सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग रखने में मदद करता है। जानें सर्दियों में ग्लोइंग के लिए एलोवेरा जेल कैसे इस्तेमाल करना है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें


Is Aloe vera Good For Skin In Winter: सर्दियों में हमारे शरीर के साथ त्वचा में भी कई बदलाव आते हैं। मौसम में ड्राईनेस बढ़ने के कारण त्वचा भी ड्राई होने लगती है। ऐसे में अगर स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखा जाए, तो स्किन रूखी और बेजान नजर आ सकती है। इसलिए सर्दियों में भी त्वचा पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए डाइट और स्किन केयर रूटीन दोनों फॉलो करना जरूरी है। स्किन को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधित समस्याओं का खतरा भी कम होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दियों में एलोवेरा जेल कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? आइए लेख के माध्यम से जानें सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा जेल कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।

inside-winter-skin-care

सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये चीजें- How To Use Aloe Vera For Glowing Skin

एलोवेरा और बादाम तेल- Aloevera and Almond Oil

एलोवेरा और बादाम तेल का मिश्रण डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता है। बादाम तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई मौजूद होता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। 1 चम्मच एलोवेरा में कुछ बूंदे बादाम तेल की मिला लें। रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर मसाज करके सोएं। सुबह उठकर चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।

एलोवेरा और नारियल तेल- Aloevera with Coconut Oil

एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जरूरी है। नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई होने के साथ कई मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से ड्राई और डल स्किन की समस्या कम होती है। मिश्रण बनाने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा में 8 से 10 बूंदे नारियल तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे आप गर्दन और हाथ-पैरों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में चेहरे पर जरूर लगाएं एलोवेरा जेल, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

एलोवेरा और ग्लिसरीन- Aloevera and Glycerine

ग्लिसरीन और एलोवेरा ड्राई स्किन की समस्या कम करते हैं। इससे स्किन की डलनेस कम होती है और त्वचा में निखार बना रहता है। इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा में 6 से 7 बूंदे ग्लिसरीन की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सोने से पहले चेहरे पर अच्छे से मसाज करें और सुबह फेस वॉश कर लें।

एलोवेरा जेल और हल्दी- Aloevera with Turmeric

एलोवेरा जेल में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये स्किन को इंफेक्शन से बचाने और ग्लोइंग रखने में मदद करते हैं। इसे आप नहाने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट लगाकर रखें। इसे आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- त्‍वचा की खुजली से छुटकारा दिलाएगा कॉफी पाउडर और एलोवेरा का बॉडी स्क्रब, जानें बनाने का तरीका  

एलोवेरा जेल और गुलाब जल- Aloevera with Rose Water

एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। गुलाब जल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इस्तेमाल के लिए नहाने के बाद एलोवेरा जेल में थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसे मॉइस्चराइजर की तरह ही इस्तेमाल करें।

अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आप पैच टेस्ट के बाद इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Next

सर्दियों में स्किन की ड्राईनेस दूर करेगी ग्‍ल‍िसरीन से बनी ये होममेड नाइट क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer