चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आप इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit : Freepik 

 

Read Next

डार्क सर्कल का रामबाण उपाय है एलोवेरा जेल, विटामिन ई और बादाम तेल का मिश्रण, जानें प्रयोग का आसान तरीका

Disclaimer