Expert

एक्ट्रेस भाग्यश्री चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा, केसर और ओट्स का फेस मास्क, जानें इसे लगाने के फायदे

एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए आप घर पर आप एलोवेरा, ओट्स, विटामिन ई कैप्सूल और केसर से फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्ट्रेस भाग्यश्री चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा, केसर और ओट्स का फेस मास्क, जानें इसे लगाने के फायदे

55 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस भाग्यश्री की खूबसूरती के बहुत सारे दिवाने हैं। इस उम्र में भी भाग्यश्री अपने आपको काफी फिट और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में कामयाब है। हर महिला और लड़की, जो चेहरे पर बढ़ती उम्र के लक्षणों से परेशान रहती है, एक्ट्रेस भाग्यश्री के बताएं टिप्स और नुस्खों को जरूर ट्राई करती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वे न सिर्फ हेल्दी डाइट और फिट रहने के टिप्स शेयर करती हैं, बल्कि चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के घरेलू नुस्खे भी अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। हालही में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए एलोवेरा, केसर, ओट्स, गुलाब जल और विटामिन ई का फेस मास्क के फायदों और इसे बनाने के तरीके के बारे में बताया है। 

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर फेस मास्क कैसे बनाएं? - How to Make Face Mask At Home For Glowing Skin in Hindi?

सामग्री- 

  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
  • केसर- 3-4 रेशे 
  • ओट्स 1 बड़ा चम्मच
  • विटामिन ई ऑयल 1 कैप्सूल

मास्क बनाने की विधि- 

  • सबसे पहले एक बाउल में केसर के रेशों को 1 बड़े चम्मच गुलाब में 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। 
  • अब इस बाउल में एलोवेरा जेल, ओट्स और विटामिन ई ऑयल डालकर चिकना पेस्ट बनने तक मिलाएं। 
  • रात को सोने से पहले इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। 
  • 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

होममेड फेस मास्क लगाने के फायदे - Benefits Of Homemade Face Mask in Hindi 

  • एलोवेरा के हाइड्रेटिंग गुण त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं, चेहरे की सूजन और सनबर्न को कम करते हैं। इसके अलावा, झुर्रियों और महीन रेखाओं को भी कम करने में मदद करते हैं। 
  • केसर का उपयोग चेहरे पर मौजूद काले धब्बों को हल्का करने और त्वचा की रंगत को एक समान करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाते हैं।
  • ओट्स के एक्सफोलीएटिंग गुण धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं। इसके साथ, चेहरे की जलन और रेडनेस को भी कम करते हैं। 
  • गुलाब जल आपके पोर्स को कसता है और स्किन को दोबारा रिकवर करने का काम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की रेडनेस को कम करने और स्किन एलर्जी को शांत करता है। 
  • विटामिन ई के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को नुकसान होने से बचाते हैं। इसके साथ आपकी स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है।
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इस फेस मास्क का इस्तेमाल रोजाना या हफ्ते में 3 से 4 बार कर सकते हैं। लेकिन अपने स्किन टाइप और एलर्जी को ध्यान में रखते हुए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

कम उम्र में ही आंखों के नीचे हो गई हैं झुर्रियां, तो जानें कारण और बचाव के उपाय

Disclaimer